फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं – 8 फूल चढ़ाने का मंत्र

फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं – 8 फूल चढ़ाने का मंत्र – भगवान को प्रसन्न करने के लिए हम लोग क्या कुछ नही करते है. भगवान को प्रसन्न करने के लिए हम उनकी पूजा अर्चना होने के बाद फूल आदि अर्पित करते है. ऐसा माना जाता है कि फूल भगवान के अतिप्रिय माने जाते है. इसलिए हम भगवान को सुगंधित फूल अर्पित करते है. इससे भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते है.

Phool-dhokar-chadana-chahie-ya-nhi-mantr (1)

हम भी कई बार भगवान की पूजा अर्चना हो जाने के बाद फूल आदि अर्पित करते है. लेकिन इन्हें धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं इस बारे में काफी कम लोगो को जानकारी होती है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े.

दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइए हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है

फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं

जी हां, अगर आप भगवान को फूल चढ़ा रहे है. तो आपको फूल धोकर चढ़ाना चाहिए. कई बार क्या होता है कि फूल पर धूल मिट्टी लगी हुई होती है. इसके अलावा फूलो पर काफी लोगो के गंदे हाथ भी लगे हुए होते है.

इस वजह से फूल अशुद्ध हो जाते है. और भगवान को अशुद्ध फूल चढ़ाना वर्जित माना जाता है. इसलिए अगर आप फूल को धोकर चढ़ाते है. तो अच्छा माना जाता है.

कलयुग में भगवान को कैसे प्राप्त करें / क्या कलयुग में भगवान दर्शन देते हैं

फूल चढ़ाने का मंत्र

भगवान को फूल चढ़ाने से पहले मंत्र बोलना जरूरी होता है. ऐसा माना जाता है कि मंत्र बोलने के साथ फूल चढ़ाने पर भगवान प्रसन्न हो जाते है. हमने नीचे कुछ मंत्र बताए है. जो भगवान को फूल चढ़ाते समय बोलने चाहिए.

भगवान शिव को फूल चढ़ाने का मंत्र

अगर आप भगवान शिव को फूल चढ़ाते है. तो उनका प्रिय फूल कनेर और धतूरा माना जाता है. यह फूल चढ़ाते समय नीचे दिया गया मंत्र जाप करना चाहिए.

ॐ नमः शिवाय॥

महामृत्युंजय मंत्र-

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनानत् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्

भगवान विष्णु को फूल चढ़ाने का मंत्र

अगर आप भगवान विष्णु को फूल चढ़ाते है. तो उनका प्रिय फूल केवड़ा और चमेली माना जाता है. यह फूल चढ़ाते समय नीचे दिया गया मंत्र जाप करना चाहिए.

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

भगवान गणेश जी को फूल चढ़ाने का मंत्र

अगर आप भगवान गणेश को फूल चढाते है. तो उन्हें दूर्वा घास या लाल फूल चढ़ाना चाहिए. यह फूल भगवान गणेश का प्रिय माना जाता है. भगवान गणेश को फूल चढाते समय नीचे दिया गया मंत्र बोलना चाहिए.

वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

Phool-dhokar-chadana-chahie-ya-nhi-mantr (2)

सूर्य भगवान को फूल चढ़ाने का मंत्र

अगर आप सूर्य भगवान को फूल चढ़ा रहे है. तो आपको उनका प्रिय आक का फूल चढ़ाना चाहिए. सूर्य भगवान को फूल चढाते समय नीचे दिया गया मंत्र बोलना चाहिए.

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः

हनुमानजी को फूल चढ़ाने का मंत्र

अगर आप हनुमानजी को फूल चढ़ा रहे है. तो उन्हें लाल रंग का फूल चढ़ाना चाहिए. लाल रंग का फूल हनुमानजी का प्रिय माना जाता है. यह फूल चढाते समय नीचे दिया गया मंत्र बोलना चाहिए.

श्री हनुमंते नम

भगवान कृष्ण को फूल चढ़ाने का मंत्र

अगर आप भगवान कृष्ण को फूल चढाते है. तो आपको कावेरी या पलाश का फूल चढ़ाना चाहिए. कृष्ण को फूल चढाते समय नीचे दिया गया मंत्र जाप करना चाहिए.

कृं कृष्णाय नमः

शनिदेवता फूल चढ़ाने का मंत्र

शनिदेवता को नीले रंग का फूल अतिप्रिय होता है. शनिदेवता को फूल चढाते समय नीचे दिया गया मंत्र बोलना चाहिए.

ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:

– ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:

तो आप कुछ इस प्रकार से भगवान को फूल चढाते समय मंत्र बोल सकते है. भगवान को फूल चढाते समय मंत्र बोलना काफी अच्छा माना जाता है. इससे भगवान जल्दी प्रसन्न हो जाते है.

Phool-dhokar-chadana-chahie-ya-nhi-mantr (3)

खाना खाने से पहले किस भगवान का नाम लेना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं – 8 फूल चढ़ाने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रुद्राक्ष किसे पहनना चाहिए – रुद्राक्ष कब नहीं पहनना चाहिए

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

2 thoughts on “फूल धोकर चढ़ाना चाहिए या नहीं – 8 फूल चढ़ाने का मंत्र”

Leave a Comment