शनि को तुरंत खुश करने के उपाय | शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए

शनि को तुरंत खुश करने के उपाय / शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए – जिस व्यक्ति के जीवन पर शनि का बुरा प्रभाव होता हैं. उनके जीवन में बहुत सारी बाधाएं आती है. शनि देव मनुष्य को अपने कर्मो के अनुसार फल देते हैं. अगर किसी व्यक्ति के कर्म अच्छे है. तो शनि देव की कृपा से रंक भी राजा बन जाता हैं. और जिसके कर्म खराब है. तो शनि देव की दृष्टि से राजा भी रंक बन जाता हैं.

Shani-ko-turant-khoosh-krne-ke-upay-kitne-vrat-krne (3)

लेकिन अगर शनि को खुश रखा जाए. तो मनुष्य का जीवन हराभरा बना देते हैं. उनको सभी समस्याओं से शनि मुक्त कर देते हैं. और खुशियां प्रदान करते हैं. अगर आप भी शनि के बुरे प्रभाव से परेशान है. तो शनि को खुश करके समस्या का निवारण ला सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शनि को तुरंत खुश करने के उपाय तथा शनि देव की पूजा की सामग्री बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य बातों पर भी चर्चा करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शनि को तुरंत खुश करने के उपाय

शनि को तुरंत खुश करने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं. जो शनि के बुरे प्रभाव से आपको बचा सकते हैं.

  • अगर आप शनि को तुरंत खुश करना चाहते हैं. तो सूर्यास्त होने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाए. लेकिन पीपल पेड़ किसी मंदिर परिसर में या फिर सुनसान जगह पर होना चाहिए. इससे शनि खुश होकर आप पर धन की वर्षा करेगे. आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी तथा धन की प्राप्ति होगी.
  • शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनि देव को तेल तथा पुष्प अर्पित करके पूजन करे. लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखे शनि पूजन करते समय सीधे शनि देव की मूर्ति के दर्शन नहीं करने चाहिए. इससे शनि प्रसन्न होने की जगह क्रोधित हो जाएगे.
  • पीपल को जल चढाने के बाद पूजा करे तथा पीपल की सात परिक्रमा लगाए. और किसी निर्धन व्यक्ति को कुछ भी अपनी इच्छा अनुसार दान करे. यह उपाय करने से शनि तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं.
  • शनिवार के दिन एक कटोरी तेल लेकर उसमें अपना मुंह देखने के बाद किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तेल का दान करने से शनि तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं.
  • हनुमानजी को सिंदूर और तेल चढ़ाकर उनका पूजन करने वाले व्यक्ति को शनि देव परेशान नहीं करते हैं.
  • अगर आप पर शनि का बुरा प्रभाव है. और आप मांस-मदिरा का सेवन कर रहे हैं. तो शनि को खुश करने के लिए मांस-मदिरा का सेवन करना छोड़ दीजिए. इससे शनि आप पर प्रसन्न हो जाएगे.
  • शनिवार के दिन मीठी रोटी पर तेल लगाकर कुत्ते को खिलाने से और बंदर को भुने चने खिलाने से शनि प्रसन्न हो जाते हैं.
  • शनि को प्रसन्न करने के लिए दोनों समय अपने भोजन में काले नमक का प्रयोग करे.

Shani-ko-turant-khoosh-krne-ke-upay-kitne-vrat-krne (1)

नर्मदेश्वर शिवलिंग की पहचान नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा कैसे करें

शनि देव की पूजा की सामग्री

शनि देव की पूजा सामग्री निम्नलिखित है:

  • शनि देव की प्रतिमा
  • काला उड़द
  • काला तिल
  • चावल
  • धुप
  • अगरबत्ती
  • सरसों का तेल
  • दीपक
  • रुई
  • काला धागा
  • नारियल
  • गंगाजल
  • पान
  • सुपारी
  • फुल
  • फल
  • इलायची
  • लौंग
  • लोहे की नाल

घर में शिवजी की पूजा कैसे करें | घर में कौन सा शिवलिंग रखना चाहिए

शनिदेव की पूजा किस टाइम करनी चाहिए

शनिदेव की पूजा सुबह के समय करनी अच्छा माना जाता हैं. और शनिवार का दिन शनि देव का दिन होता हैं. अगर आप शनिवार के दिन सुबह के समय शनिदेव की पूजा करते है. तो आपको विशेष लाभ मिलेगा.

धन प्राप्ति के लिए बगलामुखी मंत्र और जाप विधि | बगलामुखी माता के टोटके

शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए

हिंदू धर्म के अनुसार हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता का माना गया है. शनिवार का दिन शनिदेव का माना जाता हैं. अगर आप शनिदेव का व्रत प्रारंभ करना चाहते हैं. तो शनिवार के दिन से कर सकते हैं. व्रत प्रारंभ करने के पश्चात शनिवार के 7, 11, 21, 51 व्रत करने चाहिए.

Shani-ko-turant-khoosh-krne-ke-upay-kitne-vrat-krne (2)

बगलामुखी मंत्र के नुकसान | बगलामुखी शत्रु विनाशक मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शनि को तुरंत खुश करने के उपाय तथा शनि देव की पूजा की सामग्री बताई है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शनि को तुरंत खुश करने के उपाय / शनिवार के कितने व्रत करना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

भगवान विष्णु का अंतिम अवतार कौन सा है कल्कि अवतार की पहचान

एकादशी व्रत में दूध पीना चाहिए या नहीं / एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है / सफेद फूल की अपराजिता के फायदे

Leave a Comment