राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता – हिंदू सनातन धर्म में हनुमान जी को मानने वाले काफी भक्त हैं. ऐसा भी माना जाता है की आज के समय में हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं. जो इस धरती पर साक्षात मौजूद हैं. इसलिए हनुमान जी को जाग्रत देवता भी माना जाता हैं. हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से भक्तो की सभी इच्छा पूर्ण होती हैं.

Rashi-anusar-hanuman-mantr (2)

लेकिन अगर आप राशि के अनुसार हनुमान जी के मंत्र को जाप करते हैं. तो हनुमान जी और अधिक प्रसन्न होते हैं. आप हनुमान जयंती के दिन भी हनुमान जी के ऐसे ही कुछ मंत्रो जाप कर सकते हैं. अगर आप राशि अनुसार हनुमान मंत्र जानना चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशि अनुसार हनुमान मंत्र बताने वाले हैं. जो बहुत ही प्रभावशाली और कारगर माने जाते हैं. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राशि अनुसार हनुमान मंत्र

हमने राशि अनुसार हनुमान मंत्र नीचे बताए हैं.

मेष राशि

अगर आपकी राशि मेष हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम अं अंगारकाय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके अलावा आप “मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ, वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये” इस मंत्र का भी रोजाना जाप कर सकते हैं.

वृष राशि

अगर आपकी राशि वृष हैं. तो आपको हनुमान जी का “ हं हनुमते नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

मिथुन राशि

अगर आपकी राशि मिथुन हैं. तो आपको हनुमान जी का “अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि” मंत्र का जाप करना चाहिए.

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

कर्क राशि

अगर आपकी राशि कर्क हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्” मंत्र का जाप करना चाहिए.

Rashi-anusar-hanuman-mantr (1)

सिंह राशि

अगर आपकी राशि सिंह है. तो आपको हनुमान जी का “ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट” मंत्र का जाप करना चाहिए.

कन्या राशि

अगर आपकी राशि कन्या है. तो आपको हनुमान जी का “अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि” मंत्र जाप करना चाहिए. इसके अलावा आप सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं. कन्या राशि वालो को इस मंत्र जाप के साथ मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता हैं.

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

तुला राशि

अगर आपकी राशि तुला है. तो आपको हनुमान जी का “ओम हं हनुमते नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए.

वृश्चिक राशि

अगर आपकी राशि वृश्चिक हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम अं अंगारकाय नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए.

धनु राशि

अगर आपकी राशि धनु हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके साथ-साथ आप हनुमान जी का बजरंग बाण पाठ भी कर सकते हैं.

भाग्योदय के लक्षण / भाग्योदय के सरल उपाय

मकर राशि

अगर आपकी राशि मकर हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा” मंत्र का जाप करना  चाहिए. इस मंत्र जाप से शनिदेव महाराज भी प्रसन्न होते हैं. इसलिए आप शनिवार के दिन शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

कुंभ राशि

अगर आपकी राशि कुंभ हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा” मंत्र जाप करना चाहिए. कुंभ राशि और मकर राशि वालो के लिए एक ही मंत्र हैं. इसलिए कुंभ राशि वाले भी शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.

मीन राशि

अगर आपकी राशि मीन हैं. तो आपको हनुमान जी का “ओम हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप करना चाहिए.

दोस्तों हमने जो भी राशि अनुसार हनुमान जी के मंत्र बताए हैं. वह सभी बहुत ही प्रभावशाली एवं कारगर माने जाते हैं. अगर आप राशि अनुसार हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करते हैं. तो अवश्य ही आपके मन की इच्छा पूर्ण होती हैं. और सुख की प्राप्ति होती हैं.

Rashi-anusar-hanuman-mantr (3)

जनेऊ मंत्र तथा नियम / जनेऊ पहनने का मंत्र / ब्राह्मण जनेऊ मंत्र 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राशि अनुसार हनुमान मंत्र बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी हनुमान जी के यह मंत्र पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

वार्षिक श्राद्ध कब करना चाहिए – वार्षिक श्राद्ध विधि मंत्रपूजन सामग्री

भोग लगाने की विधि / भोग लगाने का मंत्र 

सच्चा धर्म कौन सा है / सबसे पवित्र धर्म कौन सा है / असली धर्म कौन सा है