ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा जाने

ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा जाने – हिंदू ग्रंथो के अनुसार देवी काली को महाकाली कहा जाता है. तथा महाकाली को अंधकार और श्मशान की देवी माना जाता हैं. देवी काली की उत्पति धर्म की रक्षा और राक्षसों तथा पापियों के विनाश के लिए हुई हैं. जब भी कोई बड़ी समस्या पैदा हो जाती है तब देवी काली को याद किया जाता हैं.

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा जानेगे. तथा देवी काली के मंत्र के बारे में आपको बताएगे जो आपके जीवन में बहुत उपयोगी साबित होगी.

आज हम आपको देवी काली के ऐसे मंत्र के बारे में बताएगे जो रोजगार संबंधी समस्या का निवारण करेगे तथा इन मंत्र से तुरंत असर दिखेगा.

om-kali-kankali-mahakali-matnr-ki-mahima-jane (2)

ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा जाने

दोस्तों अगर आप भी रोजगार संबंधी समस्या से पीड़ित हो और कोई हल नही निकल रहा है. तो निम्नलिखित मंत्र को प्रतिदिन 11 बार सुबह और 11 बार शामको उच्चारण करे. यह मंत्र अपने आप में सिद्ध मंत्र है. इसलिए इसे सिद्ध नहीं करना होता है और ना ही किसी विधान की आवश्यकता होती हैं.

Hanuman chalisa hindi me likha hua / likhit main PDF download

प्रथम बाण

ओम नम: काली कंकाली महाकाली

मुख सुन्दर जिए ब्याली

चार वीर भैरों चौरासी

बिततो पुजू पान ऐ मिठाई

अब बोलो काली की दुहाई

 

द्रितीय बाण

ओम काली कंकाली महाकाली

मुख सुन्दर जिए ज्वाला वीर वीर

भैरू चौरासी बता तो पुजू

पान मिठाई

 

तृतीय बाण

ओम काली कंकाली महाकाली

सकल सुंदरी जिहा बहालो

चार वीर भैरव चौरासी

तदा तो पुजू पान मिठाई

अब बोलो काली की दुहाई

 

चतुर्थ बाण

ओम काली कंकाली महाकाली

सर्व सुंदरी जिए बहाली

चार वीर भैरू चौरासी

तण तो पुजू पान मिठाई

अब राज बोलो

काली की दुहाई

 

पंचम बाण

ओम नम: काली कंकाली महाकाली

मुख सुन्दर जिए काली

चार वीर भैरू चौरासी

तब राज तो पुजू पान मिठाई

अब बोलो काली की दुहाई

दोस्तों इस मंत्र को प्रतिदिन 11 बार सुबह और 11 बार शाम को जाप करने से रोजगार संबंधी समस्या का निवारण होता हैं. इस मंत्र का असर तुरंत होता हैं.

om-kali-kankali-mahakali-matnr-ki-mahima-jane (3)

हम और एक मंत्र के बारे में आपको बताएगे जो माता काली का अचूक मंत्र है. इस मंत्र के उच्चारण से माँ काली जल्द ही सुन लेती हैं. लेकिन इस मंत्र का उच्चारण सिर्फ आजमाने के लिए नही करे यह मंत्र बहुत शक्तिशाली मंत्र है. इसलिए सावधान रहे अगर आप महाकाली के भक्त है तो ही इस मंत्र का उच्चारण करे.

Bhagwan Brihaspati dev ji ki aarti lyrics in hindi PDF Download

मंत्र:

ओम नमो काली कंकाली महाकाली मुख सुंदर जिहा वाली

चार वीर भैरों चौरासी,

चार बत्ती पुजू पान ऐ मिठाई,

अब बोलो काली की दुहाई

दोस्तों इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करने से आर्थिक लाभ मिलता है. और धन संबंधित सभी समस्या का निवारण होता हैं. यह मंत्र का जाप करना जब भी शुरू करो 15 दिन में एक बार मंगलवार या शुक्रवार को महाकाली को मीठा पान और मिठाई का भोग जरुर लगाए. जिस से माता काली की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपका असंभव कार्य संभव हो जाएगा.

अगर किसी को शत्रु भय तथा भुत प्रेत भय है तो तो निम्नलिखित साबर मंत्र आपको भय से मुक्ति दिलाएगा. यह मंत्र सभी प्रकार के तांत्रिक प्रभाव को दूर करने में सक्षम हैं. तथा आपके रोगों का निवारण होता है और शारीरिक समस्या दूर होती हैं एवं मानसिक शांति मिलती हैं.

साबर मंत्र:

ओम कालिका खडग खप्पर लिए ठाडी

ज्योति तेरी है निराली

पीती भर भर रक्त की प्याली

कर भक्तो की रखवाली

ना करे रक्षा तो महाबली भैरव की दुहाई

इस मंत्र जाप से शत्रु भय तथा भुत प्रेत भय खत्म होगा और तांत्रिक प्रभाव होगा वह भी दूर हो जाएगा.

दक्षिणावर्ती शंख की असली पहचान क्या है | दक्षिणावर्ती शंख के फायदे और प्रकार

महाकाली की उपासना के महत्व

माता काली की पूजा उपासना से भय खत्म हो जाता हैं. इनकी पूजा उपासना से रोग मुक्ति है. राहू और केतु की शांति के लिए माता काली की उपासना की जाती हैं. माता काली अपने भक्तों की रक्षा करके उनके शत्रु का विनाश करती हैं. इनकी उपासना से तांत्रिक प्रभाव खत्म हो जाता हैं. सबसे शक्तिशाली देवी में माता काली को माना जाता हैं. इसलिए तो सभी उपाय करने के बाद कुछ हल नहीं निकलता है तो माता काली की पूजा उपासना की जाती हैं. जिस से अचूक लाभ होता है और हर समस्या का निवारण होता हैं.

गुरु नानक देव जी की जन्म कथा | गुरु नानक देव जी की शिक्षाए, वंशज, मृत्यु

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा जाने) के माध्यम से आपको ॐ काली कंकाली महाकाली मंत्र की महिमा बताई रोजगार और धन संबंधी समस्या के निवारण के लिए यह मंत्र जाप बहुत उपयोगी साबित होगा. तथा किसी को शत्रु भय और भुत प्रेत भय तथा तांत्रिक प्रभाव दूर करने का भी मंत्र आपको बताया है इस मंत्र का भी उपयोग करके भय से मुक्ति मिल सकती हैं.

तिन पनौती अमावस्या की कहानी | तिन पनौती अमावस्या व्रत कथा

Guruvar ki vrat katha / Brihaspativar vrat ki katha pdf download free

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा और आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.

Leave a Comment