राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है

राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है – इस दुनिया में राम नाम से बड़ा और कोई भी नाम नही हैं. हमने काफी बार सुना होगा की राम नाम से बड़ा नाम और कोई नही हैं. हमारे प्राचीन समय के ऋषि-मुनि भी हर समय राम का नाम लेते थे. हमारे ऋषि-मुनि भी राम का नाम लेने की सलाह दिया करते थे.

ऐसा माना जाता है की राम का नाम लेने से बड़ी से बड़ी सिद्धि को प्राप्त किया जा सकता हैं. गोस्वामी तुलसीदासजी स्वयं भी ओंकार रूप में राम नाम का जाप करते थे. राम के नाम में भरपूर ऊर्जा और शक्ति हैं.

Ram-nam-ki-siddhi-kaise-prapt-kre (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे

वैसे तो राम नाम की सिद्धि को प्राप्ति करना बहुत ही कठिन काम हैं. प्राचीन समय में ऋषि-मुनि सालों साल तपस्या करते थे. जब जाकर उन्हें राम नाम की सिद्धि प्राप्ति होती हैं. लेकिन राम नाम की सिद्धि को प्राप्त करने के लिए राम का एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्र हैं. जिसके जाप से राम नाम की सिद्धि प्राप्ति होती हैं.

राम नाम की सिद्धि को प्राप्त करने के लिए आप “श्री राम जय राम जय जय राम” मंत्र का जाप कर सकते हैं. यह भगवान राम का विजय मंत्र माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की जो इस मंत्र का जाप करते हैं. उन्हें बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से मिल जाती हैं. यह भगवान राम का शक्तिशाली मंत्र माना जाता हैं.

राम नाम की सिद्धि को प्राप्त करने के लिए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप करने के लिए कोई भी समय नही हैं. जब भी आपको समय मिले आप इस मंत्र का जाप करते रहे. इससे आपको शरीर में एनर्जी मिलेगी. और आपको आपके कार्य में सफलता मिलेगी.

Ram-nam-ki-siddhi-kaise-prapt-kre (3)

भैरव बाबा की पूजा किस दिन होती है – काल भैरव की पूजा विधि

इस मंत्र को विजय मंत्र के नाम से क्यों जाना जाता है

श्री राम जय राम जय जय राम यह मंत्र प्रभु श्री राम का विजय मंत्र माना जाता हैं. अर्थात इस मंत्र को विजय मंत्र भी कहते हैं. इस मंत्र को विजय मंत्र क्यों कहते हैं. इसकी जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

  • इस मंत्र जाप से व्यक्ति अपने इन्द्रियों पर काबू पाने में सक्षम होता हैं. इसलिए यह विजय मंत्र के रूप में जाना जाता हैं.
  • इस मंत्र के जाप से मनुष्य तमाम प्रकार के दुख पर विजय प्राप्त कर लेता हैं. मनुष्य के जीवन में कितनी भी आपत्ति आए इस मंत्र जाप से मनुष्य आपत्ति पर विजय प्राप्त कर लेता हैं.
  • इस मंत्र जाप से आपको मुकदमे पर विजय प्राप्त होती हैं. इसके अलावा शत्रु के सामने भी जीत हांसिल होती हैं.
  • जो साधक सच्चे मन से इस मंत्र का जाप करते हैं. उन्हें परमपिता परमेश्वर ब्रह्मा के दर्शन की प्राप्ति होती हैं. इसके अलावा हनुमान जी के आशीर्वाद की भी प्राप्ति होती हैं.
  • ऐसा माना जाता है की गुरु रामदासजी ने इस मंत्र के करोड़ो जाप किए थे. इस कारण प्रभु श्री राम ने उनको प्रत्यक्ष दर्शन दिए थे.
  • इस मंत्र का जाप आप कीर्तन के रूप में जोर से गाकर भी कर सकते हैं.

मंगलवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

राम नाम जप अनुभव कैसा होता है

राम नाम के जप में बहुत ही तेज होता हैं. अगर आप राम नाम जप करते हैं. तो आपको एक अलग ही अनुभव का अहसास हो सकता हैं. इससे आपके शरीर में ऊर्जा आती हैं. और एक अलग प्रकार का तेज आप अपने शरीर में महसूस करते हैं.

Ram-nam-ki-siddhi-kaise-prapt-kre (1)

किस लोटे से जल चढ़ाना चाहिए / तांबे के लोटे से पूजा करना चाहिए या नहीं

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

करियर के अनुसार कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से होगा लाभ – सम्पूर्ण जानकारी

गोमती चक्र के नुकसान – गोमती चक्र को सिद्ध कैसे करे

पति-पत्नी में कलह के कारण और उपाय – ज्योतिषी कारण और उनके सही उपाय

1 thought on “राम नाम की सिद्धि कैसे प्राप्त करे / राम नाम जप अनुभव कैसा होता है”

Leave a Comment