स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए / स्फटिक की माला कहां मिलेगी – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार स्फटिक की माला को एक जादुई माला के रूप में माना जाता हैं. स्फटिक की माला धारण करने से व्यक्ति के आकर्षण में वृद्धि होती हैं. तथा स्फटिक धारण करने वाले व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती हैं. कुछ लोग स्फटिक की माला या अंगूठी पहनते हैं. तो कुछ लोग ब्रेसलेट बनवाकर पहनते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए. इस बारे में बताने वाले हैं. तथा स्फटिक की माला पहनने के नियम और इससे जुडी और भी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में आपको विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं.
स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए
जिन राशियों के स्वामी शुक्र ग्रह है. उन लोगो को स्फटिक की माला पहनने की सलाह दी जाती हैं. जैसे की वृषभ राशि और तुला राशि वाले लोगो के लिए स्फटिक की माला पहनना शुभ माना जाता हैं.
घर में लक्ष्मी आने के उपाय / घर में पैसा आने की दुआ
इसके अलावा जिन राशि वाले लोगो में चंद्रमा तथा बुध ग्रह प्रधान होते है. उन्हें स्फटिक की माला पहनने की सलाह दी जाती हैं. जैसे की मिथुन राशि, कर्क राशि और कन्या राशि वाले लोगो के लिए स्फटिक की माला पहनना शुभ माना जाता हैं.
स्फटिक की माला कहां मिलेगी
स्फटिक की माला आपको आपके आसपास किसी पुजापा वाले की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी. तथा आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं.
स्फटिक की माला किस दिन पहने
स्फटिक की माला किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है.
चांदी का चंद्रमा पहनने के लाभ / चांदी की अंगूठी महिलाओं के लिए पहनने के लाभ
स्फटिक की माला की कीमत
स्फटिक की माला आप जितने mm की लेते है. उस पर उसकी कीमत निर्धारित होती हैं. फिर भी आपको 400 से 1000 रूपये के करीब स्फटिक की माला मिल जाएगी.
स्फटिक की माला पहनने के नियम
स्फटिक की माला किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है. स्फटिक की माला को पहनने से पहले शुद्ध जल और दूध से शुद्ध कर ले. अब स्फटिक की माला से गायत्री मंत्र का एक माला जाप करे. तथा सूर्योदय होने से तिन घंटे पहले स्फटिक की माला को अपने गले में धारण कर ले.
कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय
स्फटिक की माला को इस नियम के साथ धारण करने से आपको शुभ फलो की प्राप्ति होगी. तथा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.
स्फटिक की माला की पहचान कैसे करें
स्फटिक एक पारदर्शी तथा रंगहीन सफ़ेद आकार का चमकीला पत्थर होता हैं. आपको मार्केट में प्लास्टिक या कांच की माला मिल जाएगी. जो आपको स्फटिक जैसी ही लगेगी. लेकिन स्फटिक की माला असली हैं. यह पहचानने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखे.
- स्फटिक को हाथ में लेने पर आपको भारी लगेगा. जब की कांच की माला हाथ में लेने से हल्की लगेगी.
- स्फटिक को हाथ में लेने से वह आपको ठंडा लगेगा.
- स्फटिक की चमक कभी खत्म नही होती हैं. अगर चमक खत्म हो जाती है. तो समझ ले वह स्फटिक की माला नहीं हैं.
- स्फटिक को रगड़ने से स्पार्क करता हैं.
- स्फटिक कभी भी मटमैला नहीं होता हैं.
- स्फटिक अंधेरे में आपको चमकता हुआ दिखाई देगा.
- स्फटिक के मोती पूरी तरह से गोल नही होते हैं. स्फटिक की माला के हर मोती का आकार छोटा-बड़ा होगा. क्योंकि स्फटिक की कटिंग नही होती हैं.
मानसिक तनाव से मुक्ति का अचूक मंत्र | नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने का मंत्र
स्फटिक की माला पहनने के लाभ
स्फटिक की माला पहनने के लाभ निम्नलिखित है:
- स्फटिक की माला पहनने से भय और घबराहट दूर हो जाता हैं.
- इसके धारण करने से मन में शांति और धैर्य बना रहता हैं.
- इसके धारण करने से बल, धन, वीर्य, संपति आदि की प्राप्ति होती हैं.
- भुत प्रेत तथा बुरी आत्मा से छुटकारा मिलता हैं.
- इससे आपकी सोच ने की शक्ति और दिमाग तेज होता हैं.
सट्टे का मुस्लिम मंत्र क्या है | सट्टे का नंबर निकालने का मंत्र
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए आर्टिकल के माध्यम स्फटिक की माला से वृषभ, कर्क, कन्या, मिथुन और तुला राशि वालो को पहननी चाहिए. इस बारे में बताया. तथा स्फटिक की माला पहनने के नियम और इससे जुडी सभी जानकारी आपको प्रदान की हैं.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह स्फटिक की माला किस राशि को पहनना चाहिए | स्फटिक की माला कहां मिलेगी वाला आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
स्त्री की कुंडली में मंगल का प्रभाव जाने (पुरे बाहरा भावो में)
पूजा कब नहीं करनी चाहिए | सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए
घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए | पूजा घर में कितनी फोटो रखनी चाहिए
Yadi kundali me chandra bhushan yuti hai to opel our spatik mala prem sakte hai kya
ji jrur phan skte h.dhanywad
Kya dhanu rashi Wale sfatuk ki mala pahan sakte hai
bilkul pahan skte h .. lekin dhanu rashi ke liye ye ek uchit upay nhi h..
Mere son ka name lakshya hai to mesh rashi hui to vah sfatik ki mala pahan sakta hai
bilkul pahan skte h…article me btae anusar niymo ka jrur palan kre..dhanywad
Kumbh rashi mala dharan kar sakte hai
bilkul kar skte h
Singh rasi wali pehan skte hai kya
अभय जी जरुर पहन सकते है
Mera name yugalkishor he mala phen sakte he kya