पुरानी मूर्ति का क्या करे – खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें

पुरानी मूर्ति का क्या करे – खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें – हिंदू सनातन धर्म में भगवान की मूर्ति की स्थापना करके उनकी पूजा अर्चना की जाती हैं. और इसी प्रकार मूर्ति की पूजा करके भगवान को याद किया जाता हैं. हम जिस भगवान को मानते हैं. उस भगवान की मूर्ति की स्थापना हमारे घर में करते हैं. इसके बाद मूर्ति पूजा करके भगवान के आशीर्वाद की प्राप्ति करते हैं.

लेकिन जब भगवान की यह मूर्ति पुरानी हो जाती हैं. तो मूर्ति बदलने की जरूरत पडती हैं. और पुरानी मूर्ति की जगह नयी मूर्ति स्थापित करनी पडती हैं. लेकिन भगवान की पुरानी मूर्ति का क्या करना चाहिए.

Purani-murti-ka-kya-kre-khandit-visarjan-kaise (2)

इस बारे में काफी कम लोगो को जानकारी होती हैं. अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नही हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पुरानी मूर्ति का क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पुरानी मूर्ति का क्या करे

अगर आप अपने घर में नयी मूर्ति की स्थापना करते हैं. तो आपको पुरानी मूर्ति का बिलकुल भी अपमान नही करना चाहिए. आपको पुरानी मूर्ति को किसी अच्छे से कपडे या कागज़ में लपेटकर घर में किसी स्वच्छ जगह पर रख देना चाहिए. जब भी आपको मौका मिले इस मूर्ति को पानी में विसर्जित करे.

लेकिन पानी में विसर्जित करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखे की पानी स्वच्छ होना चाहिए. आप गंदे पानी में कभी भी भगवान की पुरानी मूर्ति का विसर्जन ना करे. अगर आपको आपके आसपास स्वच्छ पानी वाली कोई नहर या नदी नही मिलती हैं. तो आप जमीन में गहरा गड्डा खोदकर मूर्ति को अच्छे गाढ़ सकते हैं.

पुरानी मूर्ति को आपको ऐसे ही किसी भी जगह फेंकना नही चाहिए. कुछ लोग पुरानी मूर्ति का अपमान कर देते हैं. और यहां वहां कही पर भी पुरानी मूर्ति को फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना बहुत ही खराब माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की अगर आप पुरानी मूर्ति का अपमान करते हैं. तो आपके पुरे एक साल की भगवान की पूजा विफल हो जाती हैं. ऐसा करने से आपको पाप लगता हैं. और आपके जीवन में समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं.

राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है

खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें

अगर आपके घर में कोई खंडित मूर्ति हैं. तो आपको उस मूर्ति का विसर्जन कर देना चाहिए. अगर आप उस मूर्ति की पूजा करते थे. तो आपको विधि सहित खंडित मूर्ति की पूजा करके विसर्जन कर देना चाहिए.

विसर्जन करने से पहले खंडित मूर्ति को कुमकुम का तिलक करे. इसके बाद अगर आप चाहे तो धुप दीप करके अंतिम पूजा कर सकते हैं. इसके बाद खंडित मूर्ति को प्रणाम करके स्वच्छ पानी में विसर्जन कर देना चाहिए.

अगर आपके आसपास कोई भी नदी या नहर नही हैं. और पानी में मूर्ति को विसर्जित करना संभव नही हैं. तो आपको खंडित मूर्ति को किसी मंदिर या गुरु को सौप देना चाहिए. लेकिन आपको खंडित मूर्ति का श्रद्धा पूर्वक विसर्जन करना चाहिए. खंडित मूर्ति को किसी भी पेड़ के नीचे या सुनसान जगह पर ऐसे ही लावारिस नही रखना चाहिए.

Purani-murti-ka-kya-kre-khandit-visarjan-kaise (3)

भैरव बाबा की पूजा किस दिन होती है – काल भैरव की पूजा विधि

खंडित मूर्ति का विसर्जन किस दिन करना चाहिए

खंडित मूर्ति का विसर्जन आप किसी भी दिन कर सकते हैं. अगर मूर्ति खंडित हो गई हैं. तो अधिक दिनों तक खंडित मूर्ति को घर में ना रखे. खंडित मूर्ति का मौका देखकर किसी भी दिन विसर्जन कर देना चाहिए.

लड्डू गोपाल खंडित हो जाए तो क्या करें

लड्डू गोपाल खंडित हो जाए तो लड्डू गोपाल की नयी मूर्ति की स्थापना करे. और खंडित मूर्ति को प्रणाम करके बहते हुए पानी में विसर्जन कर दे. लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति की कभी भी पूजा नही करनी चाहिए.

Purani-murti-ka-kya-kre-khandit-visarjan-kaise (1)

मंगलवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पुरानी मूर्ति का क्या करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह पुरानी मूर्ति का क्या करे / खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

करियर के अनुसार कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय

4 thoughts on “पुरानी मूर्ति का क्या करे – खंडित मूर्ति का विसर्जन कैसे करें”

Leave a Comment