पढ़ाई में याद करने का मंत्र | 1 मिनट में याद करने का तरीका

पढ़ाई में याद करने का मंत्र | 1 मिनट में याद करने का तरीका – अगर आप एक विद्यार्थी है. और आपका पढ़ाई में मन नहीं लगता हैं. तो आप सही जगह पर आए हैं. कुछ विद्यार्थी होते है. जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता हैं. या फिर कुछ विद्यार्थी होते है. जो पढ़ाई तो करते है. लेकिन पढ़ा हुआ जल्दी भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Padhai-me-yad-krne-ka-mantr-1-minute-tarika (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ाई में याद करने का मंत्र तथा 1 मिनट में याद करने का तरीका बताने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको बताने वाले है की याद रखने के लिए क्या खाना चाहिए.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं / शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं

पढ़ाई में याद करने का मंत्र

अगर आपका भी मन पढ़ाई में नहीं लगता हैं. या फिर पढ़ाई करने के बाद पढ़ा हुआ भूल जाते हैं. तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए मंत्र से आपकी यादशक्ति बढ़ेगी और पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहेगा.

श्री यंत्र के प्रकार तथा फायदे श्री यंत्र क्या है | श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करें

माता सरस्वती का मंत्र

ॐ ऐं ह्नीं क्लीं सरस्वती बुद्धिजन्यै नमः

हिंदू धर्म में माता सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी के रूप में माना जाता हैं. अगर हम माता सरस्वती का यह मंत्र 108 बार जाप करे. तो हमारी यादशक्ति बढती हैं. तथा पढ़ा हुआ सबकुछ याद रहता हैं.

हनुमान बाहुक के लाभ / हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्

गायत्री मंत्र कितना प्रभावशाली है. इसके बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. अगर विद्यार्थी गायत्री मंत्र का नियमित रूप से रोजाना अपनी इच्छा अनुसार जाप करते हैं. तो आपकी यादशक्ति बढ़ेगी. और पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहेगा.

तेल का दीपक जलाने के लाभ / दीपक जलाने के नियम

बुध ग्रह का मंत्र

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

जैसे गुरु ग्रह को ज्ञान का कारक माना जाता हैं. इसी प्रकार बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना जाता हैं. अगर आपका दिमाग याद रखने सक्षम नहीं हैं. आप पढ़ा हुआ भूल जाते हैं. तो बुध ग्रह का यह मंत्र 108 बार जाप करने से बुद्धि बढ़ती हैं. तथा पढ़ाई में मन लगने के साथ पढ़ा हुआ याद भी रहता हैं.

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

गुरु ग्रह का मंत्र

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नमः

गुरु ग्रह को ज्ञान का कारक माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की गुरु ग्रह का मंत्र जाप करने से बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि होती हैं. विद्यार्थीयों के लिए इस मंत्र जाप करना लाभदायक माना जाता हैं. इससे पढ़ाई में मन लगता हैं. तथा पढ़ा हुआ याद रखने की क्षमता बढ़ती हैं.

Padhai-me-yad-krne-ka-mantr-1-minute-tarika (2)

पीपल का पेड़ किस दिन लगाना चाहिए / पीपल का पेड़ लगाने के लाभ

1 मिनट में याद करने का तरीका / पढ़ाई याद करने के टोटके

अगर आप पढ़ा हुआ 1 मिनिट में याद करने का तरीका जानना चाहते हैं. तो नीचे बताई गई बातें और टोटके ध्यान में रखे.

  • अगर आप कुछ भी बार-बार भूल रहे हैं. या फिर पढ़ा हुआ याद नहीं रहता हैं. तो आपको सबसे पहले सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देकर अन्य टेंशन को छोड़ना होगा.
  • अगर आप पढ़ाई में रूचि रखेगे तो पढ़ा हुआ याद रहेगा. इसलिए सबसे पहले पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ानी होगी.
  • पढ़ा हुआ याद रखने के लिए शांत स्टडी रूम का चयन करे.
  • पढ़ाई करते समय टीवी, मोबाइल तथा आदि गेजेट्स दूर रखे.
  • कुछ लोग पढ़ाई सोते हुए करते हैं. पढ़ाई हमेशा बैठकर ही करे. सोते हुए पढ़ाई करने पर आपको नींद आ सकती हैं. और सोते हुए पढ़ाई करना यह आदत भी सही नहीं हैं.
  • अगर पढ़ते समय आपको नींद आ रही है. तो ऐसी स्थिति में पढ़ाई करना बंध कर दे. आप अपना मुंह धो ले. और थोडा सा टहल लीजिए. इसके पश्चात फिर से पढ़ाई करने बैठ जाइए.

पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए

याद रखने के लिए क्या खाना चाहिए

याद रखने के लिए आप काजू, बादाम, अलसी या कद्दू के बीज, सीड्स आदि का सेवन कर सकते हैं.

Padhai-me-yad-krne-ka-mantr-1-minute-tarika (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पढ़ाई में याद करने का मंत्र तथा 1 मिनट में याद करने का तरीका बताया हैं. इसके अलावा यह भी बताया की याद रखने के लिए क्या खाना चाहिए. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पढ़ाई में याद करने का मंत्र / 1 मिनट में याद करने का तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

निद्रा देवी मंत्र और जाप विधि – 1 मिनट में नींद आने का तरीका 

विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है

गुस्सा कम करने का मंत्र | क्रोध कम करने का उपाय / तरीका

Leave a Comment