नींबू से दुश्मन का खात्मा कैसे करे / नमक से दुश्मन का खात्मा कैसे करे – आज के वर्तमान के समय में हर किसी व्यक्ति का कोई ना कोई दुश्मन जरुर होता हैं. हम किसी से दुश्मनी करने नहीं जाते हैं. लेकिन कुछ कारणसर हमारे दुश्मन पैदा हो जाते हैं. दुश्मन पैदा होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं.
जैसे की हमारी सफलता किसी से देखि नहीं जाती. तो हमारे दुश्मन पैदा हो जाते हैं. ऐसे दुश्मन हमें किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाते रहते हैं.
इस वजह से हम हमारी तरक्की नहीं कर पाते हैं. और जीवन में दूसरों से पीछे रह जाते हैं. हमारे जीवन में दुश्मन होना एक श्राप के बराबर हैं. ऐसे दुश्मन का अगर सही समय पर खात्मा न किया जाए. तो हमारा खात्मा हो जाता हैं. अगर आपके जीवन में भी ऐसे ही दुश्मन हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की नींबू से दुश्मन का खात्मा कैसे करे तथा लौंग से दुश्मन का खात्मा कैसे करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य बातों पर भी चर्चा करेगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
Table of Contents
नींबू से दुश्मन का खात्मा कैसे करे
नींबू से दुश्मन का खात्मा करने के लिए नीचे दिया गया उपाय करे.
- नींबू से दुश्मन का खात्मा करने के लिए सबसे पहले आपको बीना दाग वाला और अच्छा साबुत नींबू लेना हैं. अब आपको इसके साथ थोडा सा सिंदूर और सात किल लेनी हैं.
- यह सभी वस्तु लेने के बाद नींबू के ऊपर सिंदूर की मदद से अपने दुश्मन का तीन बार नाम लिखना हैं.
- अब नींबू को अपनी मुट्ठी में बंध करके “क्रिं क्रिं शत्रु नाशिनि क्रिं क्रिं फट” मंत्र का 21 या 51 बार जाप करना हैं.
- मंत्र जाप पूर्ण हो जाने के बाद नींबू के अंदर ली हुई सात किल को गाढ़ देना हैं.
- अब अपने दुश्मन का नाम लेते हुए जमीन में एक गड्ढा खोदकर इस नींबू को गाढ़ देना हैं. यह उपाय करने के बाद उस जगह से घर लौट आना हैं. घर लौटते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना हैं.
- यह उपाय करने के बाद आपके दुश्मन का खात्मा हो जाएगा.
अति प्राचीन शाबर मंत्र कौन सा है / शाबर मंत्र के नुकसान
लौंग से दुश्मन का खात्मा
लौंग से दुश्मन का खात्मा करने के लिए नीचे दिया गया उपाय करे.
- लौंग से दुश्मन का खात्मा करने के लिए सबसे पहले एक साबुत नींबू और सात लौंग लेनी हैं.
- अब साबुत नींबू के ऊपर अपने दुश्मन का नाम लिखना हैं.
- इस नींबू को ऐसे काटे की नीचे से जुड़ा रहे.
- नींबू को काटने के पश्चात ली हुई सात लौंग को नींबू के अंदर गाढ़ देना हैं.
- अब अपने दुश्मन का 21 बार नाम लेते हुए नींबू के ऊपर फूंक मारनी हैं.
- अब इस नींबू को आप प्रवाहित जल में प्रवाहित करे. या किसी निर्जन जगह में गाढ़ दे.
- यह उपाय करने के बाद आपके दुश्मन का खात्मा हो जाएगा.
- लौंग से दुश्मन का खात्मा करने के यह बहुत ही सरल और प्रभावशाली उपाय माना जाता हैं. इसलिए यह उपाय ध्यानपूर्वक ही करे.
मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय
नमक से दुश्मन का खात्मा
नमक से दुश्मन का खात्मा करने का उपाय हमने नीचे बताया हैं.
- नमक से दुश्मन का खात्मा करने के लिए नमक, सिंदूर और एक पान का पत्ता ले लीजिए.
- यह वस्तु लेने के बाद सात पेड़ की लकडियां ले और साथ में नमक भी ले.
- अब इन सभी वस्तु से किसी भी निर्जन जगह पर रात्रि के 12 बजे हवन करे.
- हवन शुरू करने से पहले आपको काले रंग के वस्त्र धारण करने हैं. तथा जिस जगह पर आप हवन कर रहे हैं. उस जगह को गंगाजल से पवित्र करना हैं.
- अब पान के पत्ते के ऊपर सिंदूर से अपने दुश्मन का नाम लिखे और थोडा सा नमक अपने हाथ में रखे.
- अब “ओम ब्रह्म देवाय नम:” मंत्र का 108 बार जाप करते हुए. पान के पत्ते से तथा नमक से आहुति दे.
- अब हवन में बची हुई राख अपने घर ले आए.
- अब इस राख को किसी भी समय अपने दुश्मन के घर के आसपास छिडक दे.
- यह उपाय करने से आपके दुश्मन का खात्मा हो जाएगा.
ठोड़ी पर तिल का मतलब / ठोड़ी पर गड्ढा होने से क्या होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की नींबू से दुश्मन का खात्मा कैसे करे तथा लौंग से दुश्मन का खात्मा कैसे करे. तथा इस टॉपिक से जुडी अन्य जानकारी भी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नींबू से दुश्मन का खात्मा कैसे करे / नमक से दुश्मन का खात्मा कैसे करे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे
पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है
किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं