पन्ना रत्न किस उंगली में पहने / पन्ना कितने रत्ती का पहने

पन्ना रत्न किस उंगली में पहने / पन्ना कितने रत्ती का पहने – जब मनुष्य के जीवन में समस्या या बाधाएं उत्पन्न होती हैं. तब इसके पीछे काफी सारे कारण माने जाते हैं. लेकिन सबसे मुख्य कारण ज्योतिषी को माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की अगर व्यक्ति की कुंडली में ग्रह नक्षत्र बुरे प्रभाव में या फिर सही जगह पर नहीं हैं.

तो ऐसे में व्यक्ति के जीवन में समस्याएं उत्पन्न होती हैं. और अगर व्यक्ति की कुंडली में ग्रह नक्षत्र सही जगह और शांत प्रभाव में हैं. तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति के जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.

Panna-ratn-kis-ungali-me-pahne-kitne-ratti (2)

जब ग्रह नक्षत्र बुरे प्रभाव में होते हैं. तो व्यक्ति को रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं. रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधा और समस्याएं दूर हो जाती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पन्ना रत्न किस उंगली में पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

पन्ना रत्न किस उंगली में पहने                              

अगर आपको ज्योतिष के द्वारा पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं. तो आपको पन्ना रत्न हमेशा ही कनिष्ठान ऊँगली यानी की सबसे छोटी ऊँगली में पहनना चाहिए.

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

पन्ना किस दिन पहनना चाहिए

पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता हैं. और यह रत्न सबसे छोटा रत्न होता हैं. इसलिए इस रत्न को बुधवार के दिन पहनने की सलाह दी जाती हैं. अगर आप बुधवार के दिन पन्ना रत्न धारण करते हैं. तो आपको दुपहर के 12 से 2 बीज के बीच पन्ना रत्न धारण करना चाहिए. पन्ना रत्न धारण करने के लिए यह समय और दिन सबसे अच्छा माना जाता हैं.

पन्ना कितने रत्ती का पहने

अगर आप अधिक से अधिक रत्ती का पन्ना रत्न धारण करते हैं. तो आपके लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर आप 3 रत्ती से कम वाला पन्ना पहनते हैं. तो कम प्रभावशाली माना जाता हैं. अगर आप तीन से छह रत्ती का पन्ना रत्न धारण करते हैं. तो यह मध्यम प्रभावशाली माना जाता हैं.

तथा अगर आप छह रत्ती से अधिक वाला पन्ना धारण करते हैं. तो यह आपके लिए अधिक प्रभावशाली और अतिउत्तम माना जाता हैं. अगर आप अपने जीवन में अधिक प्रभाव चाहते हैं. तो आपको हमेशा छह रत्ती से अधिक रत्ती का पन्ना धारण करना चाहिए.

लेकिन ऐसा माना जाता है की पन्ना रत्न धारण करने के बाद तीन वर्ष तक पन्ना का प्रभाव आपके जीवन में बना रहता हैं. इसलिए तीन वर्ष पन्ना धारण करने के बाद आपको रत्न बदल लेना चाहिए. पन्ना रत्न हमेशा ही सोने की अंगूठी में जडवा कर पहनना चाहिए.

Panna-ratn-kis-ungali-me-pahne-kitne-ratti (1)

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

पन्ना कितने रत्ती का पहने

पन्ना हमेशा सोने के धातु में जडवा कर पहनना चाहिए.

पन्ना रत्न पहनने की विधि

पन्ना रत्न पहनने की पूरी विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • सबसे पहले तो पन्ना रत्न लाने के बाद उसे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लेना हैं.
  • अब इसको सोने की अंगूठी में जडवा ले.
  • इसके बाद पन्ना रत्न बुधवार के दिन दुपहर के समय 12 से 2 के बीच पहन ले.
  • पन्ना रत्न आपको हमेशा छह रत्ती से अधिक रत्ती का पहनना चाहिए.
  • पन्ना रत्न पहनने के बाद रत्न का प्रभाव तीन वर्ष तक ही रहता हैं. इसलिए आपको पन्ना रत्न तीन वर्ष तक धारण करने के बाद बदल लेना चाहिए.
  • तो इस आसान तरीके से आप पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं.

Panna-ratn-kis-ungali-me-pahne-kitne-ratti (3)

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पन्ना रत्न किस उंगली में पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पन्ना रत्न किस उंगली में पहने / पन्ना कितने रत्ती का पहने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

 

Leave a Comment