मिथुन राशि का दुश्मन कौन होते है / मिथुन राशि के इष्ट देवता या स्वामी कौन है

मिथुन राशि का दुश्मन कौन होते है / मिथुन राशि के इष्ट देवता या स्वामी कौन है – अगर आपकी मिथुन राशि है. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं. इस दुनिया में हर व्यक्ति का कोई ना कोई दुश्मन तो होता ही हैं. और दुश्मन हमेशा किसी ना किसी बहाने से हमे नुकसान पहुंचाते रहते हैं.

लेकिन अगर आपको आपके दुश्मन के बारे में पता हो. तो आप पहले से ही सतर्क हो सकते हैं. और ऐसे लोगो के पास जाने से तथा ऐसे लोगो से दोस्ती बनाने से बच सकते हैं.

Mithun-rashi-ka-dushman-kaun-h-isht-dewta-swami (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मिथुन राशि के दुश्मन कौन होते है. अगर मिथुन राशि वाले लोगो को उनके दुश्मन के बारे में पता होगा. तो भविष्य में उससे होने वाले नुकसान से आप बच जाएगे. इसके अलावा मिथुन राशि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है

मिथुन राशि का दुश्मन कौन होते है

सबसे पहले तो हम आपको मिथुन राशि वाले लोगो के दुश्मन कौन हो सकते हैं. इसके बारे में बताने वाले हैं. जिसकी जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

अगर आपकी राशि मिथुन है. तो आप कन्या और मिन राशि वालो से दूर रहिए. क्योंकि आप दोनों के बिच मनमुटाव हो सकता हैं. इन दोनों राशि वाले लोगो से आपकी कभी भी अच्छी नहीं पट सकती हैं.

गुरु खराब होने के लक्षण जाने – पूरे 10

अगर मिथुन राशि वाले लोगो ने कन्या और मिन राशि वाले लोगो से दोस्ती कर ली. तो आगे जाकर दोस्ती में धोखा मिल सकता हैं. और फिर यह दोस्ती दुश्मनी में बदल सकती हैं. इसलिए मिथुन राशि का दुश्मन कन्या और मिन राशि वाले लोग माने जाते हैं.

इसके अलावा सभी राशि वालो के साथ आपकी अच्छी बनेगी. आप किसी भी राशि वाले लोग से दोस्ती कर सकते हैं. और उनपर विश्वास कर सकते हैं. सिर्फ आपको कन्या और मिन राशि वाले लोगो से दूर रहना हैं. यही आपके सबसे बड़े दुश्मन बन सकते हैं.

मिथुन राशि के लोग कैसे होते हैं / मिथुन राशि के बारे में जानकारी

जिस व्यक्ति के जन्म के समय चंद्र मिथुन राशि में मौजूद होता हैं. उनकी मिथुन राशि कहलाती हैं. मिथुन राशि वाले लोग कैसे होते है. इसकी जानकारी हमने नीचे दी हैं.

  • मिथुन राशि वाले लोग कद में लंबे तथा संतुलित शरीर वाले होते हैं.
  • यह लोग बहुत ही मिलनसार होते हैं. यह जहां भी जाते है. सबके साथ मिलनसार हो जाते हैं.
  • इस राशि वाले व्यक्ति का रंग गेहूंआ होता हैं.
  • मिथुन राशि वाले लोग काफी चंचल तथा मनमौजी होती हैं.
  • मिथुन राशि वाले लोग पढने-लिखने में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं.
  • मिथुन राशि वाले लोग काफी असमंजस में रहते हैं. वह अपने निर्णय बार-बार बदलते रहते हैं.
  • मिथुन राशि वाले लोगो का वैवाहिक जीवन सामान्य होता हैं. उनके वैवाहिक जीवन में कुछ ना कुछ मतभेद होते रहते हैं.
  • लेकिन मिथुन राशि वाले लोग काफी समझदार होते हैं. यह अपनी समझदारी से अच्छे अच्छे काम निकालने में सक्षम होते हैं.

Mithun-rashi-ka-dushman-kaun-h-isht-dewta-swami (3)

भगवान विष्णु का अंतिम अवतार कौन सा है कल्कि अवतार की पहचान

मिथुन राशि के इष्ट देवता कौन है / मिथुन राशि का स्वामी कौन है

मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह हैं. इसलिए मिथुन राशि वाले लोगो के इष्ट देव गणेशजी और विष्णुजी माने जाते हैं. मिथुन राशि वाले लोगो को गणेशजी और विष्णुजी की पूजा करनी चाहिए. इनकी पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं

मिथुन राशि के लिए बिजनेस

जैसे की हमने पहले ही बताया की मिथुन राशि वाले लोग काफी मिलनसार और समझदार होते हैं. तो मिथुन राशि वाले लोग अगर बिजनेस करते है. तो अपने मिलनसार स्वभाव और समझदारी के कारण काफी अच्छे से बिजनेस कर सकते हैं. यह लोग अपने बिजनेस में काफी कम समय में वृद्धि करने में सक्षम होते हैं.

Mithun-rashi-ka-dushman-kaun-h-isht-dewta-swami (1)

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिथुन राशि का दुश्मन कन्या और मिन राशि के बारे में बताया हैं. यह दोनों राशि वाले लोग मिथुन राशि के सबसे बड़े शत्रु माने जाते हैं. इसके अलावा हमने मिथुन राशि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आप के लिए हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मिथुन राशि का दुश्मन / मिथुन राशि के इष्ट देवता या स्वामी कौन है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कलयुग का कड़वा सच क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

नित्य धन प्राप्ति मंत्र गुप्त धन प्राप्ति मंत्र / भाग्योदय के अचूक उपाय

अकाल मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है / अकाल मृत्यु से बचने के लिए मंत्र और उपाय

1 thought on “मिथुन राशि का दुश्मन कौन होते है / मिथुन राशि के इष्ट देवता या स्वामी कौन है”

Leave a Comment