शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है – कांच का टूटना शुभ होता है

शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है – कांच का टूटना शुभ होता है – हर किसी के घर में कांच और कांच से बनी चीज़े होती हैं. कांच एक ऐसी वस्तु है जो गिरने पर टूट जाती हैं. कई बार हमारे हाथ में से कांच छुटकर टूट जाता हैं. और हम इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन कांच टूटने के पीछे भी कोई ना कोई वजह होती हैं. यह हमें कोई ना कोई शुभ या अशुभ संकेत देने वाला होता हैं.

Shaniwar-ko-kanch-tutne-se-kya-hota-h (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है

वास्तु शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन कांच का टूटना अशुभ माना जाता हैं. अगर हमारे घर में रखा हुआ कांच किसी भी वजह से या हमारे हाथ से छुटकर टूट जाता हैं. तो यह घटना हमारे लिए अशुभ मानी जाती हैं.

यह हमारे लिए बहुत बड़ा अपशुगन माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की शनिवार के दिन कांच टूटने से हमारे जीवन में बहुत बड़ी समस्या आने का संकेत हैं. इससे हमारे जीवन में बहुत सारे संकट आ सकते हैं.

इससे विपरित कुछ लोगो का मानना है की शनिवार के दिन कांच का टूटना शुभ होता हैं. कुछ लोग मानते है की कांच टूटना हमारे लिए अतिउत्तम होता हैं. जो लोग मानते है की कांच टूटना शुभ होता हैं.

वह यह भी मानते है की कांच के टूटने से हमारे जीवन में आने वाली समस्या टल गई हैं. हमारे जीवन में कुछ बहुत बड़ी बाधा आने वाली थी. जो कांच के टूटने से टल गई हैं.

इस प्रकार से कांच के टूटने के बारे में सभी लोगो की अलग-अलग मान्यता होती हैं. कुछ लोग शनिवार के दिन कांच का टूटना शुभ मानते हैं. तो कुछ लोग शनिवार के दिन कांच का टूटना अशुभ मानते हैं.

पुराने जूते चप्पल किस दिन फेंकना चाहिए | पुराने जूते-चप्पल का क्या करें

काली चींटियों का झुंड देखना शुभ या अशुभ – सम्पूर्ण जानकारी

कांच का टूटना शुभ होता है

कांच के टूटने को लेकर सभी लोगो की अलग-अलग मान्यता हैं. कुछ लोग कांच का टूटना शुभ मानते हैं. तो कुछ लोग कांच का टूटना अशुभ मानते हैं. जो मानते है की कांच का टूटना शुभ होता हैं. उनका मानना है की कांच के टूटने से हमारे जीवन में आने वाली बाधा टल गई हैं.

और जो लोग मानते है की कांच का टूटना अशुभ हैं. उनका मानना है की कांच के टूटने से हमारे जीवन में कोई ना कोई बड़ी समस्या आने वाली हैं. इसलिए कुछ लोग कांच टूटने की घटना होने के बाद अपने जीवन को लेकर सतर्क हो जाते हैं. और कोई भी कार्य करने से पहले सोच-विचार के कार्य करते हैं.

कुत्ता और ज्योतिष – जाने ज्योतिषी क्या कहती है कुत्तो के बारे मे

घड़ी का शीशा टूटना शुभ या अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी का शीशा टूटना अशुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घड़ी का शीशा टूटने पर आने वाला कुछ समय आपके लिए समस्या वाला होगा. आपके जीवन में आने वाले कुछ दिनों में समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए यह घटना होने के बाद आपको सतर्क हो जाना चाहिए.

Shaniwar-ko-kanch-tutne-se-kya-hota-h (2)

मकर राशि के लोग प्यार में कैसे होते हैं / मकर राशि की लड़कियां कैसी होती है

मोबाइल का कांच टूटना शुभ है या अशुभ

अगर आपके मोबाइल का कांच टूट जाता हैं. यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती हैं. ऐसा होने पर आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. सबसे पहला खर्चा तो यह की आपको अपने मोबाइल का नया कांच डलवाना पड़ेगा. या फिर नया मोबाइल लेना होगा. इतना करने के बाद भी आपके खर्चे शायद चालू रह सकते हैं.

शुक्र ग्रह का इत्र, रंग, प्रतीक पत्थर / शुक्र ग्रह का प्रभाव

सुबह सुबह कांच का टूटना शुभ है या अशुभ

अगर सुबह सुबह कांच टूट जाता हैं. तो यह अशुभ माना जाता हैं. जिस दिन कांच टूटता है. उस दिन आपके साथ कोई अशुभ घटना हो सकती हैं. इसलिए उस दिन सतर्क रहे. हो सके तो उस दिन किसी भी प्रकार का शुभ कार्य न करे.

Shaniwar-ko-kanch-tutne-se-kya-hota-h (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है – कांच का टूटना शुभ होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

राशि अनुसार हनुमान मंत्र जाने – सारे दुखो को मिटाने का रास्ता

राहु मंत्र जाप के लाभ, जाप विधि / राहु मंत्र क्या है 

प्रेम विवाह के लिए शिव पूजा – प्रेम विवाह के लिए मंत्र 

2 thoughts on “शनिवार को कांच टूटने से क्या होता है – कांच का टूटना शुभ होता है”

Leave a Comment