मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र – आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव होना एक आम बात हैं. मानसिक तनाव काफी सारे रोग को भी निमंत्रण देता हैं. मानसिक तनाव एक ऐसी समस्या है. जिस पर अगर ध्यान न दिया जाए. तो यह रोग आगे जाकर बहुत अधिक बढ़ जाता हैं.

फिर हमें डॉक्टर की दवाइया लेनी पड़ती है. या फिर कुछ घरेलू या आयुर्वेदिक उपाय करना पड़ता हैं. लेकिन काफी अधिक बढ़ जाने पर मानसिक रोग जल्दी काबू में नहीं आता हैं.

mansik-tnav-se-mukti-ka-achuk-mantr-nakaratmk-urja-khatm (2)

दोस्तों यह सभी उपाय करने के बाद भी अगर मानसिक तनाव से मुक्ति नही मिलती है. तो हमारे पास एक ही रास्ता है. वह है भगवान को याद करना. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे मंत्र बताने वाले है. जिसे करने से आपको मानसिक तनाव से संपूर्ण छुटकारा मिलेगा.

तो आइये इस मंत्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानते है. जो आपके मानसिक तनाव की समस्या में उपयोगी साबित होगा.

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | डिप्रेशन दूर करने का मंत्र

अगर आप मानसिक तनाव एवं डिप्रेशन के शिकार है. और इस बीमारी से जल्दी मुक्ति पाना चाहते है तो नीचे दिया गया मंत्र आपको मदद करेगा.

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र

“ओम अतिक्रकर महाकाय, कल्पान्त दहनोपन

भैरवाय नमस्तुभ्यंनुज्ञा दातुमहसि”

दोस्तों अगर किसी को मानसिक तनाव है. तो ऊपर दिया गया मंत्र कभी भी करे. आपसे जितना हो सके इस मंत्र का जाप करे. मंत्र जाप करने के लिए घर में किसी एकांत जगह पर बैठ जाए. और आपसे जितनी बार हो सके. अपनी इच्छा अनुसार इस मंत्र का जाप करे. अगर सुबह के समय यह मंत्र जाप करते है. तो काफी अधिक लाभ होता हैं.

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

इसके अलावा एक और मंत्र है यह मंत्र करने से आपकी डिप्रेशन की समस्या दूर होती हैं. अगर आप डिप्रेशन से जल्दी छुटकारा पाना चाहते है. तो नीचे दिया गया मंत्र जाप करे.

डिप्रेशन दूर करने का मंत्र

मंत्र ऊं ऐं ह्वीं क्लीं आंजनेयाय नमः।

इस मंत्र को अंजनी मंत्र से जाना जाता हैं. डिप्रेशन से पीड़ित रोगी के लिए यह मंत्र बहुत लाभदायी हैं. इस मंत्र का जाप करना बहुत ही आसान हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मंत्र का जाप आपको लगातार सात दिन तक करना हैं. और दिन में कम से कम तिन बार तो करना ही हैं.

मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

अगर आप लगातार इस मंत्र का जाप करते रहते है. तो आपके जीवन की और भी समस्या का निवारण हो जाता हैं.

mansik-tnav-se-mukti-ka-achuk-mantr-nakaratmk-urja-khatm (3)

दोस्तों हमने आपको मानसिक तनाव से मुक्ति पा ने के लिए दो अचूक मंत्र बताए हैं. आपकी डॉक्टर की जो भी दवाई और आपका जो भी घरेलू उपाय चालू है. उसके साथ यह मंत्र जाप भी करते रहे. इस मंत्र से आपको रोग से जल्दी छुटकारा मिलेगा.

अगर किसी ने सभी उपाय और दवाई कर ली है. और फिर भी तनाव से मुक्ति नही मिल रही है तो भी यह मंत्र आप के लिए उपयोगी साबित होगा. इससे आपको जरुर ही लाभ मिलेगा.

सट्टे का मुस्लिम मंत्र क्या है | सट्टे का नंबर निकालने का मंत्र

अब हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बताने वाले है जो आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करेगा.

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर लेती है. तो घर में काफी सारी पारिवारिक समस्या उत्पन्न होती हैं. जो घर के सदस्यों को हानि पहुंचा सकती हैं. इसलिए हमने नीचे कुछ मंत्र दिए है. इस मंत्र जाप से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी.

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र

प्राण, अपान, सुषुम्ना, हरि,
हरि हर, हरि हर, हरि हर, हरि हरि

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का यह अचूक मंत्र हैं. इससे घर में मौजूद सभी नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और घर में शांति बनी रहेगी.

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

इसके अलावा नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने कुछ और मंत्र भी है.

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का गणेश जी का मंत्र

जय गणेश जय गणेश जय गणेश पाहिमाम, जय गणेश जय गणेश जय गणेश रक्षमाम।

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का सूर्य देवता का मंत्र

 “ जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं मेहद्धयितम तमोरिमसर्वपापघ्नं प्रणतोस्मि दिवाकरम।

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का हनुमान जी का मंत्र

ऐं ह्रीं हनुमते रामदूताय लंकाविध्वंसनाय अंजनी गर्भ संभूताय शाकिनी डाकिनी डाकिनी विध्वंसनाय किलिकिलि बुबुकारेण विभिषणाय हनुमद्देवाय ह्रीं श्रीं हौं हाँ फट् स्वाहा।

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का शिवजी का मंत्र

 तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि. तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का गायत्री मंत्र

“ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।”

दोस्तों यह सभी मंत्र नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के मंत्र हैं. इस मंत्र का आप अपने घर में अपनी इच्छा अनुसार जाप करे.

mansik-tnav-se-mukti-ka-achuk-mantr-nakaratmk-urja-khatm (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मानसिक तनाव से मुक्ति के अचूक मंत्र बताए हैं. इसके साथ हमने घर में से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के मंत्र भी बताए हैं. अगर यह आर्टिकल आपको उपयोगी साबित हुआ है. तो आप इसे आगे शेयर जरुर करे ताकि दूसरों को भी जानकारी मिल सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्रअच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्त्री की कुंडली में मंगल का प्रभाव जाने (पुरे बाहरा भावो में)

कुलदेवी की खोज कैसे करे | कुलदेवी की स्थापना और प्रसन्न कैसे करे

घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए | पूजा घर में कितनी फोटो रखनी चाहिए

2 thoughts on “मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र”

Leave a Comment