शमी के पेड़ के टोटके | शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र

शमी के पेड़ के टोटके | शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र – शमी के पेड़ के बारे में हमारे प्राचीन पुराण महाभारत और रामायण में जिक्र किया गया हैं. शमी के पेड़ को धार्मिक रूप से भी अधिक महत्व दिया जाता हैं. शमी के पेड़ की लकड़ी का प्रयोग धार्मिक अनुष्ठान हवन आदि में भी किया जाता हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है. की शमी के पेड़ की पूजा करने से शनि ग्रह के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता हैं. जिस व्यक्ति पर शनि ग्रह का बुरा असर होता हैं. उन्हें अपने घर में शमी का पेड़ लगाना चाहिए. इससे शनि ग्रह शांत हो जाता है.

Shami-ke-ped-ke-totke-poojan-mantr-kis-disha (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शमी के पेड़ के टोटके बताने वाले हैं. तथा शमी के पेड़ से संबंधित और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हाय से बचने के उपाय | हाय लगने के बाद निवारण के उपाय

शमी के पेड़ के टोटके

शमी के पेड़ के कुछ टोटके हमने नीचे बताए है.

  • अगर आप पर शनि का बुरा प्रभाव है. और इसके कारण आप परेशानियों का सामना कर रहे है. तो शनिवार के दिन शनि को शमी के पत्ते चढाने से लाभ होता हैं. यह उपाय करने से शनि शांत होता हैं. तथा प्रसन्न होकर आपकी सभी समस्या का निवारण करता हैं.
  • अगर आप पर शनि के दोष है. तो घर में उत्तर-पूर्व दिशा में शमी का पौधा लगाने से फायदा होता हैं. आप किसी भी शुभ दिन को शमी का पौधा घर में लगा सकते हैं. और नियमित रूप से शमी के पौधे की पूजा भी करनी चाहिए. इससे शनि दोष जल्दी समाप्त हो जाता हैं.
  • अगर आपको नौकरी या व्यवसाय से संबंधित कोई परेशानी है. तो बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से लाभ होता हैं. इससे आपकी सभी परेशानी का भी निवारण होता हैं.
  • रोजाना या सोमवार के दिन शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढाने से सभी ग्रहों के दोष दूर हो जाते हैं.

माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे / नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने के फायदे

शमी पूजन मंत्र / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र

भगवान शिव को शमी के पत्ते चढाते समय नीचे दिया गया शमी पूजन मंत्र का जाप करे.

“अमंगलानां च शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च दु:स्वप्रनाशिनीं धन्यां प्रपद्येहं शमीं शुभाम्”

शमी का फूल किस भगवान को चढ़ाया जाता है

ऐसा माना जाता है की शमी का फुल भगवान शिव और गणेश का अतिप्रिय फुल हैं. इसलिए शमी का फुल भगवान शिव और गणेश जी को चढ़ाया जाता हैं. इसके अलावा शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए शनि मंदिर जाकर शनि महाराज को भी शमी का फुल चढ़ाया जा सकता हैं.

कलश का गिरना शुभ या अशुभ / घर में कलश स्थापना कैसे करें

शमी का पौधा किस दिन लगाना चाहिए

शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ माना जाता हैं. इसके अलावा विजयादशमी के दिन शमी का पौधा लगाना अति उत्तम माना जाता हैं. शमी का पौधा घर में लगाना अशुभ माना जाता हैं. इसलिए आप शमी का पौधा जब भी अपने घर में लगाए. तो घर के मुख्य द्वार पर गमले में डालकर लगा सकते हैं.

Shami-ke-ped-ke-totke-poojan-mantr-kis-disha (1)

कर्ज मुक्ति रामबाण उपाय | गणेश जी, सूर्यदेवता पूजा कर्ज मुक्ति का रामबाण उपाय

शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए

शमी का पौधा आप घर में उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ लगा सकते हैं. तथा शमी का पौधा घर के मुख्य द्वार पर ऐसे लगाए की जब आप घर के बाहर जाए. तो आपके दाएं हाथ पर पड़े. अगर आप छत पर शमी का पौधा लगाना चाहते है. तो छत पर दक्षिण दिशा में शमी का पौधा लगा सकते हैं.

पराई स्त्री से संबंध बनाने से क्या पाप लगता है / पराई स्त्री क्यों अच्छी लगती है

शमी का पौधा कहां मिलेगा

शमी का पौधा आपको आपके आसपास की किसी भी फुल-पौधे बेचने वाली नर्सरी में से आसानी से मिल जाएगा.

Shami-ke-ped-ke-totke-poojan-mantr-kis-disha (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शमी के पेड़ के टोटके बताए हैं. इसके अलावा हमने आपको शमी के पेड़ से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शमी के पेड़ के टोटके / शमी पत्र चढ़ाने का मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

बिल्ली के टोटके जाने बिल्ली की जेर के नुकसान बिल्ली की जेर कहां मिलती है

गर्भधारण करने के अचूक टोटके | पुत्र प्राप्ति के टोटके इन हिंदी

गुप्त अंग का फड़कना का संकेत | गुप्त अंग फड़कने का मतलब जाने

Leave a Comment