रुद्राक्ष किस धागे में पहने | कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए

रुद्राक्ष किस धागे में पहने / कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए – रुद्राक्ष पहनने के फायदे के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं. उन्हें लगभग सभी प्रकार की समस्या से छुटकारा मिलता है. और तमाम प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं. लेकिन कई बार रुद्राक्ष धारण के बाद हमे फायदा दिखाई नही देता हैं. इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं.

लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण धागा भी माना जाता हैं. अगर आप गलत धागे में रुद्राक्ष को धारण करते हैं. तो शायद आपको इतना लाभ नहीं मिलेगा. जितना मिलना चाहिए. अगर आप रुद्राक्ष से लाभ प्राप्त करना चाहते है. तो आपको सही धागे में रुद्राक्ष को धारण करना होगा.

Rudraksh-kis-dhage-me-pahne-kitne-mala-pahnni-chahie (3)

आज हम आपको इस आर्टिकल में रुद्राक्ष के धागे के बारे में ही बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की रुद्राक्ष किस धागे में पहने तथा रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रुद्राक्ष किस धागे में पहने / रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए

हम कई बार देखते है की काफी लोग काले रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण करते हैं. लेकिन यह सही नहीं हैं. रुद्राक्ष कभी भी काले रंग के धागे में धारण नहीं करना चाहिए. काले रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण करना अशुभ माना जाता हैं. इससे आपको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप रुद्राक्ष धारण करते हैं. तो आपको रुद्राक्ष पीले या लाल रंग के धागे में धारण करना चाहिए. इस रंग का धागा रुद्राक्ष के लिए शुभ माना जाता हैं. अगर आप इन दोनों रंग में से किसी भी एक रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण करते हैं. तो आपको रुद्राक्ष से तमाम प्रकार के जो भी लाभ हैं. सभी लाभ की प्राप्ति होगी.

इसलिए रुद्राक्ष हमेशा पीले या लाल रंग के धागे में बांधकर धारण करे. रुद्राक्ष कभी भी काले रंग के धागे में बांधकर धारण न करे.

Rudraksh-kis-dhage-me-pahne-kitne-mala-pahnni-chahie (1)

तीव्र बुद्धि मंत्र – ज्ञान पाने का मंत्र / मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय

कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए

हमारे पुराने ग्रंथो तथा श्री मद देवी भागवत के अनुसार ऐसा माना जाता है की शरीर के विभिन्न अंगो पर अलग-अलग संख्या में रुद्राक्ष की माला धारण की जाती हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • जैसे की ह्रदय पर 50 मनकों की रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए.
  • अगर आप सिर पर रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं. तो सिर पर 20 मनकों से बनी हुई रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए.
  • इसके अलावा 12 मनकों की माला कलाई पर, 16 मनकों की माला भुजाओं पर तथा 108 रुद्राक्ष के मनकों की माला गले में धारण करनी चाहिए.
  • ऐसा माना जाता है की गले में 108 रुद्राक्ष की माला धारण करने से हर समय अश्वमेघ हवन करने जितना फल मिलता हैं.

चमगादड़ किस देवता का वाहन है / चमगादड़ का घर में आना कैसा होता

लड़कियों को रुद्राक्ष पहनना चाहिए कि नहीं

जी हां, लडकियां भी रुद्राक्ष धारण कर सकती हैं. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सभी मनुष्य रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं. महिला पुरुष दोनों ही रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं.

5 Mukhi रुद्राक्ष किस धागे में पहने

अगर आप पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं. तो आप लाल या काले रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं. पांच मुखी रुद्राक्ष के लिए यह दोनों रंग शुभ माने जाते हैं.

देवी देवता खोलने का मंत्र / घर के देवी देवता को कैसे मनाये

5 मुखी रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए

पांच मुखी रुद्राक्ष गुरूवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता हैं. लेकिन इस रुद्राक्ष को धारण करने से पहले गंगाजल या दूध से शुद्ध करके ही धारण करे.

Rudraksh-kis-dhage-me-pahne-kitne-mala-pahnni-chahie (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की रुद्राक्ष किस धागे में पहने तथा रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रुद्राक्ष किस धागे में पहने / कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरस्वती पूजा के दिन पढ़ना चाहिए या नहीं / सरस्वती माता का व्रत किस दिन होता है

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ 

सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए / सोमवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए

Leave a Comment