मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए – जाने क्या कहते है ज्योतिष

मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए – जाने क्या कहते है ज्योतिष – हिंदू सनातन धर्म में व्रत आदि करने की परंपरा हैं. ऐसा माना जाता है की व्रत देवी देवताओ को समर्पित होता हैं. इसलिए अगर आप व्रत करते हैं. तो यह आपके लिए लाभदायी माना जाता हैं. इसलिए काफी लोग व्रत करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार व्रत करते हैं. तो यह आपके लिए अत्यंत लाभदायी माना जाता हैं.

makar-rashi-valo-ko-kaun-sa-vrat-karna-chahiye (1)

आज हम 12 राशि में सबसे अहम राशि मकर के बारे में बात करने वाले हैं. हम बताने वाले है की मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए. अगर आपकी राशि मकर है. और व्रत करके अपने जीवन को सही दिशा देना चाहते हैं. अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए

अगर आपकी राशि मकर राशि है. तो मकर राशि वाले जातको को शनिवार का व्रत करना चाहिए. ऐसा माना जाता है की मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि हैं. तो ऐसे में अगर आप शनिवार का व्रत करते हैं. तो यह आपके लिए अत्यंत शुभ माना जाता हैं.

मकर राशि वालो को शनिवार का व्रत करने कैसे करना हैं. इसकी संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

शनिवार व्रत की विधि                                              

मकर राशि वाले कुछ इस प्रकार से शनिवार का व्रत करे.

  • मकर राशि के जातको को शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाना हैं. इसके बाद स्नान आदि करके स्वच्छ हो जाना हैं.
  • इसके बाद आपके आसपास पीपल का पेड़ मौजूद हैं. तो पीपल के पेड़ को जल अर्पित करे.
  • इसके बाद शनिदेवता की लोहे की धातु अक्षत चावल से बने कमल के फुल पर विराजमान करे.
  • अब पंचामृत से स्नान कराए.
  • इसके बाद शनिदेवता को काले तिल अर्पित करे. साथ-साथ उन्हें पुष्प तथा तेल आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना करे.
  • इसके बाद सूत के धागे को लेकर पीपल के पेड़ के तने को सात बार परिक्रमा लगाए.
  • इसके बाद व्रत करने का संकल्प ले.
  • घर पर आकर शनिदेवता के नाम से व्रत आरंभ करे. और इस दिन कुछ भी ना खाए. हो सके तो पुरे दिन व्रत रखे. अगर पूरा दिन व्रत नही होता हैं. एक समय भोजन लेकर भी व्रत किया जा सकता हैं. इस दिन आप फलहार भी कर सकते हैं.

तो इस आसान तरीके से मकर राशि के जातक शनिदेवता का शनिवार का व्रत कर सकते हैं. इससे आपको काफी लाभ होता हैं. और आप पर शनिदेवता के आशीर्वाद हमेशा के लिए बने रहते हैं.

makar-rashi-valo-ko-kaun-sa-vrat-karna-chahiye (2)

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

मकर राशि वालों को कौन सा काम करना चाहिए

अगर आप मकर राशि के जातक हैं. तो नीचे दिए गए काम करे.

  • अगर आपकी राशि मकर हैं. तो आपको वकील की पढाई करनी चाहिए. वकालत करना मकर राशि के जातक के लिए अच्छा माना जाता हैं. और इस लाइन में वह सफल भी होते हैं.
  • मकर राशि के जातक चमड़े से जुडी किसी वस्तु का व्यापार कर सकते हैं. जैसे की जूते चप्पल आदि की दूकान.
  • मकर राशि के जातक के लिए अन्न का व्यापार करना काफी अच्छा माना जाता हैं. आप अन्न बेचने की दूकान कर सकते हैं.
  • इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है की मकर राशि के जातको को बर्फ तथा कोयले का भी व्यापार करना चाहिए. यह सभी व्यापार करने से मकर राशि के जातक को अवश्य ही सफलता की प्राप्ति होती हैं.

makar-rashi-valo-ko-kaun-sa-vrat-karna-chahiye (3)

कुंडली मिलान में ध्यान देने योग्य बातें / कुंडली  मिले तो क्या करे 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए  – जाने क्या कहते है ज्योतिष आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

Leave a Comment