राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए – राहु दान सामग्री – कुछ ग्रह ऐसे होते है जो हमारी कुंडली में होने से हमारे जीवन को बर्बाद कर सकते हैं. जैसे की राहू ग्रह. राहू ग्रह को बहुत ही भयंकर ग्रह माना जाता हैं. जिसकी कुंडली में राहू मौजूद होती हैं. वह जातक मानो डरने लगता हैं.

ऐसा माना जाता है की जिनकी कुंडली में राहू बुरे प्रभाव में मौजूद हैं. तो उसके जीवन में काफी सारी कठिनाइयां आती हैं. और ऐसे जातक अच्छे से जीवन व्यतीत नही कर पाते हैं. इसलिए किसी की कुंडली में राहू होने पर उसे एक बार ज्योतिष की सलाह जरुर लेनी चाहिए.

Rahu-mantr-ka-jap-kab-karna-chahie-dan-samgri (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए

अगर आपके जीवन में या कुंडली में राहू का बुरा प्रभाव हैं. राहू आपकी कुंडली में बुरे प्रभाव के साथ मौजूद हैं. तो आपको राहू मंत्र का जाप करना चाहिए. राहू मंत्र का जाप हमेशा ही रात्रि के समय ही किया जाता हैं.

इसलिए आपको भी राहू मंत्र का जाप हमेशा ही रात्रि के समय ही करना चाहिए. राहू मंत्र जाप के लिए सबसे अच्छा और शुभ दिन शनिवार का दिन माना जाता हैं. इसलिए राहू मंत्र आपको शनिवार के दिन जाप करना चाहिए.

घर बांधने का बंगाली मंत्र तथा टोटका

राहु को प्रसन्न करने के उपाय

अगर किसी जातक की कुंडली में राहू बुरे प्रभाव से मौजूद हैं. और जातक से नाराज हैं. तो ऐसे में राहू को प्रसन्न करना काफी जरूरी हो जाता हैं. अगर आप राहू को प्रसन्न करते हैं. तो आपकी समस्या का भी निवारण होता हैं. आप अपनी समस्या अनुसार राहू को प्रसन्न कर सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे कुछ उपाय बताए हैं.

राहू को प्रसन्न करके कुंडली से अशुभ प्रभाव दूर करे

अगर आपकी कुंडली में राहू मौजूद हैं. तो आप राहू को प्रसन्न करके कुंडली से राहू के अशुभ प्रभाव को दूर कर सकते हैं. राहू प्रसन्न करने के लिए आप दुर्गापूजा करवा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी पंडित या ब्राह्मण की मदद लेनी होगी.

अगर आप दुर्गापूजा नही करवा सकते हैं. तो आपको भगवान कृष्ण की पांच नाग पर नाचते हुए वाली प्रतिमा लानी होगी. और उस प्रतिमा के सामने रोजाना 108 “ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करना होगा. इससे राहू प्रसन्न होते हैं. और कुंडली से अशुभ प्रभाव दूर होता हैं.

राहू को प्रसन्न करके शुभ फल की प्राप्ति करे

अगर आपको राहू के शुभ फल की प्राप्ति करनी हैं. तो आपको कुछ इस तरीके से राहू को प्रसन्न करना होगा. राहू को प्रसन्न करने के लिए आपको रोजाना रात्री के समय उनके बीज मंत्र का जाप करना होगा. इसके अलावा कन्यादान या फिर गौ दान करना होगा. ऐसा करने से भी राहू प्रसन्न होते हैं. और इससे शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.

राहू को प्रसन्न करने के लिए इस दिन करे यह उपाय

कई बार राहू को शांत करने के लिए राहू को प्रसन्न करना पड़ता हैं. आप राहू को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन यह उपाय कर सकते हैं.

आपको बुधवार के दिन एक मल्यागीरी चंदन का टुकड़ा लेना हैं. इस टुकड़े को एक नीले रंग के रेशमी कपड़े में अच्छे से लपेट लेना हैं. इसके बाद इसको अपने शरीर पर धारण कर लेना हैं. यह उपाय करने से राहू प्रसन्न हो जाते हैं.

Rahu-mantr-ka-jap-kab-karna-chahie-dan-samgri (1)

फोटो पर नाम लिखकर वशीकरण – 2 सबसे असरदार उपाय जाने 

राहु दान सामग्री

राहू दान सामग्री हमने नीचे बताई है.

  • गोमेद
  • सूपड़ा
  • कंबल
  • नीला या काला वस्त्र
  • खड्ग
  • ताम्रपत्र
  • उडद दाल
  • सप्त धान्य

Rahu-mantr-ka-jap-kab-karna-chahie-dan-samgri (3)

स्वयं की नजर कैसे उतारे – 5 सबसे प्रभावशाली उपाय 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राहु मंत्र का जाप कब करना चाहिएराहु दान सामग्री आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

कन्या के शीघ्र विवाह हेतु मंत्र – 2 सबसे प्रभावशाली मंत्र

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय 

विवाह टूटने की रेखा की जानकारी / दो मुखी विवाह रेखा क्या होती है