ॐ हनुमते नमः मंत्र के फायदे तथा जाप विधि

हनुमते नमः मंत्र के फायदे तथा जाप विधि – आज के समय में हनुमानजी ही एक ऐसे देवता है. जो हमारे बीच में धरती पर साक्षात मौजूद हैं. हनुमानजी को कलयुग में देवता भी कहा जाता हैं. क्योंकि हनुमानजी जाग्रत देवता माने जाते हैं.

Om-hanumate-namh-mantr-ke-fayde-jap-vidhi (3)

श्री राम की संकट की घड़ी में हनुमानजी ने रामजी का साथ दिया था. तथा हनुमानजी ने धरती पर रहकर भक्तो की सभी मनोकामना पूर्ण करने का वादा श्री राम जी से किया था. आज भी हनुमानजी उनके सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमते नमः मंत्र के फायदे तथा हं हनुमते नमः मंत्र जाप विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हनुमते नमः मंत्र के फायदे

हनुमते नमः मंत्र हनुमानजी का बहुत ही प्रभावशाली और कारगर मंत्र माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से हनुमानजी भक्त पर प्रसन्न होते हैं. तथा भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं. अगर कोई व्यक्ति काफी पुराने रोग और कष्टों से पीड़ित हैं. तो उन्हें हनुमते नमः मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र जाप से व्यक्ति को लंबी बीमारी तथा सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती हैं.

हनुमते नमः मंत्र का अर्थ यह होता है की हनुमानजी हम आपको बार-बार नमन करते हैं. भक्त इस मंत्र के माध्यम से पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान जी को बार-बार नमस्कार करते हैं.

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी 

हं हनुमते नमः मंत्र जाप विधि

ॐ हं हनुमते नमः मंत्र करने की संपूर्ण जाप विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • इस मंत्र का जाप आप शनिवार या मंगलवार के दिन कर सकते हैं.
  • शनिवार और मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण कर लेने हैं.
  • इसके पश्चात स्वच्छ आसन बिछाकर उसपर बैठकर हनुमानजी की प्रतिमा के समक्ष हं हनुमते नमः मंत्र का जाप 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करना है.
  • अगर आप चाहे तो इस मंत्र का जाप रोजाना भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस मंत्र का जाप मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी मंदिर जाकर भी कर सकते हैं.
  • अगर आप शनिवार या मंगलवार के दिन इस मंत्र जाप करते हैं. तो आपको मंत्र जाप के पश्चात या पहले हनुमानजी मंदिर जाकर गुड, सिंदूर, तेल आदि अवश्य चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपको इस मंत्र का और अधिक लाभ मिलता हैं.

Om-hanumate-namh-mantr-ke-fayde-jap-vidhi (2)

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र

हं हनुमते नमः मंत्र का महत्व

संकट के समय में जब भी हम हनुमानजी को याद करते है. तो वह हमे संकट से मुक्ति दिलाते हैं. इसलिए इस मंत्र को संकटमोचन मंत्र से भी जाना जाता हैं. कई बार काफी लोग नींद में डर जाते है. या फिर डर के मारे नींद नहीं आते हैं. तो ऐसे लोगो को सोने से पहले इस मंत्र का अपनी इच्छा अनुसार जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपको डर से मुक्ति मिलेगी और नींद भी जल्दी आ जाएगी.

इस मंत्र का सबसे बड़ा महत्व यह है की इस मंत्र जाप से आपको रोगों से मुक्ति मिल जाती हैं. इसके अलावा आपको शत्रु, क्रोध, कष्ट, अहंकार आदि से भी मुक्ति मिल जाती हैं.

वार्षिक श्राद्ध कब करना चाहिए – वार्षिक श्राद्ध विधि मंत्रपूजन सामग्री

ऐसा भी माना जाता है की किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले इस मंत्र को एक बार जपा जाए. तो वह कार्य सिद्ध होकर ही रहता हैं. इसके अलावा इस मंत्र के जाप से आप पर हुआ षडयंत्र भी हट जाता हैं. तथा सभी प्रकार के मनोवांछित फल की प्राप्ति होती हैं.

Om-hanumate-namh-mantr-ke-fayde-jap-vidhi (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमते नमः मंत्र के फायदे तथा हं हनुमते नमः मंत्र जाप विधि बताई हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हनुमते नमः मंत्र के फायदे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भृगु संहिता के उपाय, मंत्र – भृगु संहिता की जानकारी

सच्चा धर्म कौन सा है / सबसे पवित्र धर्म कौन सा है / असली धर्म कौन सा है

कनकधारा पाठ करने की विधि – श्री कनकधारा स्तोत्र मंत्र तथा चित्र 

1 thought on “ॐ हनुमते नमः मंत्र के फायदे तथा जाप विधि”

Leave a Comment