प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf / प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज

प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf / प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज – प्रदीप मिश्रा भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैं. वह अपने प्रवचन के माध्यम से सभी लोगो को सही राह दिखाते हैं. और लोगो की समस्या को टोटके के माध्यम से दूर करते हैं. प्रदीप मिश्रा के टोटके बहुत ही प्रभावशाली और कारगर माने जाते हैं.

इसलिए तो उनके शिष्य और उनको सुनने वाले उनके बताए गए टोटके करते हैं. अगर आप भी प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Pradip-Mishra-ke-shiv-puran-ke-totke-pdf-fulera-duj (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf तथा प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज के टोटके बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf

प्रदीप मिश्रा ने शिव पुराण का एक अचूक और असरकारक टोटका बताया हैं. प्रदीप मिश्रा अकसर अपने प्रवचन में भगवान शिव को बिल्वपत्र चढाना, भगवान शिव को जल अभिषेक करना तथा भगवान शिव को बिल्वपत्र पर शहद लगाकर चढ़ाना आदि प्रकार के टोटके बताते हैं.

लेकिन प्रदीप मिश्रा का शिव पुराण के टोटके के बारे में कहना हैं की आप शिवलिंग पर जो भी बिल्वपत्र चढाते हैं. उसे फेंकना नहीं चाहिए. जब आप माता रानी को हलवे या पेंडे का भोग लगाते हैं. तो भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.

उसी प्रकार शिवलिंग पर चढ़ाए हुए बिल्वपत्र को भी फेंकना नहीं चाहिए. उसे भी प्रसाद के रूप में ग्रहण करके खाया जा सकता हैं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार अगर आप शिवलिंग पर चढ़ा बिल्वपत्र ग्रहण करते हैं. तो आपको काफी सारे रोगों से मुक्ति मिलती हैं.

इसलिए उनका कहना है की रोग की मुक्ति के लिए शिवलिंग पर चढ़ा बिल्वपत्र खाना चाहिए. यह भी एक प्रकार का अचूक और आसान टोटका हैं.

प्रदीप मिश्रा के टोटके जाने – 7 अद्भुत टोटके 

प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज के टोटके

प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज के कुछ टोटके हमने नीचे बताए हैं.

  • प्रेम संबंध में सफलता पाने के लिए फुलेरा दूज के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी को पीले वस्त्र और पीले फुल अर्पित करने चाहिए. तथा श्री कृष्ण को माखन का भोग लगाना चाहिए. यह टोटका आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा माना जाता हैं.
  • फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में शांति आती हैं. तथा पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता हैं.
  • भगवान कृष्ण के आशीर्वाद पाने के लिए फुलेरा दूज के दिन गाय और मोर की सेवा करनी चाहिए.
  • अगर आपके विवाह में विलंब हो रहा हैं. तो फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को श्रृंगार अर्पित करना चाहिए.
  • वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए और पति-पत्नी के झगड़ो को दूर करने के लिए फुलेरा दूज के दिन राधा कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. तथा इस दिन राधा रानी को गुलाब के खुशबूदार पुष्प अर्पित करने चाहिए.

Pradip-Mishra-ke-shiv-puran-ke-totke-pdf-fulera-duj (3)

गुप्त धन मिलने के संकेत – गुप्त धन टोटके

सोमवार के उपाय प्रदीप मिश्रा

प्रदीप मिश्रा के सोमवार के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से घर में हो रहे कलह से छुटकारा मिलता हैं.
  • सोमवार के दिन भगवान शिव को बिल्वपत्र अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. तथा उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
  • सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान शिव की आराधना करने से जातक की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.
  • सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढाने से भगवान शिव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती हैं.
  • सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से जातक की सभी प्रकार की समस्या खत्म हो जाती हैं.

तो यह सभी प्रदीप मिश्रा के अचूक टोटके माने जाते हैं. जो करने से अवश्य ही समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

Pradip-Mishra-ke-shiv-puran-ke-totke-pdf-fulera-duj (2)

मानसिक रोग दूर करने का मंत्र / मानसिक रोग दूर करने के टोटके

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf तथा प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज के टोटके बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf / प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज के टोटके आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

1 thought on “प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के टोटके pdf / प्रदीप मिश्रा के फुलेरा दूज”

Leave a Comment