कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है / कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि

कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है / कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि – हिंदू सनातन धर्म में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती हैं. मनचाहा वरदान पाने के लिए भगवान कृष्ण की विधि सहित पूजा की जाती हैं. और उनके नाम से व्रत आदि भी किए जाते हैं. कलयुग के समय में भगवान कृष्ण को सभी का तारणहार माना जाता हैं. कलयुग में भगवान कृष्ण भक्तो के दुख हरके सुख प्रदान करते हैं.

Krishna-bhagwan-ka-vrat-kis-din-rkha-jata-h-puja-vidhi (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है तथा कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि क्या हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है

सनातन धर्म के अनुसार भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. अर्थात इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था. इसलिए भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन आप पूरा दिन भगवान श्री कृष्ण के नाम से व्रत रख सकते हैं.

इस दिन को जन्माष्टमी के दिन से जाना जाता हैं. जो की हर वर्ष हर्षो उल्लास के साथ मानाया जाता हैं. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करके पुरे दिन व्रत रखा जाता हैं. इसलिए आप साल में एक दिन इस दिन श्री कृष्ण के नाम से व्रत कर सकते हैं.

इसके अलावा आप हर महीने भगवान कृष्ण के नाम से व्रत करना चाहते हैं. तो आप हर महीने की अष्टमी के दिन श्री कृष्ण के नाम से व्रत कर सकते हैं. और उनकी पूजा अर्चना कर सकते हैं.

चमगादड़ किस देवता का वाहन है / चमगादड़ का घर में आना कैसा होता

कृष्ण पूजा विधि / कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि

भगवान कृष्ण की पूजा करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • कृष्ण भगवान की पूजा करने से पहले आपको स्नान आदि करके साफ़ वस्त्र धारण कर लेने हैं.
  • इसके पश्चात आपको भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा लेनी हैं.
  • इसके पश्चात साफ़ बर्तन में प्रतिमा रखकर शुद्ध जल, दही, शहद, दूध, गंगाजल, पंचमेवा आदि से भगवान को स्नान कराना हैं.
  • इसके बाद भगवान को साफ़ वस्त्र से अच्छे तरीके से पोछ ले.
  • इतना हो जाने के बाद भगवान को रंगबिरंगी वस्त्र धारण करवाए. और पालने में स्थापित करे.
  • अब आप घी का दीपक जलाकर धुप दीप जलाने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा करे. पूजा करने के बाद भगवान कृष्ण को पुष्प आदि चढ़ाये.
  • अब अंत में श्री कृष्ण को फल, फ्रूट, पंचमेवा, मिठाई आदि का भोग लगाए.
  • प्रसाद में आप पंजरी अवश्य चढ़ाये. क्योंकि यह भगवान कृष्ण की प्रिय मानी जाती है.
  • इतना हो जाने के पश्चात भगवान पर आप इत्र जरुर लगाए.
  • इस प्रकार से आपकी भगवान श्री कृष्ण की पूजा विधि सहित आसानी से पूर्ण हो जाएगी.

लाल किताब के तांत्रिक टोटके जाने – अब तक के सबसे प्रभावशाली टोटके

कृष्ण पूजा मंत्र                    

कृष्ण पूजा क दौरान आप “माल्यादीनि सुगन्धीनि मालत्यादीनि वै प्रभो. मयाआहृतानि पुष्पाणि पूजार्थं प्रतिगृह्यताम्” इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

Krishna-bhagwan-ka-vrat-kis-din-rkha-jata-h-puja-vidhi (3)

कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री

कृष्ण जन्माष्टमी में लगने वाली कुछ पूजा सामग्री हमने नीचे बताई हैं.

  • भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा
  • भगवान को जुला जूलाने के लिए पालना
  • भगवान के लिए बांसुरी और मुकुट
  • भगवान के लिए रंगबेरंगी वस्त्र तथा आभूषण
  • अक्षत चावल
  • तुलसी के पत्ते
  • कलश
  • केसर
  • शहद
  • मिठाई
  • पान
  • सुपारी
  • सफ़ेद और लाल कपडा
  • गंगाजल
  • शुद्ध धी और धुपदिप
  • फल
  • नारियल
  • कुमकुम
  • मौली
  • लौंग
  • इत्र
  • मक्खन
  • चंदन

प्रदीप मिश्रा के टोटके जाने – 7 अद्भुत टोटके

जन्माष्टमी व्रत में क्या खाना चाहिए

जन्माष्टमी के व्रत में आप मेवा, मखाना तथा साबुदाना से बने व्यंजन बनाकर खा सकते हैं. इसके अलावा आप फल, मिल्कशेक तथा दही से बनी लस्सी का भी सेवन कर सकते हैं.

Krishna-bhagwan-ka-vrat-kis-din-rkha-jata-h-puja-vidhi (2)

माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है तथा कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि क्या हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है / कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गुप्त धन मिलने के संकेत – गुप्त धन टोटके

मानसिक रोग दूर करने का मंत्र / मानसिक रोग दूर करने के टोटके

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

1 thought on “कृष्ण भगवान का व्रत किस दिन रखा जाता है / कृष्ण भगवान की पूजा करने की विधि”

Leave a Comment