पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं | पारद शिवलिंग की कीमत और पहचान

पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं | पारद शिवलिंग की कीमत और पहचान – आप सभी ने शिवलिंग का नाम तो सुना ही होगा. तथा शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया होगा. लेकिन आज हम पारद शिवलिंग के बारे में आपको बताने वाले हैं. पारद शिवलिंग के बारे में काफी कम लोगो ने सुना होगा.

ऐसा माना जाता है की पारद शिवलिंग को घर में या अपने कार्यालय में स्थापित करने पर धन की प्राप्ति होती हैं. तथा इससे हमारा जीवन खुशियों से भर जाता हैं. अगर आप भी पारद शिवलिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Parad-shivling-par-jal-chdhana-chahie-yan-hi-kimat-pahchan (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं तथा पारद शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं / शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं

पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं

जी हां, आप पारद शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं. लेकिन जल चढ़ाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है. की पारद शिवलिंग पर अधिक गर्म या ठंडा जल नही चढ़ाना चाहिए. तथा शुद्ध और साफ जल का इस्तेमाल करना चाहिए. आप चाहे तो मिनरल्स वाटर का भी उपयोग कर सकते हैं.

शिवरात्रि का व्रत कब खोला जाता है / महाशिवरात्रि व्रत नियम

पारद शिवलिंग क्या है

पारद शिवलिंग पारद नामक धातु से बनता हैं. जिसे मरकरी (Mercury) के नाम से भी जाना जाता हैं. पारद धातु की खासियत यह है की यह ठंडे से ठंडे तापमान में भी तरल रहता हैं.

धनदायक शिव मंत्र और जाप विधि | नंदी के कान में क्या बोला जाता है

पारद शिवलिंग को तैयार करने के लिए इस धातु पर कुछ प्रक्रिया करके ठोस बनाया जाता हैं. इसके बाद कुछ जड़ी-बूटी और अन्य धातु मिलाकर पारद शिवलिंग तैयार किया जाता हैं.

पारद शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

जी हां, आप पारद शिवलिंग को अपने घर में स्थापित कर सकते हैं. लेकिन पारद शिवलिंग को घर में स्थापित करने से पहले इस बात का ध्यान रखे की आपको पारद शिवलिंग घर में कही भी एकांत जगह पर स्थापित करना हैं. घर में जहां लोगो का कम आनाजाना लगा रहे. ऐसी जगह का आप पारद शिवलिंग के लिए चयन कर सकते हैं.

घर में कौन कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए / घर में कितने इंच की मूर्ति रखनी चाहिए

पारद शिवलिंग की कीमत

अगर आप पारद शिवलिंग खरीदना चाहते है. तो पारद शिवलिंग आपको 800 से 1000 रूपये तक मिल जाएगा.

Parad-shivling-par-jal-chdhana-chahie-yan-hi-kimat-pahchan (2)

शनिवार को सूर्य भगवान को जल देना चाहिए या नहीं / सूर्य भगवान को किस दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए

असली पारद शिवलिंग कहा मिलेगा / असली और नकली पारद शिवलिंग की पहचान कैसे करे

पारद शिवलिंग आप कही से भी खरीद सकते हैं. लेकिन पारद शिवलिंग असली है या नकली इसकी पहचान आप नीचे दिए तरीके से कर सकते हैं. अगर आपको पारद शिवलिंग पहचानने की समझ होगी. तो आपको असली पारद शिवलिंग किसी भी पुजापा वाले के यहा से या फिर मंदिर के आसपास मिल जाएगा.

  • अगर पारद शिवलिंग असली होगा तो हथेली पर घिसने पर किसी भी प्रकार की कालिख नहीं आएगी.
  • अगर असली पारद शिवलिंग की पहचान करनी है. तो सबसे पहले पारद शिवलिंग को जल में रखे. इसके बाद धुप में रखे. अगर पारद शिवलिंग शुद्ध स्वर्ण की तरह चमक दे रहा है. तो समझ लीजिए पारद शिवलिंग असली है.
  • पारद शिवलिंग का लैब टेस्ट करवाने पर अगर सिक्का, कलई या जस्ता जैसे धातु पाए जाते हैं. तो समझ लीजिए की पारद शिवलिंग नकली हैं.

सूर्य को अर्घ्य देने का मंत्रतरीका, फायदे, समय / सूर्य को अर्घ्य क्यों देते हैं

पारद शिवलिंग की पूजा कैसे करें

पारद शिवलिंग की पूजा करने की संपूर्ण विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • सबसे पहले पारद शिवलिंग को सफ़ेद कपडे पर स्थापित करना हैं.
  • अब आपको भी एक साफ आसन बिछाकर पूर्व-उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाना हैं.
  • अब पारद शिवलिंग की दाहिनें तरफ घी का दीपक जलाए.
  • अब थोडा सा जल अपने हाथ में लेकर “ मुत्युभजाय नम:, नीलकण्ठाय: नम:, रूद्राय नम:, ॐशिवाय नम: यह चार मंत्र का इसी लाइन में एक एक बार जाप करना हैं.
  • अब पारद शिवलिंग पर मोली, चावल, जल, बेलपत्र, मीठे भोग आदि अर्पित करे.
  • अब अंतिम भगवान शिव की आरती करे. और भगवान शिव से अपनी मनोकामनापूर्ति की प्रार्थना करे.

जो भी जातक भगवान शिव के पारद शिवलिंग की इस तरीके से पूजा करते हैं. उनके जीवन में सभी कार्य अच्छे होते हैं. तथा सुख-शांति की प्राप्ति होती हैं.

Parad-shivling-par-jal-chdhana-chahie-yan-hi-kimat-pahchan (1)

पढ़ाई में याद करने का मंत्र | मिनट में याद करने का तरीका 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं तथा पारद शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पारद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं / पारद शिवलिंग की कीमत और पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

श्री यंत्र के प्रकार तथा फायदे श्री यंत्र क्या है | श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा कैसे करें

हनुमान बाहुक के लाभ / हनुमान बाहुक का पाठ कैसे करे

तेल का दीपक जलाने के लाभ / दीपक जलाने के नियम

Leave a Comment