कस्तूरी का तांत्रिक उपयोग / असली कस्तूरी की पहचान

कस्तूरी का तांत्रिक उपयोग / असली कस्तूरी की पहचान – कस्तूरी कस्तूरी नामक मृग में से पाई जाती हैं. ऐसा माना जाता है की कस्तूरी मृग हिमालय में पाए जाते हैं. और वही पर रहते हैं. कस्तूरी मृग की कस्तूरी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. इसलिए इसका उपयोग इंसान अपनी सेहत के लिए भी करता हैं.

Kasturi-ka-tantrik-upyog-asli-pahchan (3)

ऐसा माना जाता है की कस्तूरी के उपयोग से काफी सारी बीमारी को ठीक किया जा सकता हैं. इसके अलावा कस्तूरी का उपयोग तांत्रिक साधना आदि में भी किया जाता हैं. वैसे कस्तूरी महंगी होने के साथ-साथ बहुत ही दुर्लभ भी हैं. कस्तूरी आसानी से नहीं मिलती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कस्तूरी का तांत्रिक उपयोग बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कस्तूरी का तांत्रिक उपयोग

कस्तूरी के कुछ तांत्रिक उपयोग हमने नीचे बताए हैं.

अगर आप जीवन में खुशहाली और सुख चाहते हैं. तो कस्तूरी से नीचे दिया गया तांत्रिक उपाय करे.

  • अगर आप जीवन में सुख चाहते हैं. और आप चाहते है की आपके जीवन में कभी भी धन की कमी न हो. आपको नियमतिरूप से कुछ काम करने होगे. जैसे की
  • सुबह उठने के बाद आपको नाह धोकर शुद्ध हो जाना हैं. इसके बाद सुबह के समय जब भी आपको समय मिले गाय को रोटी खिलानी हैं.
  • इसके बाद आपको सुबह के समय ही एक कलश जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर किसी बरगद के पेड़ को अर्पित कर देना हैं.
  • आपको रोजाना अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाना हैं. और चींटियों को आटे की गोली बनाकर खिलानी हैं.
  • इतना हो जाने के बाद आपको कही से शुद्ध कस्तूरी लेकर आना हैं.
  • अब एक चमकीले पीले कपडे में कस्तूरी को अच्छे से लपेटकर अपने घर की तिजोरी में रख देना हैं.

सिर्फ इतना करने पर आपके घर में खुशहाली आएगी. और आपको सुख की प्राप्ति होगी. कस्तूरी का यह उपाय आप रोजाना नहीं कर सकते हैं. तो सप्ताह में किसी भी एक दिन का चयन करके उस दिन यह उपाय करे.

नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण – सम्पूर्ण जानकारी

कस्तूरी का यह तांत्रिक उपाय बहुत ही आसान और अचूक है. इसलिए आप इसे आसानी से कर सकते हैं. यह उपाय करने से आपको अवश्य ही धन और खुशहाली की प्राप्ति होगी.

Kasturi-ka-tantrik-upyog-asli-pahchan (1)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

असली कस्तूरी की पहचान

असली कस्तूरी की पहचान के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप असली कस्तूरी की पहचान करना चाहते हैं. तो एक अंगीठी में थोड़े से कोयले जलाए. अब आपके पास मौजूद कस्तूरी में से थोड़ी सी कस्तूरी जलते हुए कोयले में डाले. अगर कस्तूरी नकली होगी तो कोयले पर गिरते ही जलकर भस्म हो जाएगी. और कस्तूरी असली होगी तो काफी समय तक कस्तूरी जलेगी नहीं. और धीरे-धीरे जलने के साथ आपको कस्तूरी में बुलबुले जैसा दिखाई देगा. तो इस तरीके से आप असली और नकली कस्तूरी की पहचान कर सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर कस्तूरी को छूने पर आपको कस्तूरी सुखी हुई नजर आ रही हैं. तो ऐसी कस्तूरी नकली होती हैं. कस्तूरी को छूने पर अगर कस्तूरी चिकनी जैसी महसूस हो रही हैं. तो मान लीजिए. वह कस्तूरी असली हैं.
  • असली कस्तूरी को सफ़ेद रंग के कपडे में लपेटकर रखने पर वह पीली हो जाती हैं. इस तरीके से भी असली कस्तूरी की पहचान की जा सकती हैं.
  • असली कस्तूरी की पहचान करने के लिए आप एक यह तरीका भी अपना सकते हैं. आपको एक पतला धागा लेना हैं. और हिंग के पानी में डुबो देना हैं. इससे धागे पर हिंग की खुशबु चढ़ जाएगी. अब धागे को सुई में डालकर कस्तूरी में से निकाले. अगर कस्तूरी असली होगी तो धागे पर से हिंग की खुशबु हट जाएगी. और धागे पर कस्तूरी की खुशबु चढ़ जाएगी.

तो कुछ इस प्रकार से आप असली और नकली कस्तूरी की पहचान कर सकते हैं.

Kasturi-ka-tantrik-upyog-asli-pahchan (2)

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कस्तूरी का तांत्रिक उपयोग बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कस्तूरी का तांत्रिक उपयोग / असली कस्तूरी की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment