नवमांश कुंडली में ग्रहों का फल – सारे ग्रहों की सम्पूर्ण जानकारी

नवमांश कुंडली में ग्रहों का फलसारे ग्रहों की सम्पूर्ण जानकारी – कुंडली के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. जब भी हम किसी ज्योतिष के पास जाते हैं. तब सबसे पहले हमारी कुंडली मांगी जाती हैं. कुंडली के आधार पर ही ज्योतिष हमारे बारे में कुछ कह पाते हैं.

Navmansh-kundli-me-graho-ka-phal (1)

लेकिन नवमांश कुंडली के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. कुंडली के नवे भाव को भाग्य का भाव कहा जाता हैं. भाग्य के भी भाग्य को देखने के लिए नवमांश कुंडली की जरूरत पड़ती हैं. इसलिए ज्योतिष नवमांश कुंडली पर भी अपनी नजर डालते हैं. और नवमांश कुंडली को भी देखते हैं.

दोस्तों आज हम आपको नवमांश कुंडली में ग्रहों का फल के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नवमांश कुंडली में ग्रहों का फल

नवमांश कुंडली में ग्रहों के कुछ फल के बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी प्रदान की हैं.

नवमांश कुंडली में सूर्य का फल

  • अगर सूर्य के नवांश में सूर्य मौजूद है. तो जातक अभिमानी, कम सुखी, चालाक तथा अनेक रोग से ग्रसित होता हैं.
  • अगर चंद्र के नवांश में सूर्य मौजूद है. तो जातक धनवान, उच्च अधिकारी, ज्ञानी तथा हर एक काम में निपुण होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में सूर्य मौजूद है. तो जातक वायु रोग से पीड़ित, रोगी तथा पाप कर्म करने वाला होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में सूर्य मौजूद है. तो जातक सुख भोगने वाला, पुत्री से अधिक स्नेह करने वाला तथा वात रोगी होता हैं.
  • अगर गुरु के नवांश में सूर्य मौजूद है. तो जातक धनवान, सर्व सुख भोगने वाला तथा सत्य का साथ देने वाला और सत्य बोलने वाला होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में सूर्य मौजूद है तो जातक धार्मिक, विवेकी, वाहन युक्त तथा साहसी होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में सूर्य मौजूद है. तो जातक रोगी, अल्प शांति वाला, निर्धन तथा पराजित होता हैं.

12 राशियों में सबसे अच्छी राशि कौन सी है – सम्पूर्ण जानकारी 

नवमांश कुंडली में चंद्र का फल

नवमांश कुंडली में चंद्र के कुछ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर चंद्र के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक पापी, भ्रष्ट, दुष्ट, चंचल तथा शत्रु से पराजित होने वाला होता हैं.
  • अगर सूर्य के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक सुशिल, रूपवान, स्त्री को सम्मान देने वाला तथा मनुष्य प्रेमी होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक रोगी, दुबला-पतला, नेत्र रोग से पीड़ित तथा असफल प्रेमी होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक सुखी, धनवान, पंडित, सौम्य होता है.
  • अगर गुरु के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक सत्य का साथ देने वाला तथा गुरुजनों का प्रिय होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक पूण्य कमाने वाला, धनवान तथा अतिसुंदर होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में चंद्र मौजूद है. तो जातक व्यसन करने वाला, धन का लोभी, विकृत दिमाग वाला होता हैं.

सबसे खराब राशि कौन सी है – अनुभवी ज्योतिषों की राय 

नवमांश कुंडली में शनि का फल

नवमांश कुंडली में शनि के कुछ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर चंद्र के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक दान करने वाला, मंत्र में श्रेष्ठ, हवन करने वाला तथा सुंदर स्त्री वाला होता हैं.
  • अगर सूर्य के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक क्रोधी, हिंसक स्वभाव वाला, अच्छे लोगो से दूर रहने वाला होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक मित्र से दूर रहने वाला, पराई स्त्री से संबंध रखने वाला तथा अश्लील भाषा का प्रयोग करने वाला होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक अतिथि का प्रेमी, सुंदर तथा तमाम प्रकार के सुख भोगने वाला होता हैं.
  • अगर गुरु के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक अन्न दाता, ज्योतिष का जानकार तथा धार्मिक होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक मनोहर, बुद्धिमान, गुरु का प्रिय तथा तीर्थो आदि में आश्रय लेने वाला होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में शनि मौजूद है. तो जातक सुखी, दान देने वाला, सुंदर पत्नी वाला, उदार तथा साहसी होता हैं.

मेष राशि वाले दुखी क्यों रहते हैं | मेष राशि वालों को धन कब मिलेगा

नवमांश कुंडली में मंगल का फल

नवमांश कुंडली में मंगल के कुछ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर सूर्य के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक धूर्त, खूब अधिक खाने वाला तथा बुरी स्त्री के साथ रहने वाला होता हैं.
  • अगर चंद्र के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक शांत स्वभाव का, स्त्री को सम्मान देने वाला तथा भाइयों का साथ देने वाला होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक तलवार आदि चलाने में निपुण तथा हिंसक प्रवृति वाला होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक उदार, धनवान, सुखी, साहसी तथा साधू स्वभाव वाला होता हैं.
  • अगर गुरु के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक शूरवीर तथा साहसी होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक मित्र से प्रितिवान तथा प्रेम का लोभी होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में मंगल मौजूद है. तो जातक दुष्ट, नेत्र रोगी तथा अधिक पाप करने वाला होता हैं.

Navmansh-kundli-me-graho-ka-phal (3)

12 राशियों के अक्षर जाने / नाम के अनुसार राशि जाने – सम्पूर्ण जानकारी

नवमांश कुंडली में बुध का फल

नवमांश कुंडली में बुध के कुछ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर सूर्य के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक पापी, सुख से रहित तथा कलह प्रिय होता हैं.
  • अगर चंद्र के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक शत्रु पर विजय पाने वाला, साहसी तथा उदार मन का होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक पीड़ित, रक्त रोगी तथा मित्रो के साथ गलत करने वाला होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक देवता तथा ब्राह्मण को सम्मान देने वाला, सुंदर तथा अतिथि प्रिय होता हैं.
  • अगर गुरु के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक सदाचारी, धनवान, सुशील तथा प्रतापी होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक मित्रवान तथा उदार मन का होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में बुध मौजूद है. तो जातक गुणहीन, पराई स्त्री से संबंध रखने वाला तथा निरोगी होता हैं.

कुंभ राशि वाले पिछले जन्म में क्या थे | 12 राशियों वाले लोगो के पिछले जन्म की जानकारी

नवमांश कुंडली में गुरु का फल

नवमांश कुंडली में गुरु के कुछ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर सूर्य के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक धन विहीन, दुष्ट तथा कुकर्मी होता हैं.
  • अगर चंद्र के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक मनुष्य से अधिक प्रेम करने वाला तथा मनोहर वृति वाला होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक व्यसनी तथा हमेशा भयभीत रहने वाला होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक धनवान, सुंदर, दयावान तथा शास्त्रों में निपुण होता हैं.
  • अगर गुरु के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक धनवान, स्त्री तथा पुत्र सुखी और सुख भोगने वाला होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक तेजस्वी तथा धार्मिक होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में गुरु मौजूद है. तो जातक व्यसनी, धन रहित तथा आंख, कान और नाक का रोगी होता हैं.

वृश्चिक राशि की महिला सुंदर क्यों होती है | वृश्चिक राशि के पुरुष कैसे होते है 

नवमांश कुंडली में शुक्र का फल

नवमांश कुंडली में शुक्र के कुछ फल हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर सूर्य के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक सुख हीन, ठग तथा शत्रु से भयभीत रहने वाला होता हैं.
  • अगर चंद्र के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक सुंदर पत्नी वाला, पुत्रवान तथा धनवान होता हैं.
  • अगर मंगल के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक बेईमान तथा रक्तरोगी होता हैं.
  • अगर बुध के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक गुरु की भक्ति करने वाला, आश्रम में आश्रय लेने वाला तथा धार्मिक होता हैं.
  • अगर गुरु के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक विवेकी तथा ब्राह्मणों का सम्मान करने वाला होता हैं.
  • अगर शुक्र के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक बुद्धिमान तथा शत्रु से जितने वाला होता हैं.
  • अगर शनि के नवांश में शुक्र मौजूद है. तो जातक पीड़ित तथा रोगी होता हैं.

Navmansh-kundli-me-graho-ka-phal (2)

मिथुन राशि की गुप्त बातें क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नवमांश कुंडली में ग्रहों का फल के बारे में बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नवमांश कुंडली में ग्रहों का फल आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गुरु चांडाल योग के फायदे, उपाय और लक्षण / गुरु चांडाल दोष क्या होता है

गुरु खराब होने के लक्षण जाने – पूरे 10

भगवान विष्णु का अंतिम अवतार कौन सा है कल्कि अवतार की पहचान

Leave a Comment