शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार / मांगलिक लड़के की शादी के उपाय – अगर किसी मांगलिक लड़के की शादी किसी मांगलिक लड़की से होती है. तो चिंता करने की बात नहीं हैं. लेकिन किसी मांगलिक की शादी किसी गैर मांगलिक से होती है. तो यह चिंता का विषय हैं. यह वैवाहिक जीवन में समस्या खड़ी करती हैं. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शादी के बाद मांगलिक दोष कैसे दूर किया जाए. उसका उपाय बताने वाले हैं. तथा मांगलिक दोष मंत्र और मांगलिक से जुडी और भी काफी सारी जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये इस बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं.
शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार | मांगलिक लड़के की शादी के उपाय
अगर किसी मांगलिक लड़के या लड़की की शादी किसी गैर मांगलिक से हुई है. तो निम्नलिखित उपचार करे:
- जो मांगलिक है उसे मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जाती हैं. अगर आप प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम तिन बार करते है. तो काफी अच्छी बात हैं.
- अगर शादी के बाद मंगलदोष के कारण वैवाहिक जीवन में काफी सारी समस्या आ रही है. तो आपको सुंदरकांड का पाठ भी कराना चाहिए.
- मांगलिक व्यक्ति अगर नियमितरुप से गायत्री मंत्र का जाप करता है. तो धीरे धीरे आपकी समस्याओं का निवारण होता हैं.
- मांगलिक व्यक्ति को शादी के बाद लाल मूंगा, सोने या तांबे की अंगूठी धारण करनी चाहिए.
- मांगलिक व्यक्ति प्रत्येक दिन गणेश जी को मिठाई और गुड का भोग लगाते है तो मंगलदोष समाप्त होता हैं.
कुंडली में सप्तम भाव खाली हो तो क्या संकेत देता है | कुंडली में भाव कैसे देखे
Table of Contents
मांगलिक दोष निवारण मंत्र
मांगलिक दोष निवारण के लिए कुछ मंत्र है. जो निम्नलिखित है:
मांगलिक दोष निवारण मंत्र
ॐ रूवीर्य समुद्भवाय नम:
ॐ शान्ताय नम:
ॐ तेजसे नम:
ॐ प्रसन्नात्मने नम:
ॐ शूराय नम:
दोस्तों यह मांगलिक दोष निवारण मंत्र है. मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी के समक्ष कम से कम 108 बार इन मंत्रो का जाप करना हैं.
लग्न अनुसार जीवनसाथी कैसे चुने – पूरी 12 राशियों की जानकारी
उच्च मंगल दोष क्या होता है
अपने भाव में अपनी राशि के अलावा मंगल मौजूद हो तो वह मंगल दोष होता हैं. लेकिन अपने भाव में अपनी राशि के साथ मंगल और अन्य पाप ग्रह जैसे की शनि और राहू मौजूद हो तो इसे उच्च मंगल दोष कहते हैं.
आंशिक मांगलिक दोष क्या है
किसी की जन्मकुंडली में प्रथम, चौथे, सातवें और आठवें घर में मंगल स्थित होता है. उसे मांगलिक दोष कहते हैं. अगर मंगल ग्रह इस घर को छोड़कर किसी और घर में प्रवेश करता है. तो उसे आंशिक मांगलिक दोष कहते हैं.
सिद्ध कुंजिका मंत्र 108 बार करने से क्या होता है | सिद्ध कुंजिका स्तोत्र उत्कीलन मंत्र
मांगलिक दोष की काट
अगर लड़की या लड़के की कुंडली में से किसी एक की कुंडली में मंगल दोष हैं. तथा दुसरे की कुंडली में उसी भाव में पाप ग्रह शनि या राहू स्थित है. तो ऐसे में मांगलिक दोष कट जाता हैं.
मांगलिक की शादी कब होती है
मांगलिक दोष 28 वर्ष तक रहता हैं. तो अगर कोई मांगलिक है तो उन्हें 28 वर्ष की आयु की के बाद शादी के बारे में सोचना चाहिए.
मांगलिक होने के फायदे और नुकसान
मांगलिक होने के फायदे
- जो जातक मांगलिक होता है. वह भूमि संबंधित कोई भी कार्य करता है. तो सफल होता हैं. उसे शुभ फल की प्राप्ति होती हैं.
- ऐसे जातक कोई भी कार्य जूनून से करते है. और कोई भी कार्य जूनून से करने में सफलता मिलती हैं.
- मांगलिक दोष वाले व्यक्ति अपने जीवन में खूब विदेश यात्रा करते हैं.
- ऐसे लोग अनेक लोगो के प्रेम और आकर्षण का पात्र बनते हैं.
क्या श्री कृष्ण अहीर थे | अहीर की परिभाषा | अहीर किस जाति में आते हैं
मांगलिक होने के नुकसान
- मांगलिक के वैवाहिक जीवन में काफी सारी समस्या आती हैं.
- शादी के बाद दंपति में मनमुटाव रहता हैं.
- मांगलिक दोष वाला जातक गुस्से वाले स्वभाव का होता हैं. इसकी वजह से उसे कही ना कही नुकसान उठाना पड़ता हैं.
- ऐसे जातक की शादी के बाद दुर्घटना होने की संभावना रहती हैं.
मोर पंख से लड़का होने के उपाय क्या है जाने औषधि तैयार करनी की पूरी विधि
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार / मांगलिक लड़के की शादी के उपाय बताए हैं. और कुछ मंत्र भी बताए जिसके जाप से मंगलदोष धीरे धीरे उतरता है. और दंपति के जीवन में समस्या का समाधान होता हैं. अगर आप भी मांगलिक दोष से पीड़ित है तो हमारे द्वारे बताए गए उपाय और मंत्र जरुर करे. आपको अवश्य ही लाभ होगा.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल शादी के बाद मांगलिक दोष उपचार / मांगलिक लड़के की शादी के उपायअच्छा लगा होगा. धन्यवाद
काला गोरा भैरव शाबर मंत्र | काल भैरव शाबर मंत्र इन हिंदी
नाम से जन्म कुंडली बनाना | जन्म कुंडली के लाभ, रहस्य, ग्रहों के घर
दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र | दुकान में बिक्री बढ़ाने का मंत्र और उपाय