राहु अच्छा होने के लाभ तथा राहू का स्वभाव

राहु अच्छा होने के लाभ तथा राहू का स्वभाव – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की हमारी कुंडली में अगर ग्रह नक्षत्र सही जगह पर नहीं हैं. तो इसका असर जातक के जीवन पर पड़ता हैं. जिसमें से राहू की गलत स्थिति जातक को बर्बाद करके रख देती हैं. जब हम राहू की खराब स्थिति के बारे में जानते हैं. तो हम डर जाते हैं. क्योंकि राहू की खराब स्थिति अशुभ मानी जाती हैं.

Rahu-achcha-hone-ke-labh-swabhav (2)

लेकिन हर बार राहू की स्थिति अशुभ नहीं होती हैं. कई बार राहू अच्छा भी होता हैं. और राहू अच्छा होने के लाभ भी जातक को मिलता हैं. राहू अच्छा होने के कुछ लाभ हमने इस आर्टिकल बताए हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राहु अच्छा होने के लाभ तथा राहू का स्वभाव के बारे में बताने वाले हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राहु अच्छा होने के लाभ

राहू अच्छा होने के कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • जिस जातक की कुंडली राहू अच्छा होते है. ऐसे जातक को समाज में मान सम्मान मिलता हैं.
  • जिस जातक की कुंडली में राहू अच्छा होता हैं. ऐसे जातक अपने बड़े से बड़े शत्रु को भी मित्र बनाने में सक्षम होते हैं.
  • जिस जातक की कुंडली में राहू अच्छा होता हैं. ऐसे जातक अपनी विकट परिस्थिति में बहार निकलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे जातक अपनी समस्या से लड़कर आगे निकल सकते हैं. यह लोग अपनी युक्ति से समस्या को दूर कर देते हैं.
  • अगर जातक की कुंडली में राहू शुभ प्रभाव में हैं. तो ऐसे जातक राजनितिक सफलता और विदेश में नौकरी पाने के गुण की प्राप्त करते हैं.
  • राहू के अच्छे और शुभ प्रभाव के कारण जातक को थकान कम लगती हैं.
  • कई बार राहू धन लाभ कराने वाला भी होता हैं. अगर कुंडली के 11वे भाव में राहू मौजूद हैं. तो यह जातक के लिए शुभ माना जाता हैं. राहू की ऐसी स्थिति जातक को धन लाभ कराने वाली और सभी प्रकार की इच्छा पूर्ण कराने वाली होती हैं. इसके अलावा आपको मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती हैं.
  • जिस जातक की कुंडली में राहू तृतीय भाव में मौजूद है. राहू की ऐसी स्थिति भी जातक के लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसे जातक लोगो को आकर्षित करने वाले होते हैं. इनके प्रभाव से लोग इनकी तरफ आकर्षित होने लगते हैं. ऐसे जातक अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. तथा इनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती हैं.
  • अगर किसी जातक की कुंडली में राहू छठवें भाव में मौजूद हैं. तो राहू का ऐसा प्रभाव भी अच्छा माना जाता हैं. ऐसे जातक को सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती हैं.
  • अगर किसी जातक क कुंडली में राहू चौथे भाव में मौजूद हैं. तो राहू के ऐसी स्थिति भी जातक के लिए शुभ मानी जाती हैं. ऐसे जातक को राजयोग मिलता हैं. और लगभग तमाम प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं.

Rahu-achcha-hone-ke-labh-swabhav (1)

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है

राहु का स्वभाव

वैसे तो राहू का स्वभाव बुरा माना जाता हैं. इसलिए ही इस ग्रह को पाप ग्रह माना जाता हैं. राहू का स्वभाव गुस्से वाला, गलत संगत वाला, चालाक, क्रूर, अपशब्द, लालची, मांसाहारी आदि प्रकार का माना जाता हैं. इसलिए यह जिसकी कुंडली में मौजूद होता हैं. वह जातक भी ऐसे ही स्वभाव वाला हो जाता हैं.

जातक की कुंडली में राहू लगभग तो अशुभ प्रभाव देने वाला ही होता हैं. क्योंकि इसका स्वभाव खराब तथा नकारात्मक वृति वाला होता हैं. राहू के ऐसे स्वभाव के कारण जातक को काफी सारी समस्या का भी सामना करना पड़ता हैं.

लेकिन कई बार कुछ भाव में राहू की मौजूदगी काफी अच्छी मानी जाती हैं. राहू की ऐसी मौजूदगी जातक को फर्श से अर्श तक लाने में सक्षम होती हैं. इसलिए कई बार राहू शुभ भी माना जाता हैं.

Rahu-achcha-hone-ke-labh-swabhav (3)

मकर राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / मकर राशि की लड़कियां कैसी होती है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राहु अच्छा होने के लाभ तथा राहू का स्वभाव बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राहु अच्छा होने के लाभ तथा राहू का स्वभाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

Leave a Comment