पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए – 4 सबसे असरदार मंत्र

पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए – 4 सबसे असरदार मंत्र – हिंदू सनातन धर्म में लगभग स्नान आदि करने के बाद हर एक घर में पूजा करने की परंपरा हैं. लोग सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले देवी-देवता की पूजा करते हैं. इसके बाद ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं. इससे हमारे इष्टदेव और हमारे देवी-देवता के आशीर्वाद हमारे पर हमेशा के लिए बने रहते हैं.

Puja-karte-samay-kaun-sa-mantr-bolna-chahie (3)

लेकिन हिंदू सनातन धर्म में मंत्रो का भी काफी महत्व हैं. इसलिए पूजा करने के दौरान मंत्र उच्चारण करना भी जरूरी माना जाता हैं. लेकिन काफी लोगो को पूजा करते समय बोलने वाले मंत्र के बारे में जानकारी नहीं होती हैं. इसलिए वह पूजा के दौरान मंत्र झाप नहीं कर पाते हैं.

अगर आप भी पूजा के दौरान बोले जाने वाले मंत्रो के बारे में जानना चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए         

अगर आप सुबह के समय अपने घर में या किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में पूजा करते हैं. तो आपको पूजा के साथ नीचे दिया गया मंत्र जाप करना चाहिए.

कर्पूरब जो आवगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।  सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।

यह मंत्र आप अपने घर में होने वाली नित्य पूजा और किसी धार्मिक अनुष्ठान में भी जाप कर सकते हैं. यह मंत्र सभी प्रकार की पूजा में उच्चारण किया जा सकता हैं.

यह मंत्र जाप आप सुबह और शाम की पूजा में कर सकते हैं. लेकिन अगर आप शाम की पूजा में भी मंत्र जाप करना चाहते हैं. तो शाम की पूजा के लिए नीचे दिए गए मंत्रो का जाप करे.

मंत्र-1

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तुते ॥

मंत्र-2

दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन: ।

मंत्र-3

अन्तर्ज्योतिर्बहिर्ज्योतिः प्रत्यग्ज्योतिः परात्परः ।
ज्योतिर्ज्योतिः स्वयंज्योतिरात्मज्योतिः शिवोऽस्म्यहम् ॥

मंत्र-4

कीटा: पतङ्गा: मशका: च वृक्षाः
जले स्थले ये निवसन्ति जीवाः
दृष्ट्वा प्रदीपं न च जन्म भाजा:
सुखिनः भवन्तु श्वपचाः हि विप्रा:।।

इस चार मंत्र में से आप चाहे तो एक या चारों मंत्र का जाप शाम की पूजा के समय कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है की शाम के समय पूजा के दौरान इन मंत्रो का जाप करने से धन-संपदा में वृद्धि होती हैं. तथा सुख की प्राप्ति होती हैं.

Puja-karte-samay-kaun-sa-mantr-bolna-chahie (1)

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

सुबह उठते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए

कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।  करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।।

सुबह उठते ही आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. जैसे ही आप सुबह उठते है आपको आपकी दोनों हाथ की हथेली को जोड़ लेना हैं. इसके बाद इस मंत्र का जाप अपनी इच्छा अनुसार करना हैं. आप 5, 7 या 11 बार इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

कन्या के विवाह के लिए किस मंत्र का जाप करें – सम्पूर्ण जानकारी

सोते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए

अच्युतं केशवं विष्णुं हरिं सोमं जनार्दनम्।
हसं नारायणं कृष्णं जपते दु:स्वप्रशान्तये।।

रात को सोते समय आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इस मंत्र जाप से आपकी दिनभर की थकान दूर होगी. तथा आपको मानसिक शांति मिलेगी. इसलिए रात को सोने से पहले इस मंत्र का जाप अवश्य करे.

मंत्र जाप आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं. लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे की इस मंत्र का जाप करने से पहले अपने हाथ पैर अच्छे से धो ले. इसके बाद ही इस मंत्र का जाप करे.

मनमुटाव दूर करने का उपाय / रिश्तों में मिठास लाने के उपाय

भोजन करने से पहले कौन सा मंत्र बोलना चाहिए

ॐ सह नाववतु, सह नौ भुनक्तु, सह वीर्यं करवावहै । तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥  अन्नपूर्णे सदापूर्णे शंकर प्राण वल्लभे। ज्ञान वैराग्य सिद्धयर्थ भिखां देहि च पार्वति।।  ब्रह्मार्पणं ब्रह्महविर्ब्रह्माग्नौ ब्रह्मणा हुतम् । ब्रह्मैव तेन गन्तव्यं ब्रह्मकर्म समाधिना ।

Puja-karte-samay-kaun-sa-mantr-bolna-chahie (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पूजा करते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए – 4 सबसे असरदार मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पूजा सफल होने के संकेत क्या होते है

किस महीने में जन्मे बच्चे भाग्यशाली होते हैं / जून महीने में जन्मे बच्चे कैसे होते हैं

पूजा करते समय सिर भारी होना क्या है कारण और क्या है संकेत

Leave a Comment