पीला सिंदूर किस दिन लगाना चाहिए / सिंदूर किस दिशा में लगाना चाहिए

पीला सिंदूर किस दिन लगाना चाहिए / सिंदूर किस दिशा में लगाना चाहिए – हिंदू सनातन धर्म में विवाहित स्त्री अपने पति के लंबे जीवन के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं. यह परंपरा हिंदू धर्म में प्राचीन समय से ही चली आ रही हैं. और आज के समय में भी यह परंपरा चल रही हैं.

हालांकि पुराने समय की तुलना में आज के समय में काफी स्त्रियाँ सिंदूर को लगाना महत्वपूर्ण नहीं मानती हैं. सिंदूर का इस्तेमाल स्त्री की मांग भरने के साथ-साथ अन्य और कार्य में भी किया जाता हैं. जैसे की भगवान की पूजा अर्चना और किसी विशेष प्रकार के व्रत आदि में भी सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

Pila-sindur-kis-din-lgana-chahie-disha (1)

हमने आज तक लाल सिंदूर के बारे में काफी सुना होगा. और इसके इस्तेमाल के बारे में भी लगभग जानते हैं. लेकिन सिंदूर दो प्रकार के आते हैं. जिसमें लाल और एक पीले रंग का सिंदूर भी आता हैं. आज हम पीले रंग के सिंदूर के बारे में आपको बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पीला सिंदूर किस दिन लगाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पीला सिंदूर किस दिन लगाना चाहिए  

लाल सिंदूर को माता सती का प्रतीक माना जाता हैं. इसलिए स्त्रियाँ अपनी मांग भरने के लिए लाल रंग के सिंदूर का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की अधिकतर जगह विवाह में पीले रंग के सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

वैसे सामान्य दिनों में स्त्रियां मांग में लाल रंग का सिंदूर लगाती हैं. लेकिन छठ पर्व पर पीले रंग का सिंदूर लगाने की परंपरा हैं. इस पर्व पर स्त्रियां नाक से लेकर माथे वाले हिस्से तक पीले रंग का लंबा सिंदूर लगाती हैं.

इसके पीछे यह कारण माना जाता है की सिंदूर की लंबाई की तरह उनके पति की आयु भी लंबी हो. और उनको जीवन में उतनी ही सफलता मिले. इस तरह से अपनी परंपरा को ध्यान में रखते हुए विवाह के समय और छठ पर्व पर स्त्रियां पीले रंग का सिंदूर लगाती हैं.

शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए | बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीकाविधिमंत्र

मांग में सिंदूर किस दिन नहीं लगाना चाहिए

वैसे तो सिंदूर लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. इससे पति की आयु लंबी होती हैं. और पति को तमाम प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं. लेकिन सिंदूर को शुभ माना जाता हैं. इसलिए कुछ दिन ऐसे होते है. उस दिन सिंदूर नहीं लगाना चाहिए.

जैसे की स्त्रियों को पीरियड्स के दौरान अपनी मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि सिंदूर शुभता का प्रतीक माना जाता हैं. और हिंदू धर्म में पीरियड्स के दौरान स्त्रियों को अशुद्ध माना जाता हैं. इसलिए ऐसी स्थिति में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए.

इसके अलावा मंगलवार के दिन भी मांग में सिंदूर लगानी की मनाई हैं. ऐसा माना जाता है की मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन होता हैं. इस दिन हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाया जाता हैं. और हनुमानजी ब्रह्मचारी होने की वजह से इस दिन सिंदूर लगाना से बचना चाहिए.

Pila-sindur-kis-din-lgana-chahie-disha (3)

नर्मदेश्वर शिवलिंग की पहचान नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा कैसे करें

रात में सिंदूर लगाना चाहिए या नहीं

सिंदूर को शुभता का प्रतीक माना जाता हैं. इसे लगाने से पति की आयु लंबी होती हैं. इसलिए आप सिंदूर को दिन में किसी भी समय लगा सकते हैं. अगर आप चाहे तो रात के समय भी सिंदूर लगा सकते हैं. लेकिन सुबह के समय स्नान आदि करने के बाद सिंदूर लगाना अतिउत्तम माना जाता हैं.

तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए | तुलसी का पौधा छत पर लगा सकते हैं 

सिंदूर किस दिशा में लगाना चाहिए

स्त्रियों को मांग में सिंदूर मांग के बीचोबीच लगाना चाहिए. कुछ स्त्रियां मांग में सिंदूर किसी भी दिशा में लगा लेती हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे पति और आपके बीच में दूरियां बढती हैं. इसलिए मांग के बीच में ही सिंदूर लगाए.

Pila-sindur-kis-din-lgana-chahie-disha (2)

शनि को तुरंत खुश करने के उपाय / शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पीला सिंदूर किस दिन लगाना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

हम आशा करते है की आज का हमारा यह पीला सिंदूर किस दिन लगाना चाहिए / सिंदूर किस दिशा में लगाना चाहिए आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शाम को शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए या नहीं / शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं

शनिवार को सोना खरीदना चाहिए या नहीं / सोना कौन से वार को खरीदना चाहिए

शनिवार को पीपल में जल कब चढ़ाना चाहिए / शनिवार को पीपल में जल देने की विधि

Leave a Comment