मंगल ग्रह को कैसे खुश करें | मंगल ग्रह शांति मंत्र – मंगल ग्रह का बीज मंत्र

मंगल ग्रह को कैसे खुश करें | मंगल ग्रह शांति मंत्रमंगल ग्रह का बीज मंत्र – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में किसी भी ग्रह की दशा खराब होने पर उसका असर जातक के जीवन पर पड़ता हैं. ग्रह की दशा खराब होने पर जातक के जीवन में कोई ना कोई समस्या उतपन्न होने लगती हैं. इसी प्रकार मंगल ग्रह की दशा खराब होने पर इसका असर जातक के जीवन पर पड़ता हैं.

Magal-grah-ko-kaise-khoosh-kre-grah-shanti-mantr-beej (3)

मंगल ग्रह की दशा खराब होने पर जातक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता हैं. इसके अलावा पथरी, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी का सामना भी जातक को करना पड़ता हैं. ऐसे में कुछ ज्योतिषी उपाय करके मंगल ग्रह को खुश किया जा सकता है. जिससे जातक का जीवन फिर से सुखमय बन सकता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मंगल ग्रह को कैसे खुश करें तथा मंगल ग्रह का स्वामी कौन है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मंगल ग्रह को कैसे खुश करें               

मंगल ग्रह को खुश करने के लिए नीचे दिए गए कुछ उपाय करे.

  • मंगल ग्रह को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन व्रत करना चाहिए. इससे मंगल ग्रह मजबूत और खुश होता हैं.
  • मंगल ग्रह को खुश करने के लिए किसी भी दिन स्नान आदि करने के बाद लाल वस्त्र धारण करे. इसके पश्चात “ओम क्रां क्रीं क्रौं : भौमाय नम:”मंत्र का 3, 5 या 7 बार जाप करे.
  • मंगल ग्रह को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर तथा चमेली का तेल चढ़ाए.
  • मंगल ग्रह को खुश तथा मजबूत करने के लिए हनुमान जी को मंगलवार के दिन चोला भी चढ़ा सकते हैं.
  • मंगल ग्रह को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन जातक को ज्योतिष से पूछकर मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. यह उपाय करने से मंगल ग्रह खुश हो जाता हैं.
  • मंगल ग्रह को खुश करने के लिए किसी भी दिन गुड, तांबा, कपड़ा, गेहूं आदि का दान करना चाहिए.

मंगल ग्रह को खुश करने के लिए आप इनमें से कोई भी उपाय कर सकते हैं. यह सभी उपाय सरल और बड़े ही प्रभावशाली माने जाते हैं. अगर आपकी कुंडली मंगल खराब हैं. तो यह उपाय करने से अवश्य ही फायदा होगा.

अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान

मंगल ग्रह शांति मंत्र

मंगल ग्रह को शांत और खुश करने के लिए आप नीचे दिया गया मंत्र किसी भी दिन सुबह के समय 3, 5 या 7 माला जाप कर सकते हैं.

मंगल ग्रह शांति मंत्र

ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

मंगल ग्रह का बीज मंत्र

हमने नीचे दों मंगल ग्रह के बहुत ही प्रभावशाली बीज मंत्र बताए हैं.

मंगल ग्रह का बीज मंत्र

  • ओम अं अंगारकाय नम:

  • ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

मंगल ग्रह का स्वामी कौन है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह वृश्चिक तथा मेष राशि का स्वामी माना जाता हैं.

Magal-grah-ko-kaise-khoosh-kre-grah-shanti-mantr-beej (2)

रक्षा ताबीज बनाने की विधि / ताबीज में क्या भरा जाता है

मंगल मंत्र जाप विधि

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष मौजूद हैं. तो मंगल दोष निवारण करना जरूरी है. अगर मंगल दोष निवारण समय पर न किया जाए तो जातक को काफी समस्याओं का सामना करना पड सकता हैं. इसलिए मंगल दोष निवारण के लिए नीचे दिया गया मंत्र विधि सहित जाप करे.

मंगल दोष निवारण मंत्र

ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम।

कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम

जाप विधि

इस मंत्र का जाप आप मंगलवार के दिन करे. मंगलवार के दिन सुबह के समय स्नान आदि करने के बाद लाल वस्त्र धारण करे. अब आसन पर बैठकर ऊपर दिया गया मंत्र कम से कम एक माला जाप करे. इसके पश्चात हनुमान जी को सिंदूर तथा लाल वस्त्र चढ़ाए. यह उपाय करने से जातक का जीवन सुखमय बनता हैं. तथा मंगल दोष दूर होता हैं.

घर में किस चीज का दीपक जलाना चाहिए / घर के मंदिर में कितने दीपक जलाने चाहिए

मंगल का जाप कितना होता है

मंगल का जाप आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं. लेकिन अपने जीवन में अच्छे प्रभाव के लिए मंगल का दस हजार बार जाप करना चाहिए.

Magal-grah-ko-kaise-khoosh-kre-grah-shanti-mantr-beej (1)

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मंगल ग्रह को कैसे खुश करें तथा मंगल ग्रह का स्वामी कौन है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मंगल ग्रह को कैसे खुश करें  | मंगल ग्रह शांति मंत्र – मंगल ग्रह का बीज मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment