मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना – हमारे शरीर के विभिन्न अंगों पर खुजली आती रहती है. खुजली आना एक सामान्य बात है. इसलिए खुजली आने पर हम खुजली पर अधिक ध्यान नही देते है. अगर हमारे शरीर के किसी भी हिस्से पर खुजली आती है. तो हम खुजला लेते है. और खुजली शांत हो जाती है.

कई बार अगर हम खुजली पर ध्यान नही देते है. तो खुजली अपने आप ही मिट जाती है. लेकिन क्या आप जानते है. जिस खुजली को आप सामान्य मानते है. वह आपके भविष्य के साथ जुड़ी हुई होती है. वह आपको भविष्य से जुड़े कुछ संकेत देती है. खुजली आप के लिए शुभ तथा अशुभ हो सकती है.

Muh-ke-talu-me-khujli-hona-shubh-ya-ashubh (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम बताने वाले है कि मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ

अगर आपको मुंह के तालु में खुजली आती है. तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. मुंह के तालु खुजली आना शुभ माना जाता है. मुंह के तालु में खुजली कभी कभी ही आती है. लेकिन जिस दिन आपको मुंह के तालु में खुजली आती है. उस दिन से मान लीजिए कि आने वाले आपके सब दिन अच्छे जाने वाले है.

मुंह के तालु में खुजली आना यह आपको संकेत देती है. कि आने वाले कुछ ही समय मे आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लगने वाली है. आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है. जो आपको सफल बनाने में मदद कर सकता है. और आपको बहुत बड़ी सफलता मिल सकती है.

यह घटना होने के बाद आप हर एक कार्य में सफल हो सकते है. इसलिए ऐसी घटना के बाद आपको खुश होना चाहिए. मुंह के तालु में खुजली आना आपकी सफलता की और इशारा करती है.

मुंह के तालु में खुजली आने पर आपके परिवार में भी खुशियां बनी रहती है. आपके परिवार में सुख समृद्धि आती है. और आपको आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है.

इसलिए मुंह के तालु में खुजली आने वाली घटना के बाद आपको खुश होना चाहिए. क्योंकि यह घटना पूर्ण रूप से आपके लिए शुभ मानी जाती है.

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

अगर आपको बाएं पैर की एड़ी में खुजली हो रही है. तो यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती है. बाएं पैर यानी कि उलटे पैर की एड़ी में खुजली आना आपके लिए बिलकुल भी शुभ नही माना जाता है. इसलिए ऐसी घटना होने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

आपके जीवन में कई सारी समस्याएं आ सकती है. इसलिए थोड़ा सा बच के रहे है. यह घटना होने के बाद आपको कोई भी यात्रा करने से भी बचना चाहिए. अगर फिर भी आप यात्रा करते है. तो इससे आपको पक्का नुकसान हो सकता है.

Muh-ke-talu-me-khujli-hona-shubh-ya-ashubh (1)

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

हाथपैर के तलवे में खुजली होना

अगर आपके हाथ पैर के तलवे में खुजली हो रही है. तो यह घटना आपके लिए शुभ माना जाती है. अगर आपके पैर के तलवे में खुजली हो रही है. तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.

अगर पैरो के तलवे में खुजली हो रही है. तो ऐसा माना जाता है कि आने वाले कुछ ही समय में आप यात्रा कर सकते है. और यह यात्रा आपको लाभ दिलवाने वाली होगी.

अगर आपके हाथ के तलवों में खुजली हो रही है. तो यह भी आप के लिए शुभ माना जाता है. यह घटना आपको संकेत देती है कि आने वाले कुछ ही समय में आपको अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है.

अगर आपके पैसे कही पर फंसे हुए है. तो इस घटना के बाद आपको आपका रुका हुआ धन भी मिलेगा. इससे आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा. और धन से जुड़ी सारी समस्या दूर होगी.

दोनों हथेली में खुजली होना शुभ या अशुभ

दोनों हथेली में खुजली होना शुभ माना जाता है. यह आपको संकेत देता है कि आने वाले कुछ ही समय में आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है. अब आपकी सभी समस्या का निवारण भी होगा.

अगर आप अब तक आर्थिक तंगी से परेशान थे. तो इस घटना के बाद आपकी इस समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण होगा. और आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी. इसलिए दोनों हाथ की हथेली में खुजली आना भी शुभ माना जाता है.

Muh-ke-talu-me-khujli-hona-shubh-ya-ashubh (2)

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय