पुखराज और टोपाज में अंतर / टोपाज स्टोन के फायदे, पहचान, प्राइस इन इंडिया – आमतौर पर हम किसी समस्या से परेशान हो जाते हैं. तो ज्योतिष हमे हमारी राशि और समस्या के अनुसार रत्न पहनने की सलाह देते हैं. जिससे हमारी समस्या का निवारण होता हैं. वैसे तो रत्न विभिन्न प्रकार के होते हैं. लेकिन आज हम टोपाज रत्न के बारे में आपके साथ चर्चा करेगे.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुखराज और टोपाज में अंतर तथा टोपाज स्टोन के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा टोपाज रत्न की पहचान तथा टोपाज स्टोन प्राइस इन इंडिया आपको बताएगे. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
पुखराज और टोपाज में अंतर
वैसे तो पुखराज रत्न को बृहस्पति का रत्न माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की पुखराज रत्न धारण करने से गुरु की कृपा प्राप्त होती हैं. पुखराज रत्न पीले रंग का होता हैं. लेकिन जो पुखराज रत्न नीले रंग का होता हैं. ऐसे रत्न को टोपाज कहा जाता हैं. अर्थात पुखराज रत्न ही टोपाज रत्न हैं. जो पुखराज रत्न नीला होता है. वही टोपाज रत्न माना जाता हैं.
गोमेद रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / गोमेद स्टोन की कीमत
टोपाज स्टोन के फायदे / टोपाज रत्न पहनने के फायदे
टोपाज रत्न पहनने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.
- जिन्हें अनिद्रा की बीमारी है. वह लोग अगर टोपाज रत्न धारण करते हैं. तो अनिद्रा की बीमारी से छुटकारा मिलता हैं. और अच्छी नींद आती हैं.
- टोपाज रत्न पहनने से शरीर की सारी थकावट दूर हो जाती हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने से व्यक्ति का गुस्सा कम होता हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने से व्यक्ति दयालु बनता हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने से इन्सोम्रिया, अस्थमा, पागलपन आदि बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
- ऐसा माना जाता है की टोपाज रत्न धारण करने से जो महिला गर्भवती नहीं हो पाती हैं. वह महिला रत्न धारण करने के बाद गर्भवती हो जाती हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने से डर, मानसिक तनाव, चिंता, दुख आदि से छुटकारा मिलता हैं.
- टोपाज रत्न पहनने के बाद हमारे भूख में बढ़ोतरी होती हैं.
- नीले टोपाज रत्न को प्यार का रत्न माना जाता हैं. टोपाज रत्न प्यार के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने के बाद हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार होने लगता हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने से हमारी काफी सारी बीमारी दूर हो जाती हैं.
- टोपाज रत्न पहनने के बाद हमारा मन शांत और अच्छे विचारो वाला हो जाता हैं.
- टोपाज रत्न पहनने के बाद हमारे रिश्तेदारों से हमारे संबंध और अधिक मजबूत बन जाते हैं.
- अगर किसी के घर में कलह हो रहा हैं. परिवार के सदस्य आपस में झगड़ रहे है. तो उन्हें टोपाज रत्न धारण करना चाहिए. इससे घर में होने वाले झगड़े कम हो जाते हैं. तथा कलह से से छुटकारा मिलता हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने के बाद व्यक्ति को नौकरी तथा बिजनेस में सफलता की प्राप्ति होती हैं.
- टोपाज रत्न धारण करने के बाद व्यक्ति के जीवन में नए रास्ते खुलते हैं.
मूंगा रत्न की कीमत क्या है | तिकोना मूंगा की कीमत | तिकोना मूंगा के फायदे
टोपाज रत्न की पहचान
असली टोपाज रत्न की पहचान करने के लिए नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखे.
- असली टोपाज रत्न वजन में थोडा भारी होता हैं. अगर आप टोपाज रत्न को हाथ में लेकर हिलाएगे. तो आपको थोडा भारीपन महसूस होगा. अगर आपको टोपाज रत्न हल्का लग रहा है. तो वह नकली है.
- असली टोपाज रत्न चिकना और साफ होता हैं.
- टोपाज रत्न को कनिष्ठा उंगली और अंगूठे से दबाने पर वह छिटककर आपके हाथ में से फिसल जाएगा.
- टोपाज पर अगर आपको दाने जैसा नजर आए. तो ऐसा टोपाज नकली होता हैं.
- असली टोपाज सरसों के फुल के समान पीले रंग का होता हैं.
- अगर आपको टोपाज में हरे रंग जैसा दिखाई दे. तो वह टोपाज नकली होता हैं. ऐसा टोपाज खरीदने से बचना चाहिए.
पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है / असली पन्ना रत्न की कीमत
टोपाज स्टोन प्राइस इन इंडिया
टोपाज की कीमत उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती हैं. लेकिन आमतौर पर एक कैरेट टोपाज की कीमत मार्केट में 1 हजार के करीब होती हैं.
स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए | स्फटिक की माला कहां मिलेगी
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पुखराज और टोपाज में अंतर तथा टोपाज स्टोन के फायदे बताए हैं. इसके अलावा टोपाज रत्न की पहचान तथा टोपाज स्टोन प्राइस इन इंडिया कितनी है वह भी बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पुखराज और टोपाज में अंतर / टोपाज स्टोन के फायदे, पहचान, प्राइस इन इंडिया आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ
कछुआ रिंग किस राशि को पहनना चाहिए / कछुआ अंगूठी पहनने का तरीका
चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिला को सोना चाहिए या नहीं – सम्पूर्ण जानकरी
Sir pukhraj ki jagah topaj hahan skte hai
Namaskar Chandan ji pratyek ratn ka apna ek mahatv hota h jo ussi se hi pura hota h, isliye pukhraj ki jagah pukhraj hi pahniye. dhanywad