कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए – कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखे

कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए – कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखे – हम में से काफी लोग भगवान कुबेर की पूजा अर्चना करते है. क्योंकि भगवान कुबेर को धन का देवता माना जाता है. कुबेर जी की सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक पूजा करने से हमारे जीवन में कभी भी धन की कमी नही आती है. और हमे अपार धन की प्राप्ति होती है.

वास्तु के अनुसार धन से जुड़ी समस्या से बचने के लिए हमे कुबेर जी पूजा करनी चाहिए. इससे धन से जुड़ी समस्या से बहुत जल्दी छुटकारा मिलता है.

Kuber-ji-ka-mukh-kis-disha-me-hona-chahie (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. इसलिए यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए / कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखे

कुबेर जी के विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए भगवान कुबेर की मूर्ति को घर में स्थापित किया जाता हैं. इसके बाद उनकी पूजा-अर्चना की जाती हैं. और उनसे धन प्राप्ति की प्रार्थना की जाती हैं.

ऐसा माना जाता है की घर में कुबेर जी की मूर्ति स्थापित करके उनकी पूजा अर्चना करने से हमें धन की प्राप्ति होती हैं. और धन से जुडी समस्या का निवारण होता हैं.

लेकिन कई बार हम कुबेर जी की मूर्ति गलत दिशा में रख देते हैं. जिस वजह से उनका मुख भी गलत दिशा में रहता हैं. इस वजह से हमें जितना लाभ मिलना चाहिए उतना लाभ नही मिल पाता हैं. और गलत दिशा में कुबेर जी का मुख रखना भी अशुभ माना जाता हैं.

अगर आप अपने घर में कुबेर जी की मूर्ति स्थापित करते हैं. तो आपको कुबेर जी की मूर्ति दक्षिण दिशा में रखनी चाहिए. ऐसा करने से उनका मुख सही दिशा में रहेगा.

अगर आप कुबेर जी की चांदी, पीतल या सोने से बनी मूर्ति स्थापित करते हैं. तो आपको कुबेर जी की मूर्ति उत्तर दिशा में रखनी चाहिए. इस धातु से बनी मूर्ति के लिए यह दिशा शुभ मानी जाती हैं.

Kuber-ji-ka-mukh-kis-disha-me-hona-chahie (1)

हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए – जाने सही समय 

कुबेर भगवान की पूजा कैसे करे

कुबेर भगवान की पूजा करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • कुबेर भगवान की पूजा करने से सबसे पहले आपको संकल्प लेना होगा. संकल्प लेने के लिए सबसे पहले अपने हाथ में जल और पुष्प ले. इसके बाद अपने मन में जो इच्छा हैं. जो मनोकामना पूर्ति आप चाहते हैं. उसका संकल्प ले. इसके पश्चात हाथ में रखे जल और पुष्प को जमीन पर छोड़ दे.
  • अब यह मंत्र “ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्था गतोsपि वा l या स्मरेत पुण्डरीकाक्षं बाह्रामायंतर: शुचि:” एक बार जाप करना हैं.
  • मंत्र जाप होने के बाद भगवान कुबेर की प्रतिमा को लाल कपड़ा बिछाकर एक चौकी पर स्थापित करे. साथ में चौकी पर कुमकुम की मदद से स्वस्तिक बना ले.
  • इसके पश्चात घी का दीपक जलाकर पुष्प, रोली, अक्षत आदि से भगवान कुबेर की पूजा करे.
  • इतना हो जाने के बाद आपको भगवान कुबेर का आहवान करना हैं. आहवान करने के लिए सबसे पहले अपने हाथ में अक्षत पुष्प ले ले. इसके पश्चात आहवान मंत्र “आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु कोशं वद्र्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर” का जाप करे.
  • मंत्र जाप खत्म होने के बाद अक्षत पुष्प भगवान कुबेर जी की मूर्ति के सामने रख दे.
  • अब कुबेर जी को पंचामृत और जल से स्नान कराए.
  • इसके बाद भगवान कुबेर जी को मीठे भोग लगाए. आप भोग में पेंडा, हलवा, लड्डू आदि का भोग लगा सकते हैं.

इतना हो जाने के बाद आपकी पूजा विधि खत्म हो जाएगी. पूजा विधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से भगवान कुबेर से दोनों हाथ जोड़कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करे.

Kuber-ji-ka-mukh-kis-disha-me-hona-chahie (2)

बेल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बेल का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कुबेर जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए – कुबेर जी की मूर्ति कहाँ रखे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

Leave a Comment