नित्य धन प्राप्ति मंत्र / गुप्त धन प्राप्ति मंत्र / भाग्योदय के अचूक उपाय – आज के समय में हर किसी को धन की कमी होती हैं. इंसान मेहनत करता है. लेकिन जितना चाहता है. उतना धन कमा नही पाता हैं. धन की कमी के कारण वह अपने जीवन जरूरी चीजों से भी वंचित रह जाता हैं. लेकिन हमारे पुराने शास्त्रों में कुछ ऐसे मंत्र दिए गए है. जिसका विधि पूर्वक जाप करने से धन की कमी दूर होती है. तथा नित्य धन की प्राप्ति होती हैं.
दोस्तों अगर आप भी आर्थिक तंगी से परेशान है. तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नित्य धन प्राप्ति मंत्र विधि सहित बताने वाले हैं. तथा गुप्त धन प्राप्ति मंत्र और भाग्योदय के अचूक उपाय के बारे में भी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हैं.
परी को बुलाने का मंत्र / दुआ और साधना | परी क्या होती है
नित्य धन प्राप्ति मंत्र
हम आपको जो मंत्र बताने वाले है. वह नित्य धन प्राप्ति के प्रभावशाली मंत्र हैं. जो विधि सहित करने से नित्य धन प्राप्ति होगी. और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा. हमने नीचे नित्य धन प्राप्ति मंत्र विधि सहित बताए हैं.
नित्य धन प्राप्ति मंत्र
-
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः
-
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
-
ॐ श्रीं श्रियै नमः
-
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरयस्वाहा
-
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ
यह पांच अलग-अलग मंत्र हैं. इनमें से कोई भी एक मंत्र का जाप नित्य धन प्राप्ति के लिए कर सकते हैं. यह मंत्र कैसे करने है इसकी विधि हमने नीचे बताई हैं.
जिन्नात को खुश करने का तरीका | जिन कैसे होते हैं | जिन्नात को बुलाने की दुआ – मंत्र इन हिंदी
नित्य धन प्राप्ति मंत्र जाप विधि
- यह मंत्र आप किसी भी दिन या अमावस्या के दिन कर सकते हैं.
- जिस दिन आप यह मंत्र जाप करने वाले है. उस दिन सूर्योदय से पहले उठे.
- उठने के बाद स्नान आदि करके शुद्ध वस्त्र धारण करके शुद्ध आसन बिछाकर उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाए.
- अब अपने सामने मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करे. तथा उन्हें अगरबत्ती, धुप आदि करे.
- यह मंत्र जाप करने के लिए आप स्फटिक की माला का उपयोग कर सकते हैं.
- अब प्रतिदिन इन मंत्र का जाप 3 हजार बार करे. ऐसा आपको लगातार 11 दिन तक करना हैं.
- 11 वे दिन आप जिस मंत्र का जाप करते है. उस मंत्र की पूर्णाहुति 1100 मंत्र जाप हवन में आहुति देकर करे.
- जैसे ही आपके 11 दिन पूर्ण हो जाएगे. आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी. और आपको धन की कमी से छुटकारा मिलेगा.
5 मिनट में सबसे सरल मोहिनी वशीकरण मंत्र, साधना विधि कैसे सीखे
गुप्त धन प्राप्ति मंत्र
कुछ लोगो की कुंडली में गुप्त धन प्राप्ति का योग होता हैं. अगर आपकी कुंडली में गुप्त धन प्राप्ति का योग है. तो नीचे दिया गया मंत्र जाप करने से गुप्त धन का पता चलेगा. और आपको गुप्त धन की प्राप्ति होगी.
गुप्त धन प्राप्ति मंत्र
ॐ ह्रीं पद्मावति देवी त्रैलोक्यवार्ता कथय कथय ह्रीं स्वाहा
गुप्त धन प्राप्ति मंत्र जाप विधि
इस मंत्र का जाप आपको रोजाना सोने से पहले 1 माला जाप करना हैं. अर्थात इस मंत्र का जाप 108 बार करना हैं. लगातार इस मंत्र का जाप करते रहने से कुछ ही दिनों में आपको स्वप्न में गुप्त धन कहा है. इस बारे में जानकारी मिल जाएगी. या फिर अचानक से धन की प्राप्ति भी हो सकती हैं.
धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है
भाग्योदय के अचूक उपाय
आपके भाग्य में क्या लिखा है. इस बारे में आपकी कुंडली के नवम भाव से पता चलता हैं. भाग्योदय के कुछ अचूक उपाय हमने नीचे बताए हैं.
- सबसे पहले तो यह देखे की आपकी कुंडली के नवम भाव में कौन सा ग्रह मौजूद हैं. उस ग्रह की मजबूती और प्रसन्नता के उपाय करने से भाग्योदय की बाधाएं दूर हो जाती हैं. और आपका भाग्य चमकने लगता हैं.
- प्रात:काल उठकर माता-पिता, गुरु या बुजुर्ग व्यक्ति के चरण स्पर्श करने से भाग्योदय होता हैं.
- वृद्धा आश्रम, अनाथालय, दिव्यांग होम आदि जगह पर दान आदि करने से भाग्योदय होता हैं.
- सूर्यास्त के बाद उधार लेने से और उधार देने से बचे. क्योंकि ऐसा करने से भाग्योदय में बाधाएं आती हैं.
- सप्ताह में किसी भी एक दिन अपने इष्टदेव की पूजा-अर्चना करने के लिए उनके मंदिर दर्शन करने के लिए जरुर जाए.
- शिवजी को जल या दूध का अभिषेक करने से भाग्योदय शीघ्र होता हैं.
कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नित्य धन प्राप्ति मंत्र विधि सहित बताए हैं. विधि सहित नित्य धन प्राप्ति मंत्र करने से अवश्य ही धन की प्राप्ति होती है. तथा आर्थिक तंगी दूर होती हैं. इसके अलावा हमने गुप्त धन प्राप्ति मंत्र और भाग्योदय के कुछ अचूक उपाय भी बताए है.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आप के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नित्य धन प्राप्ति मंत्र / गुप्त धन प्राप्ति मंत्र / भाग्योदय के अचूक उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
मां कामाख्या गुप्त मंत्र / कामाख्या देवी मंत्र / कामाख्या देवी के टोटके
मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र