नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले

नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले – आपकी राशि आपको सबकुछ बताती हैं. आपकी राशि के साथ आपका भविष्य जुड़ा हुआ होता हैं. अगर आप किसी अच्छे से ज्योतिष को आपकी कुंडली बताते हैं. तो वह आपकी कुंडली और राशि के आधार पर आपको आपके जीवन और भविष्य के बारे में बता सकते हैं.

आपको आपके नाम के अनुसार नौकरी मिल सकती हैं. क्या आप भी जानना चाहते है की आपको आपके नाम के अनुसार कौनसी नौकरी मिल सकती हैं. और कौनसी नौकरी आपके लिए बेस्ट रहेगी. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Nam-ke-anusar-naukari-kaunsi-milegi (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके नाम का पहला अक्षर और आपकी राशि आपको नौकरी के बारे में बता सकती हैं. हमने नीचे नाम और राशि के आधार पर आपको कौनसी नौकरी मिल सकती हैं. इस बारे में बताया हैं.

मेष राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ है. तो आप मेष राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको सरकारी नौकरी मिलने के पुरे चांस बनते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी.

इसके अलावा आप शिक्षा, कला और इंजीनियरिंग क्षेत्र में भी अपना योगदान दे सकते हैं. यानी की इस क्षेत्र में आप काम करते हैं. तो सफलता आपको प्राप्त होगी.

Nam-ke-anusar-naukari-kaunsi-milegi (1)

वृष राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो  है. तो आप वृष राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो  इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको शिक्षा, मेडिकल, बैंकिंग तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करना चाहिए. यदि आप इन क्षेत्र में काम करते हैं. तो आपका स्वामी ग्रह भी आपका साथ देता हैं. और आप नौकरी में कुछ अच्छा करके दिखा सकते हैं.

एक लॉन्ग दुश्मन की बर्बादी – 2 सबसे खतरनाक टोटके जाने

मिथुन राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर क,की,कु,घ,छ,के,को,ह है. तो आप मिथुन राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत क,की,कु,घ,छ,के,को,ह इन अक्षरों से होती हैं. तो आप सरकारी नौकरी के लिए प्रबल माने जाते हैं. इस राशि का स्वामी ग्रह बुध को माना जाता हैं. और बुध बुद्धि का कारक माना जाता हैं. आमतौर पर इस अक्षर वाले लोग उच्च पद पर कार्यरत होते हैं.

कर्क राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो है. तो आप कर्क राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको पत्रकारिता, जीयोलोजी और कंप्यूटर फिल्ड में काम करना चाहिए. यह आपके लिए अच्छा माना जाता हैं.

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

सिंह राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे है. तो आप सिंह राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे इन अक्षरों से होती हैं.

इस राशि वाले जातको को सरकारी नौकरी करनी चाहिए. इस राशि के जातक पर सूर्य देवता का अच्छा प्रभाव होने की वजह से इस राशि के जातक किसी भी क्षेत्र में नौकरी लेकर सफलता हांसिल कर सकते हैं.

कन्या राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो है. तो आप कन्या राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको वित्त विभाग, संचार और परिवहन विभाग में नौकरी करनी चाहिए.

तुला राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते है. तो आप तुला राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको राजनीति और नगरपालिका में कार्यरत होना चाहिए. इससे आपको काफी अच्छा लाभ मिल सकता हैं. इसके अलावा आप स्वास्थ्य विभाग में भी काम कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु है. तो आप वृश्चिक राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको वित्त, जल, पुलिस, सेना, शिक्षा से जुडी नौकरी करनी चाहिए.

Nam-ke-anusar-naukari-kaunsi-milegi (1)

धनु राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे है. तो आप धनु राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको वायु सेना, थल सेना और रक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहिए. इसमें आपको अवश्य ही सफलता मिलती हैं.

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

मकर राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि है. तो आप मकर राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको फैशन, पर्यटन, विदेश से जुडी नौकरी करनी चाहिए.

कुम्भ राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द है. तो आप कुम्भ राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको फिल्म, फैशन, तेल, आईटी, वित्त आदि से जुडी नौकरी करनी चाहिए.

मीन राशि

अगर आपके नाम का पहला अक्षर  दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि है. तो आप मीन राशि के जातक माने जाते हैं. अगर आपके नाम की शुरुआत  दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि इन अक्षरों से होती हैं. तो आपको फायर, गुप्तचर, जल आदि विभागों से जुडी नौकरी करनी चाहिए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मुंह के तालू में खुजली होना शुभ या अशुभ – बाएं पैर की एड़ी में खुजली होना

1 thought on “नाम के अनुसार नौकरी कौनसी मिलेगी जाने क्या कहते ज्योतिष के जानने वाले”

Leave a Comment