लड़की पटाने का टोटका | लडकी को पटाने का घरेलू उपाय – कई बार कोई लड़की हमे बहुत ज्यादा पसंद आ जाती हैं. और हम लडकी से एक तरफा प्यार कर बैठते हैं. ऐसे में लड़की को पटाना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल भरा काम हो जाता हैं. अगर आप लड़की से सीधे सीधे प्यार के बारे में बात करते हैं. तो वह आपके प्यार को स्वीकार नहीं करती हैं. और उल्टा दो खराब शब्द हमे लड़की से सुनने पड़ते हैं.
ऐसे में हम निराश हो जाते हैं. और किसी भी हाल में लड़की को पटा नहीं पाते हैं. लेकिन हमारे तंत्र-मंत्र शास्त्रों में कुछ ऐसे टोटके बताए गए हैं. जो टोटके करके आप किसी भी लड़की को आसानी से पटा सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड़की पटाने का टोटका बताने वाले हैं. यह टोटके पूर्ण रूप से घरेलू होगे. इसलिए कोई भी नुकसान जैसा नहीं हैं. तो यह टोटके जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
लड़की पटाने का टोटका / लडकी को पटाने का घरेलू उपाय
लड़की पटाने के कुछ घरेलू और कारगर टोटके हमने नीचे बताए हैं.
लड़की पटाने के लिए सिंदूर और सफेद कपड़े का टोटका
यह टोटका बहुत ही कारगर टोटका माना जाता हैं. इसके लिए आपको एक सफ़ेद कपड़ा लेना हैं. और सिंदूर के माध्यम से आप जिस लड़की को चाहते हैं. उस लकड़ी का नाम लिख ले. अब सफ़ेद कपडे में एक नींबू और एक हरी मिर्च रख दे. इतना हो जाने के बाद सफ़ेद कपड़े की पोटली बना ले.
अब इस पोटली को अपने आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर आ जाए. यह टोटका आपको शनिवार या मंगलवार के दिन सुबह के पांच बजे करना हैं. और एक खास बात का ध्यान रखना है की टोटका करते हुए आपको कोई देखे नहीं. इतना हो जाने के बाद आपका टोटका आसानी से पूर्ण हो जाएगा.
इस टोटके का रिजल्ट आपको कुछ ही दिन में दिखने लगेगा. और आप जिस लड़की को चाहते हैं. वह लड़की आपके पास दौड़ी चली आएगी.
काम भैरवी साधना क्या है विधि के साथ / निर्वस्त्र साधना क्या है
लड़की पटाने के लिए सुई और नींबू का टोटका
लड़की पटाने के लिए यह टोटका भी बहुत ही अच्छा और कारगर माना जाता हैं. यह टोटका करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा और साबुत नींबू लेना होगा. अब इस नींबू में आपको दो सुई गाढ़ देनी हैं.
इसके बाद लड़की का नाम लेते हुए नींबू पर सिंदूर लगाना हैं. इतना हो जाने के बाद यह नींबू आपके आसपास के किसी भी चौराहे पर डालकर आ जाए.
लेकिन एक बात का खास ध्यान रखे नींबू डालने के बाद आपको पीछे मुड़कर नही देखना हैं. और घर पर आकर तुरंत अपने हाथ पैर धोकर शुद्ध हो जाना हैं. यह टोटका आपको लगातार चार शुक्रवार तक करना होगा.
जैसे जैसे आपके शुक्रवार खत्म होते जाएगे. आपको आपके सामने रिजल्ट दिखाई देगा. कुछ ही दिनों में वह लड़की आपके पास दौड़ी चली आएगी. और सामने से प्यार का इजहार करेगी.
वशीकरण का असर कितने दिन तक रहता है – सम्पूर्ण जानकारी
लड़की पटाने के लिए हल्दी और पान का टोटका
यह टोटका भी बहुत ही अच्छा और प्रभावशाली माना जाता हैं. यह टोटका करने के लिए सबसे पहले आपको एक पान का ताजा पत्ता लेना हैं. अब पान के पत्ते के ऊपर दो साबुत सुपारी रख देनी हैं. अब पानी की मदद से हल्दी की थोड़ी पेस्ट बनानी हैं. और इस पेस्ट की मदद से लड़की का नाम पान पर लिखना हैं.
इतना हो जाने के बाद पान को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर आ जाना हैं. यह टोटका आपको मंगलवार के दिन से शुरू करना हैं. और मंगलवार के दिन खत्म करना हैं. यानी की पूरा एक सप्ताह यह टोटका आपको करना होगा. जैसे ही आपके सभी मंगलवार पूर्ण हो जाएगे. इस टोटके का अच्छा रिजल्ट आपके सामने होगा.
यह तीनो टोटके हमने जो आपको बताए हैं. वह लड़की पटाने के लिए काम करते हैं. लेकिन आप गलत भाव से लड़की पटाने के लिए यह टोटका कर रहे हैं. तो यह टोटके कभी भी काम नहीं करेगे.
और आप सच में लड़की से प्यार करते हैं. और शादी के बाद उसके जीवन में उसका साथ पुरे तरीके से देने वाले हैं. तो यह टोटके अवश्य ही काम करेगे.
एक शब्द का वशीकरण कैसे करे – 3 शब्द वाला वशीकरण मंत्र
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लड़की पटाने का टोटका बताया है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लड़की पटाने का टोटका / लडकी को पटाने का घरेलू उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
जायफल के टोटके तथा जायफल के वशीकरण टोटके
पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण मंत्र / तुलसी के पत्ते पर नाम लिखकर वशीकरण
5 मिनट में सबसे सरल मोहिनी वशीकरण मंत्र, साधना विधि | मोहिनी मंत्र कैसे सीखें