पेट दर्द हो तो कौन से ग्रह खराब होते है – सम्पूर्ण जानकारी

पेट दर्द हो तो कौन से ग्रह खराब होते हैसम्पूर्ण जानकारी – हम कई बार देखते है की हमें पेट से जुडी कोई ना कोई समस्या हो जाती हैं. जैसे की पेट में दर्द होना, कब्ज होना, एसिडिटी होना यह सभी बीमारी होती रहती हैं. कई बार पेट दर्द होने पर हम दवाई आदि भी लेते हैं. लेकिन दवाई लेने से भी काफी बार पेट दर्द से छुटकारा नही मिलता हैं.

लेकिन आपने कभी सोचा है की पेट दर्द होने पर दवाई लेने के बाद भी पेट दर्द क्यों ठीक नही होता हैं. इसके पीछे आपके ग्रह को कारणरूप माना जाता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की आपकी कुंडली में अगर कोई ग्रह खराब हैं. तो आपको पेट से जुडी समस्या और पेट दर्द हो सकता हैं.

Pet-dard-ho-to-kaun-se-grah-kharab-hote-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पेट दर्द हो तो कौन से ग्रह खराब होते है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

पेट दर्द हो तो कौन से ग्रह खराब होते है

पेट दर्द होने पर आपके नीचे दिए ग्रह खराब हो सकते हैं. हमने नीचे ग्रह का नाम और समस्या का निवारण करने के कुछ उपाय भी बताए हैं.

कब्ज के कारण पेट दर्द

अगर आपको कब्ज की समस्या हैं. या फिर कब्ज के कारण आपको पेट में दर्द हो रहा हैं. तो मान लीजिए की आपकी कुंडली में पृथ्वी तत्व की मात्रा काफी अधिक हैं. इसके अलावा शनि अधिक मजबूत होने पर और जलीय ग्रह कमजोर होने पर भी यह समस्या उत्पन्न होती हैं.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ओपल रत्न धारण कर सकते हैं. साथ-साथ आपको सप्ताह में एक बार सिर्फ जलीय आहार से उपवास करना चाहिए. तथा आपकी दिनचर्या में बदलाव लाना चाहिए. इस उपाय से आपकी कब्ज और पेट दर्द की समस्या का निवारण होगा.

तुला राशि की शादी किस राशि से होगी – 4 सबसे समीप राशि कौनसी है

एसिडिटी के कारण पेट दर्द

कई बार हम देखते हैं की हमे पेट में काफी अधिक एसिडिटी बनी रहती हैं. इस वजह से भी कई बार पेट में दर्द की समस्या उत्पन्न होती हैं. अगर आपको भी पेट में दर्द है और बार-बार एसिडिटी की समस्या का शिकार बन रहे हैं.

तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की कुंडली में चन्द्रमा कमजोर होने की वजह से ऐसा हो रहा हैं. इसके अलावा सूर्य तथा चन्द्र अत्यंत निकट आ जाते हैं. तब भी इस समस्या का सामना हमे करना पड़ता हैं.

अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आपको ज्योतिष की सलाह से ओपल रत्न धारण करना चाहिए. और रोजाना तांबे के बर्तन में रखे जल को ग्रहण करना चाहिए. इससे काफी हद तक आपकी इस समस्या का निवारण होगा.

Pet-dard-ho-to-kaun-se-grah-kharab-hote-h (3)

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे 

अल्सर के कारण पेट दर्द

कई बार अल्सर की समस्या उत्पन्न होने पर भी पेट दर्द की समस्या पैदा हो जाती हैं. अल्सर हमारे लिए काफी गंभीर रोग माना जाता हैं. अल्सर की वजह से में काफी अधिक पेट दर्द हो सकता हैं. जो कभी कभी असहनीय भी होता हैं.

अगर आपकी कुंडली के पंचम भाव में राहू और मंगल मौजूद हैं. और वह खराब दृष्टि बनाए रखे हैं. तो यह समस्या उत्पन्न होती हैं. इसके अलावा अगर अग्नि तत्व से सूर्य का संबंध हैं. तब भी इस समस्या का सामना आपको करना पड़ता हैं.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको चांदी की गिलास में रखा पानी पीना चाहिए. तथा पीला पुखराज पहनने से बचना चाहिए. अधिकतर सब्जी और फल का सेवन करना चाहिए. अगर आप यह उपाय करते हैं. तो अल्सर से होने वाले पेट दर्द से छुटकारा मिलता हैं.

Pet-dard-ho-to-kaun-se-grah-kharab-hote-h (1)

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पेट दर्द हो तो कौन से ग्रह खराब होते है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पेट दर्द हो तो कौन से ग्रह खराब होते है सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

 

Leave a Comment