राम रक्षा स्तोत्र के चमत्कार और महत्त्व | भुत प्रेत से बचने के लिए राम रक्षा स्तोत्र उपयोगी

राम रक्षा स्तोत्र के चमत्कार और महत्त्व – दोस्तों गुरुवार का दिन श्री हरी विष्णु का माना जाता है इस दिन विष्णु भगवान की पूजा का विधान हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होगे की गुरुवार के दिन श्री हरी विष्णु के अवतार श्री राम की पूजा का भी विधान हैं. माना जाता है की गुरुवार के दिन अगर श्री राम की सच्चे दिल और विश्वास से पूजा की जाए तो सभी मनोकामना पूर्ण होती है और मनोवांछित फल मिलता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन यह पूजा विधि विधान के अनुसार करनी चाहिए. तभी फल की प्राप्ति होती हैं. तो अगर आप भी श्री राम को करना चाहते है खुश तो गुरुवार के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करे इस से श्री राम हमेशा हमारी संकट की घड़ी में साथ रहेगे और हमारी रक्षा करेगे.

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम राम रक्षा स्तोत्र के चमत्कार एवं महत्व और विधि विधान से कैसे पूजा की जाए इसके बारे में जानेगे.

ram-raksha-strot-ke-chamatkar-mahatv-upay (1)

राम रक्षा स्तोत्र का महत्व

दोस्तों माना जाता है की एक दिन भगवान शंकर ने बुधकौशिक ऋषि को सपने में आकर दर्शन दिए तथा उन्हें राम रक्षा स्तोत्र सुनाया था. प्रात:काल उठकर ऋषि ने राम रक्षा स्तोत्र को लिख लिया था जो की संस्कृत भाषा में था. इस स्तोत्र के पाठ को बड़ा ही प्रभावी माना जाता हैं.

राम रक्षा स्तोत्र पाठ करने से सभी विपत्तिया दूर होती है तथा जातक को रक्षा मिलती हैं. इसका पाठ करने से मनुष्य भय एवं चिंता रहित हो जाता हैं. इस स्तोत्र का नियमित पाठ करने से सभी कष्ट दूर होते है और मनुष्य सुखी, विजयी, संततिवान, दीर्धायु तथा विनयसम्पन्न होता हैं. मंगल का कुप्रभाव समाप्त होता है. इसके पाठ से मनुष्य के चारो और सुरक्षा कवच बन जाता है. जिससे मनुष्य को हर प्रकार की विपति से रक्षा मिलती हैं. माना जाता है की राम रक्षा स्तोत्र पाठ करने से भगवान राम के साथ पवनपुत्र हनुमान भी प्रसन्न हो जाते हैं.

हाथ में जल लेकर राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करे

अस्य श्रीरामरक्षास्तोत्रमंत्रस्य बुधकौशिक ऋषि:| श्री सीतारामचंद्रो देवता| अनुष्टुप छंद:| सीता शक्ति:| श्रीमान हनुमान कीलकम| श्री सीतारामचंद्रप्रीत्यर्थे रामरक्षास्त्रोतजपे विनियोग:|

इसके पश्चात जल को जमीन पर छोड़ दे फिर भगवान श्री राम का ध्यान करे

ध्यायेदाजानुबाहुं धृतशरधनुषं बद्धपदमासनस्थं पीतं वासो वसानं नवकमल दल स्पर्धिनेत्रम प्रसन्नम| वामंकारुढ़ सीता मुखकमलमिल्लोचनम निरदाभम नानालंकारदीप्तं दधतमुरुजतामंडलम रामचंद्र्म||

राम रक्षा स्तोत्र के उपाय एवं चमत्कार

नजर दोष दूर करने के लिए उपयोगी राम रक्षा स्तोत्र

यदि आपके बच्चे को किसी की नजर लग जाती है तो इस से बचने के लिए शुभ मुहूर्त में राम रक्षा स्तोत्र लाल स्याही से कागज पर लिखे. और धुप दीप करने के पश्चात ताबीज में डालकर बच्चे को गले में पहना दे इस से कभी नजर नही लगेगी और नजर लगी होगी तो उतर जाएगी.

ram-raksha-strot-ke-chamatkar-mahatv-upay (2)

वाहन दुर्घटना से बचने के लिए उपयोगी राम रक्षा स्तोत्र

अगर आपकी बार बार वाहन दुर्घटना हो रही है और आपको वाहन चलाने में दुर्घटना का भय है तो राम रक्षा स्तोत्र को लाल स्याही से कागज पर लिखे और उसे ताबीज में भर कर आपकी गाड़ी में कही लटका ले तथा कही अच्छी जगह रख ले इस से आपकी वाहन दुर्घटना नही होगी और आप दुर्घटना से भय मुक्त हो जाओगे. आपके वाहन से जुडी तमाम बाधाए दूर हो जाएगी.

भुत प्रेत से बचने के लिए राम रक्षा स्तोत्र उपयोगी

अगर आपको भी भुत प्रेत का भय रहता है तो राम रक्षा मंत्र किसी वरदान से कम नही हैं. किसी भी भुत प्रेत की बाधा से बचने के लिए आपको राम रक्षा स्तोत्र का जाप करना होगा और इस से अभिमंत्रित जल को पीना होगा इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को इस पवित्र जल से अभिमंत्रित करना होगा.

ram-raksha-strot-ke-chamatkar-mahatv-upay (3)

घर कलह को दूर करने के लिए उपयोगी

अगर आपको लगता है की आपके घर में कलह ने प्रवेश कर लिया है और आपके घर में दिन प्रतिदिन झगड़ा हो रहा है तो आपको किसी भी पूर्णिमा के दिन राम रक्षा मंत्र का 11 बार पाठ करना है और अभिमंत्रित जल में थोडा सा गौमूत्र मिलाकर पुरे घर में छिड़क देना हैं. जिस से आपके घर में शांति हो जाएगी और कलह दूर हो जाएगा.

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल (राम रक्षा स्तोत्र के चमत्कार और महत्त्व | भुत प्रेत से बचने के लिए राम रक्षा स्तोत्र उपयोगी) के माध्यम से हमने राम रक्षा स्तोत्र का महत्व बताया इस रक्षा मंत्र को आप गुरुवार या प्रतिदिन भी कर सकते हैं. जिसे से आपका भय दूर होगा बुरी शक्ति से यह रक्षा स्तोत्र आपको बचाएगा. घर में शांति का वातावरण होगा और इस राम रक्षा स्तोत्र से श्री प्रभु राम के साथ साथ पवनपुत्र हनुमान भी प्रसन्न होगे. आप भी इस राम रक्षा स्तोत्र के पाठ करे. श्री राम का आशीर्वाद आप पर बना रहे आपको यह आर्टिकल और हमारे द्वारा बताई गई बाते अच्छी लगी होगी यह आशा करते हैं. धन्यवाद.

Leave a Comment