मांगलिक ladki की पहचान – 8 सबसे आसान तरीके – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई ladki मांगलिक हैं. तो उस लड़की का विवाह मांगलिक लड़के से ही शुभ माना जाता हैं. अगर कोई मांगलिक लड़की किसी गैर मांगलिक लडके से विवाह करती हैं. तो ऐसा विवाह अशुभ माना जाता हैं. और इनका वैवाहिक जीवन दुखमय निकलता हैं. ऐसे विवाह के लिए ज्योतिष ही मना कर देते हैं.
ऐसा विवाह करने के लिए सबसे पहले मांगलिक दोष दूर करना पड़ता हैं. इसके बाद ही विवाह किया जा सकता हैं. इसलिए हमेशा विवाह करने से पहले मांगलिक ladki की पहचान करना जरूरी होता हैं. यह पहचान कैसे होती हैं. इसका पूरा तरीका आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मांगलिक ladki की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
मांगलिक ladki की पहचान
मांगलिक ladki की पहचान के कुछ तरीके हमने नीचे बताए हैं.
- अगर आपको कोई लडकी अधिक गुस्से वाली दिखाई दे. तो ऐसी लडकी की कुंडली एक बार ज्योतिष को दिखाए. क्योंकि अधिक गुस्से वाली लड़की मांगलिक हो सकती हैं.
- जो लडकी बात-बात पर हर किसी से झगडती रहती हैं. तो ऐसी लडकी को मांगलिक लड़की माना जा सकता हैं.
- जो लड़की हमेशा सोच में डूबी रहती हैं. या फिर किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव में हैं. तो ऐसी लड़की भी मांगलिक लड़की हो सकती है.
- अगर किसी लड़की की शादी विवाह में बार-बार बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं. शादी का योग बन जाने के बाद रिश्ता टूट जाता हैं. तो ऐसा होने के पीछे लड़की पर मांगलिक दोष हो सकता हैं.
- अगर किसी लड़की की कुंडली में मंगल बुरे प्रभाव में हैं. तो ऐसी लड़की भी मांगलिक दोष वाली मानी जाती हैं.
- जो लड़की हमेशा नकारात्मक सोचती हैं. कोई भी कार्य करने से पहले उस कार्य के बारे में कुछ गलत विचार रखती हैं. तो ऐसी लड़की भी मांगलिक दोष वाली लड़की मानी जाती हैं.
- जो अपने घर में परिवार वालों के साथ हमेशा कलह उत्पन्न करती रहती हैं. ऐसी लड़की भी मांगलिक लड़की मानी जाती हैं.
- जिन लड़की की वाणी कठोर होती हैं. ऐसी लड़की भी मांगलिक हो सकती हैं.
कुंडली मिलान में ध्यान देने योग्य बातें / कुंडली न मिले तो क्या करे
मांगलिक लड़की की विशेषताएं
मांगलिक लड़की की कुछ विशेषताएं हमने नीचे बताई हैं.
- मांगलिक लड़की अपने काम को लेकर हमेशा जुनूनी रहती हैं. उन्हें अपने काम से अधिक प्यार होता हैं. इसलिए काम करने में मानती हैं.
- मांगलिक लड़की किसी से भी डरती नहीं हैं. अगर कोई व्यक्ति गलत हैं. तो ऐसे लोगो का सामना बीना डरे कर लेती हैं. किसी भी प्रकार का भय इनके अंदर नहीं होता हैं.
- मांगलिक लड़की एक और विशेषता होती हैं. यह कोई भी काम प्लान बनाकर करती हैं. बीना प्लान के कोई भी काम नहीं करती हैं. इसलिए इन्हें हर काम में सफलता मिलती हैं.
- मांगलिक लड़की एक काम को अगर करने का सोच ले. तो उस काम को पूर्ण करके ही छोडती हैं. तो कुछ इस प्रकार की विशेषताएं एक मांगलिक लड़की में होती हैं.
विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है
क्या मांगलिक की शादी गैर मांगलिक से हो सकती है?
जी नहीं किसी मांगलिक की शादी गैर मांगलिक से नहीं हो सकती हैं. ज्योतिष ही ऐसा करने के लिए मना कर देते हैं. अगर लड़का या लड़की में से कोई भी एक मांगलिक हैं. और एक गैर मांगलिक हैं. तो ऐसी शादी करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में मनाई हैं.
अगर फिर भी ऐसी शादी कर ली जाती हैं. तो दंपति के जीवन में हमेशा के लिए परेशानी बनी रहती हैं. दंपति कभी भी सुख से अपना जीवन व्यतीत नहीं कर सकते हैं.
नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी
मांगलिक दोष कब तक रहता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 28 या 30 वर्ष की आयु तक मांगलिक दोष रहता हैं. इसके बाद मांगलिक दोष अपने आप चला जाता हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मांगलिक ladki की पहचान बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मांगलिक ladki की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव
राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता
राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है