क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं / क्या व्रत में जीरा खा सकते हैं

क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं / क्या व्रत में जीरा खा सकते हैं – हिंदू सनातन धर्म में अलग-अलग प्रकार के काफी सारे व्रत आदि किए जाते हैं. जैसे की नवरात्रि का व्रत, शिवरात्रि का व्रत, कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत, सावन सोमवार का व्रत आदि प्रकार के व्रत किए जाते हैं. इन व्रत में कुछ भी खाने की मनाई होती हैं. सिर्फ फलाहार किया जा सकता हैं.

लेकिन काफी लोगो को सौंफ खाने की आदत होती हैं. उनका अकसर यह सवाल होता है की क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस सवाल का जवाब देने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

kya-vrat-me-saunf-kha-skte-h-jeera-adrak (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं

जी हां, व्रत में सौंफ खाया जा सकता हैं. व्रत में सौंफ खाने से आपका व्रत नहीं टूटेगा इसलिए निश्चित होकर व्रत में सौंफ खाया जा सकता हैं. अगर आप व्रत में सौंफ खाते हैं. तो आपको व्रत के दिन काफी लाभ मिलते हैं.

जैसे की ऐसा माना जाता है की सौंफ खाने से भूख कम लगती हैं. अगर आप व्रत में सौंफ खाते हैं. तो आपको उस दिन भूख कम लगेगी और आपका व्रत वाला दिन बीना खाए आसानी से निकल जाएगा. और आपको पता भी नहीं चलेगा.

इसके बाद अगर आप व्रत के दिन फलाहार करने के बाद थोड़ी से मात्रा में सौंफ खाते हैं. तो आपका खाना जल्दी पच जाएगा. और इस वजह से आपको व्रत वाले दिन नींद कम आएगी. अगर आप व्रत वाले दिन सौंफ से बने शर्बत का सेवन करते हैं. तो आपको उस दिन थकान कम लगेगी. और आपके शरीर में पुरे दिन एनर्जी बनी रहेगी.

इसलिए कुछ फायदों को ध्यान में रखते हुए भी व्रत वाले दिन सौंफ खाना चाहिए.

रोग मुक्ति उपाय पानी से कैसे करे – रोग मुक्ति मंत्र कौन से है

क्या व्रत में जीरा खा सकते हैं

जी हां, व्रत में जीरा खा सकते हैं. जीरा गर्म मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं. इसलिए आप कोई भी प्रकार का फलाहार बनाने के लिए भी जीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

व्रत में अदरक खा सकते हैं या नहीं

जी हां, आप व्रत में अदरक खा सकते हैं. ऐसा माना जाता है की अदरक का सेवन करने से हमारा शरीर हाईड्रेट हो जाता हैं. इसलिए अगर आप चाहते है की व्रत वाले दिन आपको थकान ना लगे तो आपको चाय में थोडा सा अदरक डालकर चाय का सेवन करना चाहिए. इससे व्रत वाले दिन आपका शरीर हाईड्रेट रहेगा. और आपको कम थकान लगेगी. अगर आप चाय नहीं पीते है. तो दूध में अदरक डालकर भी पी सकते हैं.

तीव्र बुद्धि मंत्र – ज्ञान पाने का मंत्र / मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय

व्रत में हरी मिर्च खा सकते हैं या नहीं

जी हां, व्रत में हरी मिर्च खा सकते हैं. अगर आप व्रत वाले दिन फलाहार बनाते हैं. तो हरी मिर्च का उपयोग कर सकते हैं. कुछ लोग हरी मिर्च की जगह काली मिर्च या फिर लाल मिर्च का भी उपयोग करते हैं. इसलिए आप व्रत में किसी भी प्रकार की मिर्च खा सकते हैं.

