पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना जाने संकेत – जाने भगवान के कुछ संकेत

पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना जाने संकेत जाने भगवान के कुछ संकेत – हिंदू सनातन धर्म में रोजाना देवी-देवताओ की पूजा करने का नियम हैं. देवी-देवताओं की पूजा धुप-दीप तथा अगरबत्ती आदि से की जाती हैं. ऐसा माना जाता है रोजाना भगवान की पूजा करने से उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.

लेकिन कई बार पूजा करते समय हमे अच्छे और बुरे संकेत मिलते हैं. जिससे हमे पता चलता है की आने वाले समय में हमारे साथ क्या अच्छा और बुरा होने वाले हैं.

Puja-karte-samay-agarbatti-ka-girna-sanket (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना जाने संकेत. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना जाने संकेत

अगर पूजा करते समय अगरबत्ती गिरती हैं. तो यह हमारे लिए अशुभ संकेत हैं. पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना यह संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपके जीवन में कोई समस्या उत्पन्न होने वाली हैं. आने वाले कुछ ही समय में आपको दुखो का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए यह घटना होने के बाद आपको थोडा सा सतर्क रहना चाहिए.

अगर पूजा करते समय अगरबत्ती गिरती हैं. तो आपको तुरंत ही भगवान से माफ़ी मांगनी चाहिए. कई बार आपसे भगवान की सेवा-पूजा में चुक हो जाती हैं. तब भी भगवान आपको इस प्रकार से संकेत देते हैं.

अगर पूजा करते समय अगरबत्ती गिर जाती हैं. तो उसी अगरबत्ती को भगवान के सामने फिर से नही लगाना चाहिए. उस अगरबत्ती को आपके घर के आंगन में या घर से कही बाहर लगा लेना चाहिए.

Puja-karte-samay-agarbatti-ka-girna-sanket (1)

अस्थमा दूर करने का मंत्र – अस्थमा में सबसे प्रभावशाली मंत्र और जाप विधि

पूजा करते समय दीपक का बुझना जाने संकेत

अगर पूजा करते समय दीपक बुझ जाता है. तो यह आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपके जीवन में अपशुगन होने वाला हैं. आने वाले कुछ ही समय में आपको काफी दुख का सामना करना पड़ सकता हैं.

यह घटना होने के बाद अगर आप कोई मंगल कार्य करने वाले हैं. तो कुछ ही मंगल कार्य नहीं करे. क्योकि अगर ऐसी घटना होने के बाद भी अगर आप अपने घर में कोई भी मांगलिक कार्य करते हैं. तो आपके मांगलिक कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं.

अगर पूजा करते समय दीपक बुझ जाता हैं. तो तुरंत ही आपको आपके कुलदेवता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. और उनसे भूलचूक की माफ़ी मांगनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो कुछ हद तक आपकी परेशानी में कमी आ सकती हैं.

किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं 

पूजा करते समय प्रसाद का गिरना

अगर पूजा करते समय प्रसाद गिर जाता हैं. तो यह आपके लिए अशुभ संकेत माना जाता हैं. यह आपके लिए बहुत ही बड़ा अपशुगन हो सकता हैं. अगर पूजा करते समय प्रसाद गिर जाता हैं. तो मान लीजिए की आपके कुलदेवता या कुलदेवी आपसे रुष्ट है.

यह घटना होने के बाद आपके जीवन में कोई ना कोई छोटी-मोटी समस्या आ सकती हैं. या फिर आपके किसी भी कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती हैं. इसके अलावा यह भी संकेत माना जाता है की आपके मन में कोई इच्छा थी जो पूर्ण होने वाली थी. लेकिन इस घटना के बाद आपकी इच्छा अब लंबे समय तक पूर्ण नही होगी.

पूजा करते समय प्रसाद गिर जाता हैं. तो उसे तुरंत ही उठा लेना चाहिए. ध्यान रखे की भगवान का प्रसाद किसी के पैरो में ना आए. गिरा हुआ प्रसाद आप किसी ऐसी जगह पर रख दे जहां किसी के पैर ना लग पाए.

Puja-karte-samay-agarbatti-ka-girna-sanket (2)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना जाने संकेत. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पूजा करते समय अगरबत्ती का गिरना जाने संकेत जाने भगवान के कुछ संकेत आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment