केतु के उपाय किस दिन करें / केतु को खुश करने के उपाय

केतु के उपाय किस दिन करें / केतु को खुश करने के उपाय – कुल नवग्रह में से केतु ग्रह को भी बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता हैं. केतु ग्रह को छाया ग्रह के रूप में भी जाना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु ग्रह को अशुभ ग्रह माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की किसी भी जातक की कुंडली में केतु ग्रह मौजदू हैं. तो ऐसे जातक के जीवन में कई सारी समस्या उत्पन्न होती हैं.

Ketu-ke-upay-kis-din-kre-khush-krne-upay (1)

ऐसी समस्या से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय करने होते हैं. जिससे केतु प्रसन्न होता है. और आपके जीवन की समस्या को दूर करता हैं. ऐसे ही कुछ उपाय तथा केतु को प्रसन्न करने के नुस्खे आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की केतु के उपाय किस दिन करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

केतु के उपाय किस दिन करें                   

कुछ लोगो को केतु को प्रसन्न करने के उपाय तो आते हैं. लेकिन केतु का उपाय किस दिन करना चाहिए इसकी जानकारी नहीं होती हैं. अगर आप भी केतु का उपाय करते हैं. तो आपको केतु का उपाय बुधवार के दिन करना चाहिए.

ऐसा माना जाता है की भगवान गणेशजी केतु के कारक देवता हैं. और गणेशजी का शुभ दिन बुधवार का दिन माना जाता हैं. इसलिए आपको बुधवार के दिन ही केतु का उपाय करना चाहिए. केतु का उपाय करने के लिए यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता हैं. और आपको विशेष प्रकार का लाभ भी होता हैं.

अगर आप केतु के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं. और केतु के बुरे प्रभाव को दूर करना चाहते हैं. तो बुधवार के दिन स्नान आदि करने के बाद भगवान गणेशजी की पूजा-अर्चना करे. तथा इस दिन दान आदि भी करे. इस दिन अथर्वास्तोत्र का पाठ करना भी शुभ माना जाता हैं. यह उपाय करने से केतु का बुरा प्रभाव आपकी कुंडली में से हट जाएगा. और आपको सुख की प्राप्ति होगी.

Ketu-ke-upay-kis-din-kre-khush-krne-upay (2)

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

केतु को खुश करने के उपाय

केतु को खुश करने के कुछ कारगर और प्रभावशाली उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप अपने जीवन में से केतु का बुरा प्रभाव हटाना चाहते हैं. तो केतु को खुश करने के लिए किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को काली गाय का दान करना चाहिए. अगर आप काली गाय का दान नहीं कर सकते हैं. तो आपको काली गाय को चारा खिलाना चाहिए. और उसकी सेवा करनी चाहिए. इस प्रकार से इस आसान उपाय से केतु प्रसन्न होता हैं.
  • केतु को प्रसन्न करने के लिए आप काले तथा सफ़ेद कुत्ते को खाना खिला सकते हैं. अगर ऐसा संभव नहीं हैं तो काले तथा सफ़ेद तिल को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे. इनमें से कोई भी उपाय करने से केतु प्रसन्न होता हैं.
  • केतु ग्रह को शांत करने के लिए आप किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराए. तथा कभी भी उनका अपमान न करे. यह उपाय करने से केतु प्रसन्न होता हैं. और आपके जीवन में से केतु का बुरा प्रभाव हट जाता हैं.

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

राहु केतु के लक्षण

राहू केतु के कुछ मुख्य लक्ष्ण हमने नीचे बताए हैं.

  • राहू केतु के बुरे प्रभाव के कारण व्यक्ति मानसिक बीमारी का शिकार बन जाता हैं.
  • व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त नहीं होती हैं.
  • व्यक्ति के जीवन में बहुत सारी समस्या उत्पन्न होने लगती हैं.
  • आपके कोर्ट कचहरी के चक्कर बढ़ सकते हैं.
  • इसके अलावा आपके साथ जीवन में कोई भी सड़क दुर्घटना हो सकती हैं.
  • इसके बुरे प्रभाव के कारण आपके शत्रु की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती हैं.

Ketu-ke-upay-kis-din-kre-khush-krne-upay (3)

मकर राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / मकर राशि की लड़कियां कैसी होती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की केतु के उपाय किस दिन करें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

हम आशा करते है की आज का हमारा यह केतु के उपाय किस दिन करें / केतु को खुश करने के उपाय आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

Leave a Comment