साईं बाबा के व्रत में क्या खाना चाहिए | साईं बाबा के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए

साईं बाबा के व्रत में क्या खाना चाहिए | साईं बाबा के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए | साईं बाबा के व्रत में क्या खाया जाता है – दोस्तों गुरुवार का दिन साईं बाबा का दिन माना जाता हैं. इस दिन कई लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए व्रत रखते हैं. आज दुनियाभर में देखा जाए तो साईं बाबा के लाखो भक्त हैं. वैसे तो कहा जाता है की साईं बाबा को पुकारने से वह भक्तो के मन की इच्छा पूर्ण करते हैं. लेकिन गुरुवार के दिन साईं बाबा का दिन होता है उस दिन अगर व्रत रखा जाए तो साईं बाबा की विशेष कृपा भक्तो पर बनी रहती हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की साईं बाबा का व्रत कैसे रखा जाए एवं पूजा विधि तथा व्रत के दिन क्या खाना चाहिए इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

sai-baba-ke-vrat-me-kya-khana-chahie-sham-puja-vidhi (1)

साईं बाबा के व्रत में क्या खाना चाहिए | साईं बाबा के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए | साईं बाबा के व्रत में क्या खाया जाता है

साईं बाबा के व्रत का आरंभ करने से पहले आप अपनी सुविधा अनुसार फलाहार या अनाज किसी भी एक चीज़ का संकल्प लेकर साईं बाबा व्रत का आरंभ कर सकते हैं.

फलाहार वाला साईं बाबा के व्रत में आप मेवा, दूध, फल, साबूदाना, लौकी, आलू इन सभी के व्यंजन बनाकर सेवन कर सकते हैं. साईं बाबा व्रत में यह ध्यान रखना है की कोई भी व्यंजन बनाने में सेंधा नमक का ही उपयोग करे सादा नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए.

Guruvar ki vrat katha / Brihaspativar vrat ki katha pdf download free

अगर आपने अनाज का संकल्प लेकर साईं बाबा व्रत का आरंभ किया है तो शाम के समय में पूजा के बाद नारियल डाली हुई मुंग दाल की खिचड़ी और बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद बाँट ने के बाद सब्जी, रोटी, दाल, चावल का भोजन कर सकते हैं.

साईं बाबा के व्रत कैसे करे

साईं बाबा के व्रत का आरंभ आप फलाहार या अनाज का संकल्प लेकर कर सकते हैं. जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया उस तरीके से आप भोजन ले सकते हैं. आप चाहे तो एक समय भोजन लेकर भी इस व्रत को कर को सकते हैं. लेकिन याद रहे व्रत वाले दिन बिलकुल भी भूखा रहकर उपवास ना करे. व्रत वाले दिन साईं बाबा मंदिर जाना चाहिए अगर ऐसा संभव नही है तो श्रद्धा पूर्वक घर पर ही साईं बाबा की पूजा की जा सकती हैं. वैसे तो साईं बाबा व्रत 9 गुरुवार करना चाहिए लेकिन किसी गुरुवार स्त्रीयों को मासिक की समस्या हो जाए तो उस गुरुवार को 9 गुरुवार की गिनती में नहीं लेकर अगले गुरुवार व्रत करके अपने व्रत को पूरा कर सकते हैं.

Hanuman chalisa hindi me likha hua / likhit main PDF download

साईं बाबा व्रत पूजा विधि

साईं बाबा व्रत रखने वाले भक्त को सुबह और शाम किसी भी वक्त साईं बाबा की पूजा जरुर करनी चाहिए. गुरुवार के दिन पूजा आरंभ करने से पहले साईं बाबा की एक मूर्ति या तस्वीर लेकर एक पिला कपड़ा बिछाकर मूर्ति या तस्वीर वहा स्थापित करे. उसके पश्चात मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाए. साईं बाबा को पीले कलर के फुल चढ़ाए. अब साईं बाबा का विश्वास और श्रद्धा पूर्वक ध्यान करे और व्रत कथा सुने. व्रत कथा सुन ने के बाद आरती करे तथा बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाये और प्रसाद बाँट दे.

sai-baba-ke-vrat-me-kya-khana-chahie-sham-puja-vidhi (2)

साईं बाबा की खिचड़ी कैसे बनाते हैं

खिचड़ी साईं बाबा का प्रिय व्यंजन है तो आप भी साईं बाबा की खिचड़ी घर पर बना सकते हैं.लेकिन यह खिचड़ी स्पेशियल होती है व्रत के दिन शाम के समय यह खिचड़ी का भोग साईं बाबा को लगाया जाता है. तो यह खिचड़ी कैसे बनती है इस बारे में हम आपको बतायेगे.

