कुंभ राशि वालों को कौन सा व्रत रखना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

कुंभ राशि वालों को कौन सा व्रत रखना चाहिएसम्पूर्ण जानकारी – कुल 12 राशि में से कुंभ राशि को भी बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण राशि माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक थोड़े गुस्से वाले स्वभाव के होते हैं. क्योंकि इनका स्वामी ग्रह शनि को माना जाता हैं. और इस राशि के देवता शनिदेव हैं.

इस राशि के देवता शनिदेव होने के कारण इस राशि के जातक थोड़े गुस्से वाले स्वभाव के होते हैं. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुंभ राशि वालों के लिए कौनसा व्रत रखना चाहिए. इस बारे में बताने वाले हैं.

Kunbh-rashi-walo-ko-kaun-sa-vrat-rakhna-chahie (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कुंभ राशि वालों को कौन सा व्रत रखना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

कुंभ राशि वालों को कौन सा व्रत रखना चाहिए

कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि को माना जाता हैं. और इस राशि के देवता शनिदेवता हैं. इसलिए कुंभ राशि के जातक को शनिवार का व्रत करना चाहिए. अगर कुंभ राशि के जातक शनिवार का व्रत करते हैं. तो शनिदेवता प्रसन्न होते हैं. क्योकि शनिवार का दिन शनिदेवता का दिन भी माना जाता हैं.

कई बार ऐसा होता है की कुंभ राशि के देवता शनिदेव कुंभ राशि के जातक पर ही बुरे प्रभाव में नजर आते हैं. ऐसे में कुंभ राशि के जातक को बहुत ही कष्टों का सामना करना पड़ता हैं.

ऐसे में अगर आप शनिवार के दिन शनिदेवता का नाम लेते हुए. उनके नाम से व्रत का आरंभ करते हैं. तो शनिदेवता प्रसन्न होते हैं. इससे उनका बुरा प्रभाव खत्म होता हैं. और कुंभ राशि के जातक की बाधाएं दूर होती हैं.

शनिवार का व्रत करने के लिए आप नीचे दी गई बातों का पालन करे.

  • कुंभ राशि के जातक के लिए शनिवार का व्रत करना शुभ माना जाता हैं. इसलिए इस दिन आपको सुबह उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ हो जाना हैं.
  • इसके बाद आपके घर के आसपास कोई पीपल का पेड़ है. तो पीपल के पेड़ में जल अर्पित करे.
  • अब शनिदेवता की लोहे के धातु से बनी मूर्ति की स्थापना पुष्प और अक्षत चावल पर करे.
  • इसके बाद शनिदेवता पर काले तिल चढ़ाए. और धुप-दीप करके उनकी पूजा करे.
  • शनिदेवता की पूजा के लिए आपको सिर्फ इतना करना हैं.
  • अब आपको पुरे दिन शनिदेवता के नाम से शनिवार का व्रत रखना हैं.
  • इस प्रकार से कुंभ राशि वालों का शनिवार का व्रत पूर्ण होगा.

Kunbh-rashi-walo-ko-kaun-sa-vrat-rakhna-chahie (1)

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

कुंभ राशि वालों को कौन सा व्यापार करना चाहिए

कुंभ राशि वालों के लिए ज्योतिष, समाजशास्त्र, विज्ञान, राजनीति, इंजीनियरिंग, रेडियोलोजी आदि से जुडी नौकरी या व्यवसाय करना चाहिए. ऐसे व्यवसाय कुंभ राशि के जातक के लिए शुभ माने जाते हैं. अगर कुंभ राशि के जातक ऐसे फिल्ड में काम करते है. तो उनकी जल्दी तरक्की होती हैं.

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

कुंभ राशि वालों को कौन सी राशि से शादी करना चाहिए

कुंभ राशि के जातक अगर मेष राशि के जातक के साथ विवाह करते हैं. तो यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं. इन दोनों राशि में काफी अच्छा तालमेल होता हैं. इन दोनों राशि के जातक क दुसरे को अच्छे तरीके से समझते हैं. इसलिए अगर कुंभ राशि के जातक मेष राशि के जातक से विवाह करते हैं. तो उनका वैवाहिक जीवन सुखमय निकलता हैं.

इसके अलावा कुंभ राशि के जातक के लिए मिथुन राशि भी अच्छी मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की यह दोनों राशि वायु तत्व की राशि हैं. इसलिए अगर यह दोनों राशि के जातक विवाह करते हैं. तो अतिउत्तम माना जाता है.

Kunbh-rashi-walo-ko-kaun-sa-vrat-rakhna-chahie (2)

कुंडली मिलान में ध्यान देने योग्य बातें / कुंडली  मिले तो क्या करे 

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कुंभ राशि वालों को कौन सा व्रत रखना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कुंभ राशि वालों को कौन सा व्रत रखना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

Leave a Comment