पर्स में पैसे टिकने के उपाय – 6 सबसे प्रभावशाली तरीके

पर्स में पैसे टिकने के उपाय – 6 सबसे प्रभावशाली तरीके – कई बार हम देखते है की काफी मेहनत करने के बाद भी हमारे पर्स में पैसा नहीं टिकता हैं. हमारा मेहनत का कमाया हुआ पैसा फ़ालतू में खर्च हो जाता हैं. जब मेहनत करने के बाद भी पैसा नहीं मिलता हैं. या फिर मेहनत का पैसा पर्स में नहीं टिकता हैं. तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति परेशान और हताश हो जाता हैं. और अपने जीवन से हार जाता हैं.

Parsa-me-paise-tikne-ke-upay (1)

लेकिन ऐसा आपके साथ भी हो रहा हैं. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. हम आपके लिए पर्स में पैसे टिकने के बहुत ही कारगर और प्रभावशाली उपाय लेकर आए हैं. तो यह सभी उपाय जानने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पर्स में पैसे टिकने के उपाय बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पर्स में पैसे टिकने के उपाय

पर्स में पैसे टिकने के कुछ उपाय हमने नीचे बताया है.

अपने पर्स में अक्षत चावल रखे

अगर आपका भी पैसा पर्स में नहीं टिकता हैं. तो आप अक्षत चावल अपने पर्स में रख सकते हैं. चावल को अन्न माना जाता हैं. यह लोगो का पेट भरने का काम करता हैं. इसलिए अन्न को भी देवता माना जाता हैं.

अगर आप भी चाहते है की आपके पर्स में पैसा टिके. तो आप माता लक्ष्मी को चढ़ाये हुए अक्षत चावल अपने पर्स में रखे. इससे आपके फ़ालतू के खर्च खत्म हो जाते हैं. और आपके पर्स में पैसा टिकने लगता है.

कमजोर भाग्य को मजबूत बनाने के उपाय – 4 सबसे जबरदस्त उपाय 

अपने पर्स में गोमती चक्र रखे

ऐसा माना जाता है की गोमती चक्र अपने पास रखने से माता लक्ष्मी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं. अगर आप भी चाहते है की आपके पर्स में पैसा टिके और आपके फ़ालतू के खर्चे बंद हो जाए. तो अपने पर्स में विषम संख्या में जैसे की तीन, पांच और सात गोमती चक्र रखे. इससे आपके पर्स में पैसा टिकने लगेगा.

Parsa-me-paise-tikne-ke-upay (2)

अपने पर्स में फटेकटे नोट ना रखे

कई बार हम अपने पर्स में फटे-कटे नोट रखते हैं. लेकिन ऐसे नोट पर्स में रखना अशुभ माना जाता हैं. अगर आप ऐसे नोट पर्स में रखते हैं. तो आपके पर्स में कभी भी पैसा नहीं टिकता हैं. इसलिए अगर आप भी भी चाहते है की आपके पर्स में हमेशा के लिए पैसा टिका रहे. तो अपने पर्स में फटे-कटे नोट रखना बंद कर दे.

रिश्तेदारों और बुजुर्गो से मिले पैसे अपने पर्स में रखे

कई बार हमारे रिश्तेदार और हमारे बुजुर्ग हमे किसी त्योहार और शुभ अवसर पर आशीर्वाद के रूप में पैसे देते हैं. अगर आप इन पैसो को हमेशा के लिए अपने पर्स में संभालकर रखते हैं. और उन पैसो का खर्च नहीं करते हैं. तो आपके पर्स में हमेशा के लिए पैसा टिका रहेगा. और आपके फ़ालतू के खर्च बंद हो जाएगे.

रोग मुक्ति उपाय पानी से कैसे करे – रोग मुक्ति मंत्र कौन से है

पैसे और सिक्के पर्स में अलगअलग रखे

अगर आप पैसे के नोट और सिक्के पर्स में एक ही जगह पर रखते हैं. तो यह अशुभ माना जाता हैं. इसलिए हमेशा पैसे के नोट और सिक्के पर्स में अलग-अलग जगह पर रखे.

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखे की जब आप पर्स में से पैसे निकाले तो पैसे नीचे नहीं गिरने चाहिए. ऐसा होना भी हमारे लिए अशुभ माना जाता हैं. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके पर्स में पैसे टिकने लगेगे.

उधार के पैसे पर्स में ना रखे

अगर आपको कोई आपका उधार का पैसा लौटाता हैं. तो उस पैसे को अपने पर्स में ना रखे. अगर आप उधार का पैसा पर्स में रखते हैं. तो आपके कर्ज और अधिक बढ़ता हैं. और आपके पैसे पर्स में नही टिकते है. इसलिए उधार के पैसे अपने पर्स में ना रखे.

Parsa-me-paise-tikne-ke-upay (3)

तीव्र बुद्धि मंत्र – ज्ञान पाने का मंत्र / मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय

निष्कर्ष                         

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पर्स में पैसे टिकने के उपाय बताए है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पर्स में पैसे टिकने के उपाय – 6 सबसे प्रभावशाली तरीके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पानी बढ़ने का मंत्र / जमीन में पानी होने के संकेत – पानी देखने की जड़ी बूटी

महामृत्युंजय मंत्र का जाप कब करना चाहिए / महामृत्युंजय मंत्र की विशेषता

भगवान शिव को प्रकट करने का मंत्र क्या है – सम्पूर्ण जानकारी

Leave a Comment