लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए – लड्डू गोपाल की स्थापना विधि

लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए – लड्डू गोपाल की स्थापना विधि – भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल के नाम से जाता हैं. काफी लोग अपने घरो में भगवान श्री कृष्ण की बाल स्वरूप मूर्ति यानी की लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करते हैं. और उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

भगवान श्री कृष्ण का यह बाल स्वरूप बड़ा ही मनमोहक होता हैं. जो व्यक्ति इनकी पूजा करते हैं. उनके जीवन में खुशियां हमेशा ही बनी रहती हैं.

Laddu-gopal-ki-murti-kaise-honi-chahie-sthapna-vidhi (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए

अगर आप अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करते हैं. तो वह छोटी होनी चाहिए. लड्डू गोपाल की बहुत बड़ी मूर्ति घर में रखना अशुभ माना जाता हैं.

अगर आप दो से तीन इंच की लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में स्थापित करते हैं. तो यह आपके लिए शुभ फलदायी देने वाला होता हैं. आपको आपके घर में आपके अंगूठे की लंबाई के बराबर लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.

Laddu-gopal-ki-murti-kaise-honi-chahie-sthapna-vidhi (2)

बेल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / बेल का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए

लड्डू गोपाल की स्थापना विधि

लड्डू गोपाल की पूरी स्थापना विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • लड्डू गोपाल की मूर्ति अगर आपको किसी से उपहार में मिलती हैं. तो यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं. आप उपहार में मिली लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास लड्डू गोपाल की कोई भी मूर्ति नही हैं. तो आप बाजार से आसानी से खरीदकर अपने घर ले आ सकते हैं.
  • घर लाने के बाद आपको लड्डू गोपाल को अच्छे से स्नान करवाना हैं. स्नान करवाने के लिए आप गौमूत्र और गंगाजल का उपयोग कर सकते हैं.
  • वैसे अगर देखा जाए तो लड्डू गोपाल की स्थापना विधि कुल चार दिन तक चलती हैं. जब आप पहले दिन लड्डू गोपाल को घर लाते हैं. तो सबसे पहले आपको लड्डू गोपाल का कोई प्यारा सा नाम रखना होगा.
  • इसके बाद आपको इनकी मूर्ति को किसी अनाज के बर्तन में रख देना हैं.
  • इसके बाद आपको दुसरे दिन लड्डू गोपाल को अनाज के बर्तन से बाहर निकालना हैं. और किसी खाली बर्तन में रखकर उनके आसपास फल-फ्रूट आदि रखना हैं.
  • इसके बाद तीसरे दिन लड्डू गोपाल को सब्जियों के साथ रखना हैं. और चौथे दिन पुष्प के साथ रखना हैं.
  • चार दिन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पांचवें दिन आपको किसी परात जैसे बर्तन में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करनी हैं. और इसके बाद गंगाजल, शहद, दूध आदि से अच्छे नहला देना हैं.
  • इसके बाद आप लड्डू गोपाल को अपनी इच्छा अनुसार सजा सकते हैं. जैसे की आप उन्हें रंगबेरंगी कपडे पहनाए. उनके सामने उनकी प्रिय मुरली रखे. और उनको मुकुट आदि पहनाकर अच्छे से सजा दे.
  • इसके बाद आपको धुप-दीप आदि से लड्डू गोपाल की पूजा करनी हैं.
  • पूजा करने के बाद आपको पुष्प आदि अर्पित करना चाहिए. इसके बाद लड्डू गोपाल को सात्विक भोजन का भोग लगाए. आप भोग में सूखे मेवे, मिठाई, माखन, मिश्री आदि लगा सकते हैं. यह सभी वस्तु लड्डू गोपाल की प्रिय वस्तु मानी जाती हैं.
  • पूजा और भोग लग जाने के बाद आपको उनकी आरती करनी चाहिए.
  • इसके बाद रात्रि के समय उन्हें प्यार और दुलार से थपकी देकर सुलाना चाहिए.

तो कुछ इस प्रकार से लड्डू गोपाल की अच्छे पूजा विधि हो जाती हैं. अगर आप लड्डू गोपाल को घर में रखते हैं. तो उनकी रोजाना पूजा करनी चाहिए.

अगर किसी कारण से आप बाहर जा रहे हैं. और लड्डू गोपाल की पूजा नहीं कर सकते हैं. तो आपको लड्डू गोपाल की पूजा की जिम्मेदारी किसी अन्य को देकर जाना चाहिए. ताकि लड्डू गोपाल की रोजाना पूजा हो सके.

Laddu-gopal-ki-murti-kaise-honi-chahie-sthapna-vidhi (1)

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए

निष्कर्ष            

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लड्डू गोपाल की मूर्ति कैसी होनी चाहिए – लड्डू गोपाल की स्थापना विधि आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

नजर बांधने का मंत्र नजर बांधने का मंत्र कैसे सिद्ध करें

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

Leave a Comment