दक्षिणावर्ती शंख की असली पहचान क्या है | दक्षिणावर्ती शंख के फायदे और प्रकार

खिचड़ी बनाने के लिए जरूरी सामग्री:

  • 100 ग्राम मुंग दाल
  • 60 ग्राम चावल
  • 50 ग्राम गाजर
  • 50 ग्राम हरे मटर
  • आधा नारियल
  • 2 लीटर पानी
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • स्वाद अनुसार सेंधा नमक

खिचड़ी को करे ऐसे तैयार

  • चावल और मुंग दाल को साफ करके एक साथ पानी में भिगोने के लिए रख दे.
  • गाजर और नारियल को छोटे छोटे टुकडो में काट ले.
  • अब कुकर को गैस पर चढ़ाए और उसमे तेल डाले जब तेल थोडा गरम हो जाए उसमे जीरा और हल्दी पाउडर डाल दे.
  • जब जीरा भुन जाए तो गाजर, मटर और नारियल डालकर भुने.
  • जब यह मिश्रण अच्छी तरह से भुन जाए तब भिगाया हुआ चावल और मुंग दाल उसमे डाल दे और अच्छी तरह मिक्स कर दे.
  • इसके बाद स्वादअनुसार सेंधा नमक डाले अच्छे से मिक्स करे.
  • जब सभी चीज़ अच्छे से मिश्रित हो जाए तब कुकर में पानी डालकर ढक्कन लगा दे.
  • दो सिटी लगने के बाद कुकर बंद कर दे.

गुरु नानक देव जी की जन्म कथा | गुरु नानक देव जी की शिक्षाए, वंशज, मृत्यु

खिचड़ी का भोग तैयार है अब शाम के समय साईं बाबा की पूजा करके खिचड़ी का भोग लगाये और खुद भी खाए. साईं बाबा प्रसन्न हो जायेगे.

साईं बाबा के व्रत के नियम

दोस्तों साईं बाबा व्रत का प्रारंभ करने से पहले निम्नलिखित नियम ध्यान रखे.

  • साईं बाबा का व्रत प्रेम और विश्वास पूर्वक करना चाहिए.
  • साईं भक्तो को कभी भी दुसरो के प्रति वैर भाव नही रखना चाहिए.
  • साईं व्रत स्त्री, पुरुष या बच्चे भी कर सकते हैं.
  • साईं बाबा का व्रत का आरंभ 5, 7, 9, 11, या 21 गुरुवार का संकल्प लेके किया जा सकता हैं.
  • साईं बाबा व्रत में पुरे दिन भूखे नही रह सकते कुछ भी फलाहार या अनाज तथा एक समय भोजन करना जरूरी हैं.
  • इस व्रत का आरंभ गुरुवार के दिन से किया जा सकता हैं.
  • अगर किसी कारण कोई गुरुवार आप व्रत नहीं रख पाए तो अगले गुरुवार इस व्रत को करके पूरा किया जा सकता हैं.
  • जब आपके द्वारा संकल्प लिए गुरुवार पूर्ण हो जाते है तो उद्यापन करना चाहिए. इस दिन पशु पक्षियों को भोजन डाले तथा गरीबो को भोजन कराना चाहिए.

सबसे शक्तिशाली मंत्र देवी काली | सबसे ताकतवर मां काली का सुरक्षा घेरा मंत्र

साईं बाबा व्रत का उद्यापन कैसे करे

साईं बाबा व्रत का उद्यापन जैसे प्रत्येक गुरुवार आप साईं बाबा की पूजा आरती करते हो उसी प्रकार सभी कार्य करे लेकिन उद्यापन वाले दिन भूखे लोगो को भोजन कराये तथा पशु पक्षी को भोजन डाले और कुछ दान जरुर करे. इस से साईं बाबा प्रसन्न होगे और आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे.

तिन पनौती अमावस्या की कहानी | तिन पनौती अमावस्या व्रत कथा

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (साईं बाबा के व्रत में क्या खाना चाहिए | साईं बाबा के व्रत में शाम को क्या खाना चाहिए ) के माध्यम से साईं बाबा व्रत की संपूर्ण जानकारी प्रदान की आप भी 5,7,9,11 या 21 गुरुवार का संकल्प लेकर साईं बाबा व्रत का आरंभ कर सकते है. साईं बाबा व्रत में आप फलाहार या अनाज भोजन के रूप में ले सकते है लेकिन साईं बाबा व्रत में भूखा कभी नही रहना है. इस बात का ध्यान जरुर रखे. साईं बाबा की प्रिय खिचड़ी कैसे बनाते है हमने इस आर्टिकल में बताया है आप भी इस प्रकार खिचड़ी बनाए और साईं बाबा को भोग लगाये. और साईं बाबा व्रत का उद्यापन में भूखे लोगो को भोजन कराके पूण्य जरुर कमाए.

Bhagwan Brihaspati dev ji ki aarti lyrics in hindi PDF Download

Shree ram raksha stotra in hindi mein lyrics PDF Download free

साईं बाबा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा.

Leave a Comment