माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना

माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को देखकर उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता हैं. तथा उसके भविष्य के बारे में भी आकलन किया जा सकता हैं. शरीर पर दिखने वाले कुछ चिन्ह हमारे भविष्य के बारे में भी संकेत देते हैं. यह संकेत हमारे लिए शुभ या अशुभ भी हो सकते हैं. ऐसे कुछ कुछ संकेत के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको आज बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Mathe-par-bal-hona-shubh-ya-ashubh-bhawri-gadda (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ तथा नाक पर बाल होना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ

माथे पर बाल होना किसी भी व्यक्ति के लिए शुभ माना जाता हैं. अगर किसी व्यक्ति का माथा मध्य भाग से दबा हुआ तथा मस्तक उभरा हुआ और माथे पर छोटे-छोटे बाल हैं. तो यह जातक के लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसे जातक भाग्यवान माने जाते हैं. ऐसे लोगो को भाग्य का काफी अच्छा साथ मिलता हैं. वह अपने जीवन में जो भी कार्य करते हैं. उन कार्यो में जातक को सफलता मिलती हैं.

इसके अलावा माथा मोटा और माथे पर छोटे-छोटे बाल होते हैं. ऐसे जातक को अपने जीवन में मान-सम्मान की प्राप्ति होती हैं. तथा ऐसे लोग बुद्धिवान माने जाते हैं. जिस व्यक्ति के माथे पर आगे की तरफ बाल नहीं होकर बालों की लहर पीछे की तरफ हैं. ऐसे लोग धनवान,चतुर तथा युक्तिशाली माने जाते हैं.

अगर किसी व्यक्ति की चोटी में सफ़ेद बाल हैं. तो ऐसे लोग बहुत ही प्रभावशाली तथा दुसरो को आकर्षण करने वाले होते हैं. जिस जातक के बाल मुलायम और कोमल हैं. उनको जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं. अंत में कहा जाए तो किसी भी प्रकार से माथे पर बाल होना. किसी भी व्यक्ति के लिए शुभ माना जाता हैं.

भाग्योदय के लक्षण / भाग्योदय के सरल उपाय

नाक पर बाल होना शुभ या अशुभ

वैसे तो नाक पर बाल होना शुभ माना जाता हैं. ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाते हैं. यह लोग अपने परिवार का अच्छे से ख्याल रखते हैं. ऐसा माना जाता है की ऐसे लोगो पर आँख बंद करके विश्वास किया जा सकता हैं. अगर आप ऐसे लोगो को किसी बिजनेस में पार्टनर रखते हैं. तो काफी ईमानदारी से काम करते हैं. और यह लोग किसी को भी धोखा नहीं देता हैं.

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र 

पुरुष के माथे पर गड्ढा होना

अगर किसी पुरुष के माथे पर गड्ढा बना हुआ हैं. तो यह व्यक्ति के लिए अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की किसी पुरुष के माथे पर गड्ढा होने से वह अपने जीवन में कोई न कोई अपराध कर बैठता हैं. इस अपराध के कारण पुरुष दुविधा में भी फंस सकता हैं.

Mathe-par-bal-hona-shubh-ya-ashubh-bhawri-gadda (2)

वार्षिक श्राद्ध कब करना चाहिए – वार्षिक श्राद्ध विधि मंत्रपूजन सामग्री

माथे पर भंवरी होना

अगर किसी व्यक्ति के माथे पर सरल तथा साफ़ रेखा के साथ भंवरी मौजूद हैं. तो यह शुभ माना जाता हैं. ऐसे जातक लंबी आयु जीने वाले होते हैं. इसके अलावा जिस व्यक्ति के माथे पर टूटी रेखा के साथ भंवरी मौजूद हैं. तो ऐसे व्यक्ति अल्पायु वाले तथा जीवन में दुख भोगने वाले होते हैं.

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र

माथे पर त्रिशूल का निशान

जिस व्यक्ति के माथे पर त्रिशूल का निशान होता हैं. वह व्यक्ति के लिए शुभ माना जाता हैं. जिस व्यक्ति के माथे पर त्रिशूल का निशान होता हैं. उन्हें जीवन के सभी प्रकार के सुख मिलते हैं. पुत्र प्राप्ति से लेकर स्त्री सुख इनके जीवन लिखा होता हैं. ऐसे लोगो को जीवन में धन की भी प्राप्ति होती हैं. इसलिए किसी भी व्यक्ति के माथे पर त्रिशूल का निशान होना अच्छा माना जाता हैं.

Mathe-par-bal-hona-shubh-ya-ashubh-bhawri-gadda (3)

निष्कर्ष                                   

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ तथा नाक पर बाल होना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बौद्ध धर्म में कौन सी जाति आती है / हिन्दू धर्म vs बौद्ध धर्म 

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

सच्चा धर्म कौन सा है / सबसे पवित्र धर्म कौन सा है / असली धर्म कौन सा है

1 thought on “माथे पर बाल होना शुभ या अशुभ / माथे पर भंवरी होना”

Leave a Comment