कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभ – कुत्ते के शुभ संकेत कौनसे है

कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभकुत्ते के शुभ संकेत कौनसे है – कुत्ता एक ऐसा जानवर है. जो हमेशा ही लोगो के बीच मे रहना पसंद करता है. आपने भी आपके आसपास काफी सारे कुत्ते देखे होगे. जो आपकी सोसायटी या मोहल्लों में घूमते रहते है. यह कुत्ते कई बार हमारे घर मे भी आ जाते है. ऐसे में हम कुत्ते को घर से बाहर भगा देते है. लेकिन इसके पीछे का कारण नही जानते है.

कुत्ता हमारे घर मे आना भी कोई ना कोई संकेत होता है. यह हमारे लिए शुभ या अशुभ हो सकता है. इसके लिए आपको भी जानना जरूरी है कि कुत्ता घर मे आना शुभ होता है या अशुभ.

Kutte-ka-ghar-me-aana-shubh-ya-ashubh (1)

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभ

प्राचीन समय से ही कुत्ते का मनुष्य के साथ गहरा संबंध रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुत्ते का संबंध राहु, केतु और शनि से माना जाता है. अगर आपके घर मे कुत्ता आता है. तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह अशुभ माना जाता है.

यह घटना आपको संकेत देती है कि आपके घर मे केतु का प्रवेश हुआ है. और केतु को नीच का ग्रह माना जाता है. अगर हमारे घर मे केतु का प्रवेश होता है. तो इससे हमारे घर मे परेशानियां आ सकती है.

केतु का हमारे घर मे आना अशुभ माना जाता है. यह संकेत हमे कुत्ते के द्वारा मिलता है. इसलिए ऐसी घटना होने के बाद आपको केतु को खुश करने में उपाय करने चाहिए. जिससे केतु आपको कोई भी नुकसान नही पहुचाएगा.

Kutte-ka-ghar-me-aana-shubh-ya-ashubh (2)

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री 

कुत्ते के शुभ संकेत कौनसे है

शगुन शास्त्र में कुत्ते से मिलने वाले कुछ शुभ संकेत भी बताए गए है. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है.

  • अगर आपके सामने मुंह मे मांस का टुकड़ा और हल्दी से लदा कुत्ता आ जाता है. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता है. इससे आपको अपार स्वर्ण की प्राप्ती हो सकती है.
  • आप किसी यात्रा पर निकले है और दाई से बाई तरफ जाते हुए कोई कुत्ता आपका रास्ता काटता है. तो मान लीजिए कि आपकी यात्रा सफल होने वाली है.
  • अगर आप कही पर जा रहे है. और रास्ते मे कुत्ता आपके सामने आकर आपके कपड़ो को दांत या नाखून से खरोचने लगता है. तो यह आपके लिए शुभ माना जाता है. इससे आपको अपार धन की प्राप्ती होती है.
  • अगर घर मे सामने आकर कुत्ता की जोड़ी रति करने लगती है. और जोड़ी आनंद में मग्न है. तो यह भी शुभ माना जाता है. यह घटना संकेत देती है. कि आने वाले कुछ ही समय मे गृह स्वामी को धन लाभ हो सकता है.
  • अगर घर के सामने आकर कुत्ता अपने पैरों को खुजलाने लगता है. तो मान लीजिए कि आपके घर पर आपका कोई चाहना वाला अतिथि के रूप में आने वाला है. जो आपको खुशी प्रदान करने वाला हो सकता है.
  • अगर यात्रा के दौरान कोई कुत्ता अगर स्वच्छ जगह पर मूत्र त्याग करते हुए आपको दिख जाता है. तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इससे आपकी यात्रा सफल होने वाली है.
  • अगर कोई कुत्ता आपकी चारपाई या वाहन पर मूत्र त्याग करता है. तो कुत्ते को ऐसा करने देना चाहिए. उसको कभी भी भगाना नही चाहिए. अगर कोई कुत्ता ऐसा करता है. तो मान लीजिए आपको धन लाभ होने वाला है.

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता है

काला कुत्ता शनि देवता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए अगर आप काले कुत्ते को रोटी खिलाते है. तो इससे शनि देवता प्रसन्न हो जाते है.

Kutte-ka-ghar-me-aana-shubh-ya-ashubh (3)

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभकुत्ते के शुभ संकेत कौनसे है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

1 thought on “कुत्ते का घर में आना शुभ या अशुभ – कुत्ते के शुभ संकेत कौनसे है”

Leave a Comment