पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय – शादी के बाद वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच में कलह उत्पन्न होना एक सामान्य बात हैं. पति-पत्नी के बीच कभी-कभी किसी कारण से कलह उत्पन्न हो जाता हैं. लेकिन यह कलह अधिक हैं. तो आपको संभल जाना चाहिए. कई बार पति-पत्नी एकदम अच्छे से रहते हैं. फिर भी कही ना कही से कलह उत्पन्न हो जाता हैं.

और कई बार तो ऐसा कलह पति-पत्नी के तलाक तक पहुँच जाता हैं. अगर आपके भी घर में पति-पत्नी के बीच कलह उत्पन्न हो रहा हैं. तो उसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी प्रदान की हैं.

pati-patni-me-kalah-ke-karan-upay (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय बताने वाले हैं. तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पतिपत्नी में कलह के कारण और उपाय

पति-पत्नी में कलह होने का कारण ज्योतिष और वास्तु शास्त्र को माना जाता हैं. पति-पत्नी के बीच कलह होने के कुछ मुख्य कारण और उपाय हमने नीचे बताए हैं.

पतिपत्नी के बीच कलह का कारण शनि ग्रह

अगर पति या पत्नी दोनों में से किसी भी एक की कुंडली में शनि का बुरा प्रभाव हैं. तो ऐसे दंपति के बीच में हमेशा ही कलह उत्पन्न होता रहता हैं. आपकी कुंडली में शनि का बुरा प्रभाव है या नहीं यह जानने के लिए आपको किसी अच्छे से ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखानी चाहिए.

अगर आपकी कुंडली में शनि का बुरा प्रभाव हैं. तो आपको शनि देवता को शांत करने के उपाय करने चाहिए. शनि देवता को शांत करने के लिए आप शनिवार के दिन किसी भी वस्तु का दान कर सकते हैं.

इसके अलावा आपको शनि देवता के मंत्रो का भी जाप करना चाहिए. ऐसा करने से शनि शांत होते हैं. और दंपति के बीच में हो रहा कलह दूर हो जाता हैं.

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

पतिपत्नी के बीच कलह का कारण केतु ग्रह

केतु ग्रह का बुरा प्रभाव भी पति-पत्नी के बीच कलह उत्पन्न करवा सकता हैं. अगर आपकी कुंडली में केतु का बुरा प्रभाव हैं. तो पति-पत्नी के बीच में अवश्य ही कलह उत्पन्न होता हैं.

केतु से होने वाले कलह को दूर करने के लिए आपको केतु के मंत्रो का जाप करना चाहिए. ऐसा माना जाता है नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से केतु का बुरा प्रभाव हट जाता हैं. तो आप नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करके भी केतु के बुरे प्रभाव को हटा सकते हैं.

pati-patni-me-kalah-ke-karan-upay (2)

नये काम का शुभ मुहूर्त कैसे देखे – सम्पूर्ण जानकारी

पतिपत्नी के बीच कलह का कारण बेडशीट

यह आपको थोडा अजीब लगेगा लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब से आपके बेड की बेडशीट पति-पत्नी के बीच कलह उत्पन्न करवा सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की आपको बेड पर दो भाग में बटी हुई बेडशीट कभी नहीं बिछानी चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच हमेशा ही कलह बना रहता हैं.

अगर आपके घर में बेड की बेडशीट दो हिस्से में बटी हुई हैं. तो तुरंत ही हटा दे. और पुरे बेड पर एक ही बड़ी बेडशीट बिछा दे. इस उपाय से पति-पत्नी के बीच हो रहा कलह समाप्त हो जाएगा.

पतिपत्नी के बीच कलह का कारण झाड़ू जूते चप्पल

अगर पति-पत्नी के बेड के नीचे झाड़ू या जूते चप्पल रखे हुए हैं. तो इससे दंपति के बीच में कलह उत्पन्न होता हैं. जूते चप्पल और झाड़ू कभी भी बेड के नीचे नही रखने चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच में मनमुटाव उत्पन्न होता हैं. और दोनों के बीच में कलह हमेशा बना रहता हैं.

अगर आप कलह से बचना चाहते हैं. तो तुरंत ही अपने बेड के नीचे से ऐसी वस्तु हटा दे. इसके अलावा आपके बेड के सामने शीशा लगा हुआ हैं. तो वह भी हटा दे. क्योंकि बेड के सामने लगा शीशा भी पति-पत्नी के बीच कलह का कारण बन सकता हैं.

pati-patni-me-kalah-ke-karan-upay (3)

कुंडली मिलान में ध्यान देने योग्य बातें / कुंडली  मिले तो क्या करे 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय बताए है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है