क्या व्रत में तिल खा सकते हैं

जी हां, आप व्रत में तिल खा सकते हैं. व्रत वाले दिन अगर आप तिल से बनी वस्तु का सेवन करते हैं. तो आपका व्रत नहीं टूटेगा. आप फलाहार बनाने में भी तिल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

व्रत में कौन सा तेल खाना चाहिए

व्रत में आप कोई भी तेल खा सकते हैं. जैसे की सरसों का तेल, तिल का तेल, राय का तेल, मूंगफली का तेल, नारियल का तेल आदि प्रकार के तेल व्रत में खाए जा सकते हैं.

kya-vrat-me-saunf-kha-skte-h-jeera-adrak (3)

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

FAQs(अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

क्या व्रत के दौरान सौंफ का पानी पी सकते हैं?

जी हाँ अगर आप चाहे तो व्रत के दौरान सौंफ का पानी पी सकते हैं. अगर आप व्रत के दौरान एक समय खाना खाते हैं. और आपने भारी मात्रा में खाना खाया है. तो ऐसे में आप भोजन के पश्चात सौंफ का पानी पी सकते हैं. इससे आपको पेट में भारीपन का अहसास नही होगा.

क्या नवरात्रि व्रत में सौंफ खा सकते हैं?

जी नहीं अगर आप नवरात्रि का व्रत रखते हैं. तो आपको नवरात्रि व्रत के दौरान सौंफ नही खाना चाहिए. लेकिन आपने व्रत नही रखा हैं. तो आप नवरात्रि के दिनों में सौंफ खा सकते हैं.

क्या व्रत में फ्रूटी पी सकते है?

जी हाँ अगर आप चाहे तो व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं. फ्रूटी को बनाने में पानी, नमक, चीनी, फ्लेवर आदि का उपयोग होता हैं. और यह सब चीज़े व्रत में खाई जा सकती हैं. इसलिए आप चाहे तो व्रत में फ्रूटी पी सकते हैं.

लेकिन अगर आप चाहे तो फ्रूटी की जगह पर घर पर बना ताजा जूस पी सकते हैं. जैसे की आप संतरा, अंगूर, चीकू, एपल आदि का जूस पी सकते हैं.

क्या व्रत में दवा खा सकते है?

व्रत रखना एक धार्मिक क्रिया मानी जाती हैं. हम भगवान के लिए व्रत आदि रखते हैं. लेकिन अगर आपकी किसी भी बीमारी की दवाई चल रही हैं. तो व्रत के दौरान आपको दवाई लेनी चाहिए. व्रत आदि को धार्मिक क्रिया तक ही सिमित रखना चाहिए. क्योंकि हमारा स्वास्थ्य भी हमारे लिए जरूरी माना जाता हैं.

इसलिए अगर आप व्रत आदि कर रहे हैं. तो दवाई का सेवन भी करे. दवाई में ऐसे कोई भी गुण नही पाए जाते हैं. जिससे आपका व्रत टूटता हैं. इसलिए निश्चित होकर व्रत में भी दवाई आदि लीजिए.

क्या व्रत में पनीर खा सकते है?

जी हाँ अगर आप चाहे तो व्रत में पनीर खा सकते हैं. व्रत में आप दूध से बनी वस्तु का सेवन कर सकते हैं. और पनीर भी दूध में से ही बनता हैं. इसलिए आप व्रत में पनीर और पनीर से बनी वस्तु जैसे की पनीर मखनी, पनीर टमाटर आदि का सेवन कर सकते हैं.

क्या व्रत में टमाटर खा सकते है?

जी हां आप व्रत में टमाटर खा सकते हैं. इसके अलावा आप गाजर, कच्चा केला, खीरा, कद्दू, लौकी, आलू आदि भी व्रत में खा सकते हैं.

kya-vrat-me-saunf-kha-skte-h-jeera-adrak (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्या व्रत में सौंफ खा सकते हैं / क्या व्रत में जीरा खा सकते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पानी बढ़ने का मंत्र / जमीन में पानी होने के संकेत – पानी देखने की जड़ी बूटी

महामृत्युंजय मंत्र का जाप कब करना चाहिए / महामृत्युंजय मंत्र की विशेषता

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment