लक्ष्मी को बुलाने के उपाय – 6 सबसे प्रभावशाली उपाय जाने

लक्ष्मी को बुलाने के उपाय – 6 सबसे प्रभावशाली उपाय जाने – आज के समय में हर कोई लक्ष्मी चाहता हैं. ऐसा माना जाता है की जिस घर में लक्ष्मी का वास होता हैं. उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं. लेकिन लक्ष्मी को बड़ा ही चंचल माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की लक्ष्मी हमेशा अपना स्थान परिवर्तन करती रहती हैं. लक्ष्मी कभी भी एक जगह पर हमेशा के लिए नहीं रहती हैं.

Laxmi-ko-bulane-ke-upay (1)

वह समय और परिस्थति के अनुसार अपना स्थान बदलती रहती हैं. लेकिन अगर आप चाहते है की लक्ष्मी हमेशा के लिए आपके पास आपके घर में रहे. तो हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताए गए लक्ष्मी बुलाने के उपाय करे.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लक्ष्मी को बुलाने के उपाय बताने वाले हैं. तो ऐसे ही कुछ कारगर और प्रभावशाली उपाय जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

लक्ष्मी को बुलाने के उपाय         

लक्ष्मी को बुलाने के कुछ असरकारक उपाय हमने नीचे बताए है.

लक्ष्मी को बुलाने का उपाय– 1

अगर आप चाहते है की लक्ष्मी आपके घर में हमेशा निवास करे. और आप लक्ष्मी को बुलाना चाहते हैं. तो आपको उनके मानस पुत्र गणेशजी की पूजा-अर्चना करनी होगी. ऐसा माना जाता है की गणेशजी माता लक्ष्मी के मानस पुत्र हैं. अगर आप लक्ष्मी जी के मानस पुत्र गणेशजी की पूजा करते हैं. तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

माता लक्ष्मी को बुलाने के लिए आपको अपने घर के मंदिर में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना करके उनकी साथ में रोजाना पूजा करनी चाहिए. अगर आप यह उपाय करते हैं. तो निश्चित ही माता लक्ष्मी आपके घर में विराजमान होती हैं.

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

लक्ष्मी को बुलाने का उपाय– 2

हमारे कुछ पुराने ग्रंथो के अनुसार माता लक्ष्मी के पुत्रों की आराधना करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और वह आपके बुलाने पर आपके घर में विराजमान होती हैं. ऐसा माना जाता है की माता लक्ष्मी के 18 पुत्र हैं. अगर आप उनके 18 पुत्र के नामका स्मरण रोजाना सुबह उठकर करते हैं. तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके बुलाने पर आपके निवासस्थान पर आती हैं. स्मरण आपको कुछ इस प्रकार करना हैं.

  • ॐ कुरूण्टकाय नम:

  • ॐ आनन्दाय नम:

  • ॐ देवसखाय नम:

  • ॐ कर्दमाय नम:

  • ॐ चिक्लीताय नम:

  • ॐ गुग्गुलाय नम:

  • ॐ सलिलाय नम:

  • ॐ विजयाय नम:

  • ॐ अनुरागाय नम:

  • ॐ जातवेदाय नम:

  • ॐ श्रीप्रदाय नम

  • ॐ वल्लभाय नम:

  • ॐ अनुरागाय नम:

  • ॐ सम्वादाय नम:

  • ॐ मदाय नम:

  • ॐ दमकाय नम:

  • ॐ हर्षाय नम:

  • ॐ तेजसे नम:

आपको रोजाना सुबह के समय स्नान आदि करने के बाद माता लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष इन सभी नामों का जाप करना हैं. इससे माता लक्ष्मी आपके घर में विराजमान होती हैं.

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

लक्ष्मी को बुलाने का उपाय– 3

माता लक्ष्मी को बुलाने के लिए यह उपाय बहुत ही अचूक माना जाता हैं. अगर आप रोजाना माता लक्ष्मी की प्रतिमा के साथ-साथ लक्ष्मी यंत्र की पूजा करते हैं. तो यह उपाय करने से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके बुलाने पर आती हैं.

Laxmi-ko-bulane-ke-upay (2)

लक्ष्मी को बुलाने का उपाय4

माता लक्ष्मी को शौर्य और शक्ति का स्वरूप माना जाता हैं. तथा शौर्य और शक्ति के लिए लाल रंग का इस्तेमाल होता है. इसलिए लाल रंग माता लक्ष्मी का अतिप्रिय रंग माना जाता हैं.

अगर आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करके उन्हें लाल श्रुंगार पहनाकर लाल रंग के फुल अर्पित करते हैं. तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और आपके घर में विराजमान होती हैं.

साथ-साथ आपको शुक्रवार के दिन कौड़ी, गोमती चक्र और श्री यंत्र की भी पूजा करनी चाहिए. इससे आपको और अधिक लाभ की प्राप्ति होती हैं.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

लक्ष्मी को बुलाने का उपाय– 5

अगर आप शुक्रवार के दिन गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करके माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. तथा पूजा के बाद श्री सूक्त का पाठ करते हैं. तो यह उपाय करने से भी आपके घर में लक्ष्मी माता विराजमान होती हैं. ऐसा माना जाता है की जिस घर में रोज श्री सूक्त का पाठ होता हैं. उस घर में लक्ष्मी हमेशा के लिए रहती हैं.

लक्ष्मी को बुलाने का उपाय– 6 

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर बताशा, मखाना, शंख, कौड़ी, कमल आदि अर्पित करने से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और आपके घर में विराजमान होती हैं.

तो माता लक्ष्मी को बुलाने के लिए आप इसमें से कोई भी एक उपाय कर सकते हैं. यह सभी उपाय बहुत ही अचूक और असरदार माने जाते हैं.

Laxmi-ko-bulane-ke-upay (3)

दिव्य दृष्टि प्राप्ति मंत्र, अर्थ / दिव्य दृष्टि प्राप्ति के फायदे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लक्ष्मी को बुलाने के उपाय बताए है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लक्ष्मी को बुलाने के उपाय – 6 सबसे प्रभावशाली उपाय जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment