लड्डू गोपाल को कौन सा रंग पसंद है – लड्डू गोपाल के चमत्कार

लड्डू गोपाल को कौन सा रंग पसंद है – लड्डू गोपाल के चमत्कार – हिंदू सनातन धर्म में श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को लोग अपने घर में विराजमान करते हैं. इसके पश्चात लड्डू गोपाल की नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाती हैं. लड्डू गोपाल को पालने में विराजमान करके सुंदर सुंदर वस्त्र आदि पहनाए जाते हैं.

लड्डू गोपाल के जन्म के दिन यानि जन्माष्टमी के दिन तो और अधिक धाम धूम से उत्सव मनाया जाता हैं. ऐसे में लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र, मुकुट आदि पहनाए जाते हैं. अगर हम हमारे घर में लड्डू गोपाल को विराजमान करते हैं. तो उनको छोटे बच्चे की तरह रखना पड़ता हैं.

Laddu-gopal-ko-kaun-sa-rang-pasand-h-chamatkar-lori (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की लड्डू गोपाल को कौन सा रंग पसंद है तथा क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लड्डू गोपाल को कौन सा रंग पसंद है

हमारे घर में विराजमान लड्डू गोपाल को अगर उनके पसंद के रंग के कपडे न पहनाए जाए. तो वह नाराज हो जाते हैं. इसलिए अगर आपके भी घर में भी लड्डू गोपाल विराजमान हैं. तो उन्हें उनके पसंद के रंग के कपडे पहनाने चाहिए.

आप उनकी पसंद के रंग के कपडे सोमवार के दिन सफ़ेद, मंगलवार के दिन लाल, बुधवार के दिन हरा, गुरुवार के दिन पीला, शुक्रवार के दिन नारंगी, शनिवार के दिन नीला तथा रविवार के दिन लाल कपड़ा पहना सकते हैं. यह सभी लड्डू गोपाल के पसंद के रंग हैं.

क्या स्त्री शालिग्राम की पूजा कर सकती है / घर में शालिग्राम रखना चाहिए या नहीं

लड्डू गोपाल के बारे में जानकारी

हिंदू सनातन धर्म में श्री कुष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं. इसके बाद नियमित रूप से जैसे हम हमारे बच्चों को रखते हैं. उसी प्रकार उन्हें भी रखना होता हैं. सुबह उठकर लड्डू गोपाल को स्नान आदि करवाने के बाद अच्छे कपडे और मुकुट पहनाया जाता हैं.

इसके बाद भोजन के समय उन्हें भी भोग लगाना होता हैं. नियमित रूप से उनकी पूजा अर्चना आदि की जाती हैं. अगर हम अपना घर बंध करके कही बाहर जा रहे हैं. तो लड्डू गोपाल को भी साथ में ले जाना होता हैं.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

इस प्रकार से लड्डू गोपाल को एक छोटे बच्चे की तरह रखा जाता हैं. श्री कृष्ण अपने बाल स्वरूप की ऐसी पूजा देखकर प्रसन्न होते हैं. इसलिए काफी लोग लड्डू गोपाल की प्रतिमा अपने घर में स्थापित करके उनकी पूजा अर्चना करते हैं.

क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं

जी नहीं, आप घर में दो लड्डू गोपाल नहीं रख सकते हैं.

Laddu-gopal-ko-kaun-sa-rang-pasand-h-chamatkar-lori (3)

ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है 

लड्डू गोपाल के चमत्कार

लड्डू गोपाल के चमत्कार काफी लोगो के घर में दिखाई देते हैं. जिसमें से कुछ चमत्कार हमने नीचे बताए हैं.

  • काफी लोगो का कहना है. की उनके घर में स्थापित लड्डू गोपाल अपने बैठने की दिशा बदलते रहते हैं.
  • कुछ लोगो को चमत्कार दिखा की लड्डू गोपाल को लगाया गया भोग उन्होंने ग्रहण किया.
  • काफी बार यह भी देखने मिलता है. की वह खुश होते है. तो उनका चेहरा और भी अधिक प्रसन्न दिखाई देता हैं.
  • ऐसे और भी काफी चमत्कार लोगो को अपने घर में दिखाई देते हैं. अगर आपको ऐसे सामान्य चमत्कार आपके घर में दिखाई दे. तो समझ ले की लड्डू गोपाल आपकी सेवा से प्रसन्न हैं.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

लड्डू गोपाल को सुलाने के लिए लोरी

लड्डू गोपाल को सुलाते समय नीचे दी गई लोरी से आप सुला सकते हैं.

बड़ो ही प्यारो नटखट नन्द लाल है,
लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल है,

लोरी से सुलाती हु लोरी से उठाती हु,
निकल जाये हाथो से जब नहलाती हु,
कलियों से कोमल रसीला रस दार है,
लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल है,

कर के शृंगार इसे लाड लड़ाती हु ,
माखन मिश्री का भोग लगाती हु,
पलना में झूम झूम  होता निहाल है,

गोल मतलो लाल लाल बाल है,
नैन रंगीले या के घुंगराले बाल है,
लाल गुलाबी होठ रूप रसाल है,
लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल है,

लड्डू गोपाल सो अट्टु मेरा नाता है,
जाऊ मैं मधुक यहाँ साथ साथ जाता है,
सुन सुरताल नाच उठता गोपाल है,
लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल है,

Laddu-gopal-ko-kaun-sa-rang-pasand-h-chamatkar-lori (1)

तर्जनी उंगली कौनसी है / तर्जनी उंगली का फड़कना क्या है संकेत 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की लड्डू गोपाल को कौन सा रंग पसंद है तथा क्या घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लड्डू गोपाल को कौन सा रंग पसंद है / लड्डू गोपाल के चमत्कार आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment