मूंगा रत्न किस राशि के लिए होता है – मूंगा रत्न किस धातु में पहने

मूंगा रत्न किस राशि के लिए होता है – मूंगा रत्न किस धातु में पहने – जब हम किसी समस्या में फंस जाते है. या फिर हमारे जीवन को सुखमय बनाने के लिए ज्योतिष के द्वारा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं. रत्न धारण करते ही जातक की लगभग समस्या का निवारण होने लगता हैं. और जातक जो चाहता है उसे मिलने लगता हैं.

लेकिन रत्न और राशि एक दुसरे से जुड़े हुए होते हैं. अगर आप अपनी राशि के अनुसार सही रत्न धारण करते हैं. तो आपने जो चाहा है. वह पूरा होने लगता हैं. वैसे तो रत्न के 84 से भी अधिक प्रकार बताए गए हैं. और राशि भी 12 प्रकार की होती हैं.

Munga-ratn-kis-rashi-ke-lie-hota-h-dhatu-me-pahne (2)

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मूंगा रत्न किस राशि वालो के लिए सही हैं. इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मूंगा रत्न किस राशि के लिए होता है तथा मूंगा रत्न किस धातु में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मूंगा रत्न किस राशि के लिए होता है

कई बार कुंडली के अनुसार रत्न धारण नहीं करने से जातक के जीवन में फायदा होने की जगह नुकसान होने लगता हैं. इसलिए रत्न भी हमेशा अपनी कुंडली और राशि को देखते हुए धारण करना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक और मेष राशि के जातक को मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती हैं. इन दोनों राशि वालों के लिए मूंगा रत्न बहुत ही फायदेमंद होता हैं.

ऐसा माना जाता है की मेष और वृश्चिक राशि के जातक अगर मूंगा धारण कर ले. तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ता हैं. इस वजह से वह किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो जाते हैं. इसके अलावा मूंगा रत्न धारण करने से मिर्गी, पीलिया, रक्त से जुडी समस्या का भी निवारण होता हैं.

आर्मी, डॉक्टर, पुलिस, इंजीनयर आदि लोगो के लिए मूंगा रत्न काफी फायदा प्रदान करने वाला होता हैं. तो अगर आपकी राशि वृश्चिक या फिर मेष हैं. तो जीवन में फायदा प्राप्त करने के लिए मूंगा रत्न अवश्य धारण करे.

मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत | तिकोना मूंगा के फायदे

मूंगा रत्न किस धातु में पहने

अगर आप मूंगा रत्न धारण करते हैं. तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूंगा रत्न हमेशा सोने या लाल रंग के तांबे के धातु में पहनना चाहिए.

मूंगा रत्न किस उंगली में पहने

मूंगा रत्न दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में पहनना शुभ माना जाता हैं.

Munga-ratn-kis-rashi-ke-lie-hota-h-dhatu-me-pahne (3)

मूंगा रत्न किस दिन धारण करना चाहिए

मंगलवार का दिन मूंगा रत्न को धारण करने के लिए शुभ माना जाता हैं.

पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / असली पन्ना रत्न की कीमत

मूंगा रत्न धारण करने की विधि

मूंगा रत्न धारण करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • मूंगा रत्न धारण करने से पहले रत्न को दूध और गंगाजल से अच्छे तरीके से धो लीजिए.
  • आप इस रत्न को मंगलवार के दिन धारण कर सकते हैं. अगर आप सुबह के समय मूंगा रत्न धारण करते हैं. तो अतिउत्तम माना जाता हैं.
  • इस रत्न को हमेशा अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए. स्त्रियों को भी अपनी दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में ही मूंगा रत्न धारण करना चाहिए.
  • इस रत्न को हमेशा तांबे या सोने के धातु में पहनना चाहिए.
  • मूंगा रत्न को धारण करने के दौरान “क्रां क्रीं कौं : भौमाय नम: का मंत्र जाप करे. इस मंत्र जाप से मूंगा रत्न से हमे मिलने वाले फायदे दुगुने हो जाते हैं.
  • लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की एक बार मूंगा रत्न धारण करने के बाद उसे बार-बार उंगली में से न निकाले. क्योंकि ऐसा करने से इसके प्रभाव में कमी आ जाती हैं. और फायदे कम मिलते हैं.

इस आसान तरीके से आप मूंगा रत्न को धारण कर सकते हैं.

Munga-ratn-kis-rashi-ke-lie-hota-h-dhatu-me-pahne (1)

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मूंगा रत्न किस राशि के लिए होता है तथा मूंगा रत्न किस धातु में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मूंगा रत्न किस राशि के लिए होता है / मूंगा रत्न किस धातु में पहने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

Leave a Comment